1. प्रथम 100 प्राकृत संख्याओ का औसत ज्ञात करे
- 1. प्रथम 100 प्राकृत संख्याओ का औसत ज्ञात करे
- 2. 4 के प्रथम पाँच गुणज का औसत ज्ञात करे
- 3. लगातार 20 पूर्ण संख्याओ का औसत क्या है ?
- 4. लगातार 15 सम संख्याओ का औसत क्या है
- 5. यदि 50 किमी. की तीन दूरियाँ कोई व्यक्ति क्रमशः 5, 10 तथा 15 किमी./घंटा की चाल से तय करता है। पूरी यात्रा के दौरान औसत चाल क्या रही ?
- 6. 8 तक के सम संख्याओ का औसत क्या होगा ?
- 7. 1 से 25 तक की सभी प्राकृत संख्याओ का औसत क्या होगा ?
- 8. पहली चार विसम संख्याओ का औसत क्या है ?
- 9. 100 तक की विसम संख्याओ का औसत क्या है ?
- 10. यदि 6 क्रमबार विसम संख्याओ का औसत 48 है, तो न्यूनतम और अधिकतम संख्याओ के बीच का अंतर क्या है ?
- 11. लगातार 50 विसम संख्याओ का औसत क्या है ?
- 12. रमेश ने क्रिकेट मैचो की लगातार पारियों मे 47, 34, 42, 0, 17 और 64 रन बनाए, तो उसकी प्रति पारी औसत संख्या क्या है ?
- 13. किसी परीक्षा मे 60 छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों का औसत 45 है, यदि प्रथम 10 छात्रों का औसत 55 और अंतिम ग्यारह छात्रों का औसत 40 है, तो ग्यारह छात्र को प्राप्त अंक होगा ?
- 14. किसी टेस्ट परीक्षा मे 60 छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों का औसत 55 है, जबकि दूसरे समूह जिसमे 40 छात्र है का औसत अंक 45 है तो सभी छात्रों का औसत अंक होगा ?
- 15. 20 संख्याओ का औसत 12 है, पहली 12 संख्याओ का औसत 11 है तथा अगली 7 सात संख्याओ का औसत 10 है। अंतिम संख्या क्या है ?
- 16. दस संख्याओ 22, 20, 18, 16, 14, 12, 10, 8, 6, और 4 का औसत 13 है यदि प्रत्येक संख्या मे 4 जोड़ दिया जाए तो नया औसत क्या होगा ?
- 17. चार संख्याओ का औसत 45 है, यदि इनमे से एक संख्या मे 6 जोड़ दिया जाए, तो औसत अपरिवर्तित रहेगा यदि शेष बची प्रत्येक संख्या मे से निम्नलिखित कम कर दिया जाए ?
- 18. 6 संख्याओ का औसत 12 है, यदि प्रत्येक संख्या मे से 2 घटा दिया जाए, तो नया औसत क्या होगा ?
- 19. 31 व्यक्तियों के एक समूह की औसत उम्र 19 वर्ष है, एक व्यक्ति के काही चले जाने से समूह का औसत उम्र 18 वर्ष हो जाती है। जाने वाले व्यक्ति का उम्र क्या है ?
- 20. चार लगातार सम संख्याओ का औसत 23 है, इन संख्याओ मे सबसे छोटी संख्या कौन है
- 21. 5 संख्याओ का औसत 9 है, 5 संख्याओ मे 3 संख्याओ का औसत 7 है। अन्य दो संख्याओ का औसत क्या होगा ?
- 22. तीन संख्याओ मे पहली संख्या, दूसरी संख्या की दुगुनी परंतु तीसरी संख्या की आधी है। इन तीनों संख्याओ का औसत 56 है, तो वे संख्याए है
- 23. किसी कक्ष मे कुल 22 छात्र थे। यदि 21 छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों का औसत 44 हो और शेष छात्र को 66 अंक प्राप्त होता है, तो पूरे कक्षा का औसत अंक क्या होगा ?
- 24. प्रथम 50 प्राकृत संख्याओ का औसत होगा ?
- 25. चार संख्याओ का औसत 60 है, इनमे से प्रथम संख्या अंतिम तीन संख्याओ के योग का है। पहली संख्या है ?
- 26. प्रथम 9 अभाज्य संख्याओ का औसत है
- 27. 11, 23 तथा x का औसत 40 है। x का मान क्या है ?
- 28. विज्ञान के परीक्षा मे एक वर्ग के 20 छात्रों मे से 2 छात्र ने 100 अंक, 3 छात्र ने 0 अंक प्राप्त किया तथा शेष छात्रों के अंकों का औसत 40 है। वर्ग का औसत क्या है ?
- 29. दो संख्याओ का M है, इनमे से एक संख्या N हो, तो दूसरी संख्या क्या होगी ?
- 30. सात के प्रथम पाँच गुणज का औसत होगा ?
- 31. 50 व्यक्तियों के एक समूह की औसत उम्र 60 वर्ष है, पाँच व्यक्तियों के और सम्मिलित हो जाने पर औसत उम्र 62 वर्ष हो जाती है। नए व्यक्तियों की औसत उम्र क्या है ?
- 32. तीन संख्याओ मे पहली संख्या दूसरी की दुगुनी और दूसरी संख्या तीसरी की 3 गुणी है। यदि उनका औसत 100 हो, तो उन्मे सबसे बड़ी संख्या होगी
- 33. लगातार 40 सम संख्याओ का औसत क्या होगा ?
- 34. एक कक्षा की 40 छात्राओ मे से 30 की औसत ऊँचाई 160 सेमी, तथा शेष छात्राओ की औसत ऊँचाई 156 सेमी. है, तो पूरी कक्षा की औसत ऊँचाई क्या है ?
- 35. चार क्रमागत सम संख्याओ का औसत 27 है, तो सबसे छोटी संख्या क्या है ?
- 36. पाँच क्रमागत सम संख्याओ का औसत 42 है, तो सबसे बड़ा तथा सबसे छोटी संख्याओ के बीच का अंतर ज्ञात करे
- 37. 7 क्रमागत संख्याओ का औसत 33 है, यदि इनमे सबसे बड़ी संख्या क्या है ?
- 38. तीन संख्याओ का औसत 15 है। यदि उनमे से दो संख्याए 7 तथा 28 है । तो तीसरी संख्या क्या होगी ?
- 39. 11 संख्याओ का औसत 32 है। यदि प्रथम 6 संख्याओ का औसत 34 और अंतिम 6 संख्याओ का औसत 33 हो, तो छठी संख्या क्या होगी ?
- 40. एक बल्लेबाज ने 17 पारियाँ खेली और वह प्रत्येक पारी मे आउट हुआ। 17 वीं पारी मे उसके द्वारा बनाए गए 83 रनों ने उसकी औसत रन संख्या को 4 अधिक कर दिया, तो उसकी औसत रन संख्या क्या है ?
- 41. 3 के प्रथम 10 अपवर्तयो का औसत क्या होगा ?
- 42. 50 व्यक्तियों के एक समूह की औसत आयु 60 वर्ष है। 5 व्यक्तियों के समूह छोड़ जाने से औसत उम्र 62 वर्ष हो जाती है, जाने वाले 5 व्यक्तियों के औसत आयु क्या है ?
- 43. 15 छात्रों की औसत आयु 18 वर्ष है। एक अन्य छात्र की आयु भी जोड़ दिया जाए, तो औसत मे 1 की कमी हो जाती है । नए छात्र की आयु क्या है ?
(a) 50
(b) 55.5
(c) 50.5
(d) 49.5
View Answer-
2. 4 के प्रथम पाँच गुणज का औसत ज्ञात करे
(a) 12.5
(b) 12
(c) 15
(d) 13
View Answer-
3. लगातार 20 पूर्ण संख्याओ का औसत क्या है ?
(a) 9.5
(b) 10.5
(c) 16.5
(d) 18
View Answer-
4. लगातार 15 सम संख्याओ का औसत क्या है
(a) 12
(b) 14
(c) 15
(d) 16
View Answer-
5. यदि 50 किमी. की तीन दूरियाँ कोई व्यक्ति क्रमशः 5, 10 तथा 15 किमी./घंटा की चाल से तय करता है। पूरी यात्रा के दौरान औसत चाल क्या रही ?
(a) 8.17 किमी./घंटा
(b) 8.18 किमी./घंटा
(c) 8.19 किमी./घंटा
(d) 8.2 किमी./घंटा
View Answer-
6. 8 तक के सम संख्याओ का औसत क्या होगा ?
(a) 4
(b) 5
(c) 5.5
(d) 6
View Answer-
7. 1 से 25 तक की सभी प्राकृत संख्याओ का औसत क्या होगा ?
(a) 13
(b) 14
(c) 19
(d) 20
View Answer-
8. पहली चार विसम संख्याओ का औसत क्या है ?
(a) 2.5
(b) 4
(c) 5
(d) 16
View Answer-
9. 100 तक की विसम संख्याओ का औसत क्या है ?
