welcome to educational portal exampreview.com

RATIO AND PROPORTION MCQ QUESTION PRACTICE SET 1

,
  1. यदि A : B = 4 : 5, B : C = 3 : 4 तथा C : D = 6 : 7 हो, तो A : B : C : D का मान होगा ?

(a) 30 : 70 : 60 : 65

(b) 30 : 60 : 45 : 70

(c) 36 : 60 : 45 : 70

(d) 36 : 45 : 60 : 70

View Answer-

d

  1. तीन संख्याओ मे जो कि 3 : 2 : 5 के अनुपात मे है, सबसे बड़ी संख्या क्या है। यदि इनके वर्गों का योग 1862 है ?

(a) 14

(b) 21 

(c) 35  

(d) 49  

View Answer-

c

  1. 62.5 तथा 0.9 का माध्यानुपात है।

(a) 6.4

(b) 6.5

(c) 8.5

(d) 7.5 

View Answer-

d

  1. एक थैले मे 20 रु., 10 रु. तथा 5 रु. के नोट 3 : 4 : 5 के अनुपात मे है, यदि थैले मे कुल राशि 1000 रु. हो, तो 5 रु. के नोटों की संख्या कितनी है ?

(a) 25 

(b) 30 

(c) 36

(d) 40

View Answer-

d

  1. किसी धन को दो मित्रों मे 5 : 11 के अनुपात मे बाँटा जाता है । यदि उन्मे से एक को दूसरे से 1350 रुपये अधिक मिले हो, तो कुल धन क्या था ?

(a) 2200  

(b) 3000

(c) 3200

(d) 3600

View Answer-

d

  1. यदि A : B = 3 : 5, B : C = : 3, तो A : B : C का मान निकले

(a) 10 : 6 : 15 

(b) 6 : 10 : 15

(c) 15 : 10 : 6 

(d) 2 : 3 : 5 

View Answer-

b

  1. यदि  a⁄3 = b⁄4 = c⁄7  तो (a+b+c)⁄3 का मान क्या है।

(a) √2

(b) 2   

(c) 7 

(d) 1⁄√7

View Answer-

b

  1. एक कक्षा मे लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या से 12% अधिक है, तो लड़कों का लड़कियों से अनुपात क्या होगा ?

(a) 11 : 14 

(b) 14 : 11

(c) 25 : 28  

(d) 28 : 25

View Answer-

d

  1. एक राशि A, B तथा C मे क्रमशः 3 : 5 : 12 के अनुपात मे विभाजित की जाती है, यदि A और B दोनों के कुल शेयर C से 800 रु. कम है, तो इसमे A के कितने शेयर है ?

(a) 1200  

(b) 1000

(c) 600

(d) 2400

View Answer-

c

  1. यदि A : B = 5 : 9, B : C = 4 : 3, C : D = 2 : 3, D : E = 2 : 5 हो तो A : E =?

(a) 81 : 16  

(b) 16 : 81

(c) 16 : 50  

(d) 2 : 3

View Answer-

b

  1. एक थैली मे 1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के 2 : 3 : 4 के अनुपात मे है तथा इनका कुल मूल्य 180 रु. है । 50 पैसे के सिक्कों की संख्या कितनी है ?

(a) 120   

(b) 180 

(c) 150

(d) 240  

View Answer-

a

  1. जब किसी संख्या का 40% किसी दूसरी संख्या से जोड़ा जाता है, तो दूसरी संख्या बढ़कर अपनी 60% हो जाती है । पहली और दूसरी संख्या का अनुपात क्या है ?

(a) 3 : 2   

(b) 2 : 3

(c) 3 : 4   

(d) आँकड़े अधूरे है

View Answer-

a

  1. नीचे दिए गए प्रश्न मे x का मान क्या होगा ?

        4 : 13 : : 64 : x

(a) 228    

(b) 168 

(c) 208

(d) 198  

View Answer-

c

  1. यदि a : b = 5 : 7 और c : d = 2a : 3b है, तो ac : bd क्या है ?

(a) 20 : 38    

(b) 50 : 147 

(c) 10 : 21

(d) 50 : 151

View Answer-

b

  1. किसी थैले मे 90 रु. की राशि 50 पैसे, 25 पैसे एवं 10 पैसे के सिक्के है, यदि इन सिक्कों का अनुपात क्रमशः 2 : 3 : 5 है, तो थैले मे 25 पैसे के सिक्कों की संख्या क्या है ?

(a) 80     

(b) 100  

(c) 120

(d) 135

View Answer-

c

  1. किसी मिश्रण मे शराव तथा पानी का अनुपात 3 : 2 है। अगर उसमे 8 लीटर शराव 10 लीटर पानी मिलाया जाए तो नए अनुपात मे शराव और पानी का मिश्रण 4 : 3 है, तो कुल मात्र कितनी थी ?

(a) 80 लीटर   

(b) 70 लीटर  

(c) 60 लीटर

(d) 40 लीटर

View Answer-

a

  1. यदि A : B = 2 : 3, B : C = 5 : 6, C : D = 3 : 4 हो, तो A : B : C : D का मान होगा ?

(a) 10 : 15 : 12 : 24

(b) 10 : 15 : 18 : 24

(c) 15 : 10 : 18 : 24 

(d) 18 : 15 : 12 : 20

View Answer-

b

  1. तीन संख्याओ मे 3 : 2 : 5 का अनुपात है, और उनके वर्गों का योग 1862 है। इन संख्याओ मे सबसे छोटी संख्या क्या है ?