(a) 49
(b) 50
(c) 51
(d) 50.5
View Answer-
10. यदि 6 क्रमबार विसम संख्याओ का औसत 48 है, तो न्यूनतम और अधिकतम संख्याओ के बीच का अंतर क्या है ?
(a) 9
(b) 12
(c) 10
(d) आँकड़े अधूरे है
View Answer-
11. लगातार 50 विसम संख्याओ का औसत क्या है ?
(a) 50.5
(b) 50
(c) 49
(d) 49.5
View Answer-
12. रमेश ने क्रिकेट मैचो की लगातार पारियों मे 47, 34, 42, 0, 17 और 64 रन बनाए, तो उसकी प्रति पारी औसत संख्या क्या है ?
(a) 42.6
(b) 28
(c) 34
(d) 40.8
View Answer-
13. किसी परीक्षा मे 60 छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों का औसत 45 है, यदि प्रथम 10 छात्रों का औसत 55 और अंतिम ग्यारह छात्रों का औसत 40 है, तो ग्यारह छात्र को प्राप्त अंक होगा ?
(a) 0
(b) 50
(c) 47.5
(d) 45
View Answer-
14. किसी टेस्ट परीक्षा मे 60 छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों का औसत 55 है, जबकि दूसरे समूह जिसमे 40 छात्र है का औसत अंक 45 है तो सभी छात्रों का औसत अंक होगा ?
(a) 45
(b) 50
(c) 55
(d) 51
View Answer-
15. 20 संख्याओ का औसत 12 है, पहली 12 संख्याओ का औसत 11 है तथा अगली 7 सात संख्याओ का औसत 10 है। अंतिम संख्या क्या है ?
(a) 38
(b) 40
(c) 48
(d) 50
View Answer-
16. दस संख्याओ 22, 20, 18, 16, 14, 12, 10, 8, 6, और 4 का औसत 13 है यदि प्रत्येक संख्या मे 4 जोड़ दिया जाए तो नया औसत क्या होगा ?
(a) 52
(b) 17
(c) 14
(d) 34
View Answer-
17. चार संख्याओ का औसत 45 है, यदि इनमे से एक संख्या मे 6 जोड़ दिया जाए, तो औसत अपरिवर्तित रहेगा यदि शेष बची प्रत्येक संख्या मे से निम्नलिखित कम कर दिया जाए ?
(a) 2
(b) ¾
(c) 4
(d) 4⁄3
View Answer-
18. 6 संख्याओ का औसत 12 है, यदि प्रत्येक संख्या मे से 2 घटा दिया जाए, तो नया औसत क्या होगा ?
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) इनमे से कोई नहीं
View Answer-
19. 31 व्यक्तियों के एक समूह की औसत उम्र 19 वर्ष है, एक व्यक्ति के काही चले जाने से समूह का औसत उम्र 18 वर्ष हो जाती है। जाने वाले व्यक्ति का उम्र क्या है ?
(a) 40 वर्ष
(b) 42 वर्ष
(c) 45 वर्ष
(d) 49 वर्ष
View Answer-
20. चार लगातार सम संख्याओ का औसत 23 है, इन संख्याओ मे सबसे छोटी संख्या कौन है
(a) 20
(b) 22
(c) 26
(d) 28
View Answer-
21. 5 संख्याओ का औसत 9 है, 5 संख्याओ मे 3 संख्याओ का औसत 7 है। अन्य दो संख्याओ का औसत क्या होगा ?
(a) 10
(b) 12
(c) 8
(d) 11
View Answer-
22. तीन संख्याओ मे पहली संख्या, दूसरी संख्या की दुगुनी परंतु तीसरी संख्या की आधी है। इन तीनों संख्याओ का औसत 56 है, तो वे संख्याए है
(a) 48, 86, 24,
(b) 96, 24, 48
(c) 48, 24, 96
(d) 96, 48, 24
View Answer-
23. किसी कक्ष मे कुल 22 छात्र थे। यदि 21 छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों का औसत 44 हो और शेष छात्र को 66 अंक प्राप्त होता है, तो पूरे कक्षा का औसत अंक क्या होगा ?
(a) 45
(b) 46
(c) 48
(d) 52
View Answer-
24. प्रथम 50 प्राकृत संख्याओ का औसत होगा ?
(a) 12.25
(b) 25
(c) 25.5
(d) 24.5
View Answer-
25. चार संख्याओ का औसत 60 है, इनमे से प्रथम संख्या अंतिम तीन संख्याओ के योग का है। पहली संख्या है ?
(a) 15
(b) 45
(c) 42
(d) 48
View Answer-
26. प्रथम 9 अभाज्य संख्याओ का औसत है
(a) 9
(b) 11
(c) 11 2⁄9
(d) 11 1⁄9
View Answer-
27. 11, 23 तथा x का औसत 40 है। x का मान क्या है ?
(a) 46
(b) 40
(c) 86
(d) 120
View Answer-
28. विज्ञान के परीक्षा मे एक वर्ग के 20 छात्रों मे से 2 छात्र ने 100 अंक, 3 छात्र ने 0 अंक प्राप्त किया तथा शेष छात्रों के अंकों का औसत 40 है। वर्ग का औसत क्या है ?
(a) 30
(b) 40
(c) 50
(d) 60
View Answer-
29. दो संख्याओ का M है, इनमे से एक संख्या N हो, तो दूसरी संख्या क्या होगी ?
(a) 2N
(b) 2M
(c) M – N
(d) 2M-N
View Answer-
30. सात के प्रथम पाँच गुणज का औसत होगा ?
(a) 7
(b) 14
(c) 21
(d) 28
View Answer-
31. 50 व्यक्तियों के एक समूह की औसत उम्र 60 वर्ष है, पाँच व्यक्तियों के और सम्मिलित हो जाने पर औसत उम्र 62 वर्ष हो जाती है। नए व्यक्तियों की औसत उम्र क्या है ?
(a) 75 वर्ष
(b) 80 वर्ष
(c) 82 वर्ष
(d) 85 वर्ष
View Answer-
32. तीन संख्याओ मे पहली संख्या दूसरी की दुगुनी और दूसरी संख्या तीसरी की 3 गुणी है। यदि उनका औसत 100 हो, तो उन्मे सबसे बड़ी संख्या होगी
(a) 120
(b) 150
(c) 180
(d) 300
View Answer-
33. लगातार 40 सम संख्याओ का औसत क्या होगा ?
(a) 40.5
(b) 40
(c) 41
(d) 20
View Answer-
34. एक कक्षा की 40 छात्राओ मे से 30 की औसत ऊँचाई 160 सेमी, तथा शेष छात्राओ की औसत ऊँचाई 156 सेमी. है, तो पूरी कक्षा की औसत ऊँचाई क्या है ?
(a) 158 सेमी.
(b) 158.5 सेमी.
(c) 159 सेमी.
(d) 159.5 सेमी.
View Answer-
35. चार क्रमागत सम संख्याओ का औसत 27 है, तो सबसे छोटी संख्या क्या है ?
(a) 24
(b) 26
(c) 28
(d) 30
View Answer-
36. पाँच क्रमागत सम संख्याओ का औसत 42 है, तो सबसे बड़ा तथा सबसे छोटी संख्याओ के बीच का अंतर ज्ञात करे
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 12
View Answer-
37. 7 क्रमागत संख्याओ का औसत 33 है, यदि इनमे सबसे बड़ी संख्या क्या है ?
(a) 28
(b) 30
(c) 33
(d) 36
View Answer-
38. तीन संख्याओ का औसत 15 है। यदि उनमे से दो संख्याए 7 तथा 28 है । तो तीसरी संख्या क्या होगी ?
(a) 5
(b) 10
(c) 21
(d) 14
View Answer-
39. 11 संख्याओ का औसत 32 है। यदि प्रथम 6 संख्याओ का औसत 34 और अंतिम 6 संख्याओ का औसत 33 हो, तो छठी संख्या क्या होगी ?
(a) 32
(b) 34
(c) 36
(d) 50
View Answer-
40. एक बल्लेबाज ने 17 पारियाँ खेली और वह प्रत्येक पारी मे आउट हुआ। 17 वीं पारी मे उसके द्वारा बनाए गए 83 रनों ने उसकी औसत रन संख्या को 4 अधिक कर दिया, तो उसकी औसत रन संख्या क्या है ?
(a) 15
(b) 19
(c) 21
(d) 23
View Answer-
41. 3 के प्रथम 10 अपवर्तयो का औसत क्या होगा ?
(a) 5.5
(b) 11
(c) 10
(d) 16.5
View Answer-
42. 50 व्यक्तियों के एक समूह की औसत आयु 60 वर्ष है। 5 व्यक्तियों के समूह छोड़ जाने से औसत उम्र 62 वर्ष हो जाती है, जाने वाले 5 व्यक्तियों के औसत आयु क्या है ?
(a) 42
(b) 43
(c) 44
(d) 50
View Answer-
43. 15 छात्रों की औसत आयु 18 वर्ष है। एक अन्य छात्र की आयु भी जोड़ दिया जाए, तो औसत मे 1 की कमी हो जाती है । नए छात्र की आयु क्या है ?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 9 वर्ष
View Answer-
Leave a Reply