(a) 14      

(b) 21   

(c) 24 

(d) 35  

View Answer-

a

  1. एक थैली मे 25 पैसे, 10 पैसे तथा 5 पैसे के सिक्के क्रमशः 1 : 2 : 3 के अनुपात मे है । यदि कुल सिक्कों का मूल्य 30 रु. हो, तो 5 पैसे के सिक्के की संख्या क्या है ?

(a) 150      

(b) 160  

(c) 80

(d) 90

View Answer-

a

  1. किसी मिश्रण मे शराव और पानी 3 : 2 के अनुपात मे है, यदि इसमे पानी से शराव 3 लीटर अधिक है, तो इस मिश्रण मे शराव की मात्र क्या है ?

 (a) 1 लीटर     

(b) 12 लीटर

(c) 8 लीटर

(d) 9 लीटर

View Answer-

d

  1. यदि x : y = 7 : 3 हो, तो (xy+y²) ⁄ (x²-y²) का मान क्या होगा ?

(a)     3⁄4 

(b)     4⁄3     

(c)       3⁄7  

(d)     7⁄3

View Answer-

a

  1. यदि A : B = 2 : 3, B : C = 4 : 5, तो A : C का मान है ?

(a) 8 : 5      

(b) 15 : 8 

(c) 8 : 15

(d) 8 : 7

View Answer-

c

  1. दो दूध के डब्बे जिसमे दूध और पानी का मिश्रण क्रमशः 1 : 3 तथा 3 : 5 है। यदि दोनों को 3 : 2 के अनुपात मे मिलाया जाए तो नया मिश्रण मे दूध और पानी की मात्र होगी ?

(a) 7 : 3        

(b) 3 : 7  

(c) आँकड़े अधूरे है 

(d) इनमे से कोई नहीं

View Answer-

b

  1. तीन संख्याओ का योग 98 है, यदि पहली और दूसरी संख्याओ मे 2 : 3 का अनुपात है तथा दूसरी तथा तीसरी संख्या मे 5 : 8 का अनुपात है, तो दूसरी संख्या क्या है ?

(a) 20       

(b) 30   

(c) 48

(d) 38

View Answer-

b

  1. यदि x : y = 3 : 2 हो, तो अनुपात : बराबर होगा ?

(a) 12 : 5      

(b) 6 : 5 

(c) 30 : 19

(d) 5 : 3

View Answer-

c

  1. यदि A : B = 3 : 4, B : C = 5 : 7 और C : D = 8 : 9 है, तो A : D क्या होगा

(a) 10 : 21

(b) 21 : 10 

(c) 3 : 7

(d) 7 : 3

View Answer-

a

  1. यदि a : b = c : d, तो = (ma+nc) ⁄ (mb+nd) ?

(a) m : n        

(b) na : mb 

(c) a : b

(d) md : nc

View Answer-

c

  1. 80 लीटर दूध और पानी के मिश्रण मे दूध की मात्रा से पानी की मात्रा का अनुपात 7 : 3 है। इस अनुपात को 2 : 1 करने के लिए जो पानी की मात्रा (लीटर मे ) मिलानी होगी वह है ?

(a) 4 लीटर     

(b) 5 लीटर

(c) 6 लीटर

(d) 8 लीटर

View Answer-

a

  1. दो संख्याओ का अनुपात 3 : 4 है, और इन संख्याओ का योगफल 420 हो, तो सबसे बड़ी संख्या का मान क्या होगा ?

(a) 250        

(b) 300   

(c) 240

(d) 180

View Answer-

c

  1. तीन संख्याए : :  के अनुपात मे है, सबसे बड़ी संख्या और सबसे छोटी संख्याओ का अंतर 36 है, वे संख्याए है ?

(a) 72, 84, 96     

(b) 60, 72, 96

(c) 72, 84, 108

(d) 72, 96, 108

View Answer-

d

  1. दो संख्याए 2 : 3 के अनुपात मे है । यदि पहली संख्या मे से 2 घटाया जाए तथा दूसरी संख्या मे 2 जोड़ा जाए तो उन्मे 1 : 2 का अनुपात हो जाता है, संख्याओ का योग क्या होगा ?

(a) 10

(b) 24 

(c) 28

(d) 30

View Answer-

d

  1. यदि A : B = 2 : 5, B : C = 3 :4 हो, तो A : B : C का मान है ?

(a) 20 : 15 : 16

(b) 15 : 6 : 20

(c) 6 : 15 : 20 

(d) 4 : 5 : 3

View Answer-

c

  1. दो संख्याए 17 : 45 के अनुपात मे है, छोटी संख्या का बड़ी संख्या के से 15 कम है। छोटी संख्या क्या है ?

(a)  25 1⁄2      

(b) 76 1⁄2  

(c) 67 1⁄2 

(d)  86 1⁄2 

View Answer-

b

  1. यदि A : B = 3 : 4, B : C = 2 : 5 तथा C : D = 3 : 5 हो, तो A : D = ?

(a) 9 : 41

(b) 9 : 50 

(c) 9 : 20  

(d) 50 : 9

View Answer-

b

  1. 13 और 26 का तृतीय अनुपात क्या होगा ?

(a) 25

(b) 26 

(c) 52

(d) 62

View Answer-

c

  1. 4, 7, 8 का चतुर्थ समानुपात क्या होगा ?

(a)  32⁄7

(b)  7⁄2

(c) 14

(d) 56

View Answer-

c

  1. 49⁄343 और 7⁄64 का माध्यानुपात क्या है ?

(a) 7⁄8

(b) 1⁄8

(c) 64

(d) 8

View Answer-

b

  1. 15 और 20 का तृतीय अनुपात ज्ञात करे ?

(a) 62 2⁄3

(b) 26 2⁄3

(c) 26 3⁄2

(d) 26  

View Answer-

b

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *