TIME AND DISTANCE
- कोई व्यक्ति एक निश्चित दूरी 70 किमी./घंटा की गति से कार से तय करता है तथा वह 55 किमी./घंटा की रफ्तार से स्कूटर से अपने प्रस्थान बिन्दु पर वापस लौट आता है। यात्रा के दौरान उसकी औसत चल क्या थी।
(a) 51.6 किमी।/घंटा
(b) 61.6 किमी।/घंटा
(c) 41.6 किमी।/घंटा
(d) 58.6 किमी।/घंटा
View Answer- Ans औसत चाल = 2xy ⁄ (x+y)
- कोई व्यक्ति घर से दफ्तर की दूरी स्कूटर से तय करता है। यदि वह 30 किमी./घंटा की औसत रफ्तार से चले, तो दफ्तर पहुँचने मे 10 मिनट की देर हो जाती है। यदि वह 40 किमी./घंटा की औसत रफ्तार से चले तो दफ्तर समय से 5 मिनट पहले पहुँच जाता है। घर और दफ्तर की दूरी बताए?
(a) 30 किमी
(b) 40 किमी
(c) 50 किमी
(d) 35 किमी
View Answer-
- एक लड़का 3 किमी./घंटा की रफ्तार से विद्यालय जाता है। और 2 किमी./घंटा की रफ्तार से पुनः गाँव वापस या जाता है। यदि उसे कुल मिलाकर 5 घंटे लगते हो, तो गाँव एवं विद्यालय के बीच की दूरी बताए।
(a) 4 किमी
(b) 6 किमी
(c) 5 किमी
(d) 5.5 किमी
View Answer-
- कोई मोटरगाड़ी 10 घंटे मे यात्रा पूरी करती है। आधी दूरी 21 किमी./घंटा की दर से एवं शेष दूरी 24 किमी./घंटा की दर से दूरी बताए?
(a) 224 किमी
(b) 212 किमी
(c) 220 किमी
(d) 230 किमी
View Answer-
- एक व्यक्ति पटना से वाराणसी के लिए बस पर सवार होकर रावण होता है। दूसरा व्यक्ति ठीक उसी समय बस से ही वाराणसी से पटना के लिए रावण होता है। एक-दूसरे को पार करने के बाद वे अपनी यात्रा क्रमशः एवं घंटे मे पूरी करते है। यदि पहले व्यक्ति के बस की गति 8 किमी।/घंटा थी, तो दूसरे व्यक्ति के बस की गति बताए ?
(a) 7 2⁄3 किमी।/घंटा
(b) 6 2⁄3 किमी।/घंटा
(c) 5 2⁄3 किमी।/घंटा
(d) 6 1⁄3 किमी।/घंटा
View Answer- Ans पहले व्यक्ति की चाल x √पहले व्यक्ति की समय = दूसरे व्यक्ति की चाल x √ दूसरे व्यक्ति की समय
- यदि राह मे कोई रुकावट न आए तो कोई व्यक्ति एक खास दूरी 80 किमी।/घंटा की औसत रफ्तार से तय करता है। रुकावट की स्थिति मे वह उतनी ही दूरी 60 किमी./घंटा की औसत रफ्तार से तय करता है । वह प्रति घंटा कितने मिनट रुकता है।
(a) 15 किमी
(b) 20 किमी
(c) 25 किमी
(d) 12 किमी
View Answer- Ans = (80-60) ⁄ 80 , 1⁄4 घंटा = 15 मिनट
- एक व्यक्ति 10.5 किमी. दूरी 3 घंटे मे तय करता है। उस व्यक्ति द्वारा 5 घंटे मे तय की गई दूरी किमी. मे क्या है
(a) 15 किमी
(b) 15.5 किमी
(c) 16.5 किमी
(d) 17.5 किमी
View Answer-
- दो कार क्रमशः 45 किमी./घंटा एवं 60 किमी./घंटा की चाल से किसी गंतव्य की ओर रवाना होती है। यदि दूसरे कार को पहले कार की तुलना मे 5 घंटा कम समय लगता हो, तो यात्रा मे तय की गई दूरी बताए?
(a) 800 किमी
(b) 900 किमी
(c) 1000 किमी
(d) 1200 किमी
View Answer-
- किसी रेलगाड़ी तथा एक प्लेटफार्म की लंबाई बराबर है, यदि 90 किमी./घंटा की चाल से रेलगाड़ी उस प्लेटफार्म को एक मिनट मे पार करती है, तो गाड़ी की लंबाई है
(a) 500 मीटर
(b) 600 मीटर
(c) 750 मीटर
(d) 900 मीटर
View Answer-
- 10. एक मनुष्य कुछ दूरी 8 किमी./घंटा की गति से तय करता है और वापस 6 किमी./घंटा की गति से आता है। यदि वह कुल यात्रा मे घंटे का समय लेता है, तो कुल दूरी जो वह तय करता है।
(a) 12 किमी
(b) 14 किमी
(c) 24 किमी
(d) 28 किमी
View Answer-
- 13 मिनट की अंतराल से दो बंदुके चलाई जाती है। परंतु रेलगाड़ी मे सवार कोई व्यक्ति पहली गोली चलाने के 12 मिनट 30 सेकंड बाद दूसरी गोली की आवाज सुनता है। यदि ध्वनि की वेग 330 मि./से. हो, तो गाड़ी की चाल क्या है?
(a) 45 किमी/घंटा
(b) 47 3⁄25 किमी/घंटा
(c) 47 13⁄25 किमी/घंटा
(d) 47 किमी/घंटा
View Answer-
- एक नाव धारा के साथ 10 घंटे मे 100 किमी. जाती है और धारा के विपरीत 15 घंटे मे 75 किमी. जाती है धारा की चाल है?
(a) 5 किमी./घंटा
(b) 3 किमी./घंटा
(c) 7 किमी./घंटा
(d) 2 1⁄2 किमी./घंटा
View Answer-
- एक कार 108 किमी./घंटा की गति से चाल रही है। 15 सेकंड मे वह कितनी दूरी तक पार करेगी?
(a) 45 मीटर
(b) 55 मीटर
(c) 450 मीटर
(d) इनमे से कोई नहीं
View Answer-
- एक रेलगाड़ी 25 किमी./घंटा की रफ्तार से दिल्ली से 9 बजे पूर्वाहन मे रवाना होती है और दूसरी गाड़ी 35 किमी./घंटा की रफ्तार से उसी दिशा मे 2 बजे अप्राहन मे रवाना होती है। दिल्ली से कितने किमी. की दूरी पर ये एक साथ हो जाएगी ?
(a) 457 1⁄2 किमी
(b) 447 किमी
(c) 437 1⁄2 किमी
(d) 437 किमी
View Answer-
- एक रेलगाड़ी 60 किमी./घंटा की रफ्तार से चलकर 170 मी. लंबी दूसरी गाड़ी को जो विपरीत दिशा मे 80 किमी./घंटा से चल रही है, 7.2 सेकंड मे पार कर जाती है पहली रेलगाड़ी की लंबाई क्या है ?
(a) 100 मीटर
(b) 110 मीटर
(c) 120 मीटर
(d) 121 मीटर
View Answer-
16 एक नाव की स्थिर जल धारा मे चाल 8 किमी./घंटा है यदि वह धारा के विरुद्ध 12 किमी. और धारा की दिशा मे 20 किमी. सफर करने मे समान समय लेता है, तो धारा की गति होगी ?
(a) 1 किमी।/घंटा
(b) 3 किमी।/घंटा
(c) 2 किमी।/घंटा
(d) 4 किमी।/घंटा
View Answer-
- 10 किमी./घंटा की रफ्तार से चलने पर एक लड़का स्कूल 15 मिनट देर से पहुंचता है अगली बार वह अपनी चाल 2 किमी./घंटा बढ़ा देता है, फिर भी वह 5 मिनट देर से पहुंचता है। घर से उसके स्कूल की दूरी बताए ।
(a) 5 किमी
(b) 10 किमी
(c) 20 किमी
(d) 25 किमी
View Answer-
- एक रेलगाड़ी 800 मी. और 400 मी. लंबे दो पुल को क्रमशः 100 सेकंड और 60 सेकंड मे पार कर जाती है। रेलगाड़ी की लंबाई है
(a) 80 मीटर
(b) 90 मीटर
(c) 150 मीटर
(d) 200 मीटर
View Answer-
- सुमित कुछ दूरी की दो-तिहाई भाग 4 किमी./घंटा की गति से तय करता है तथा शेष भाग 5 किमी./घंटा की गति से। यदि उसे कुल 42 मिनट लगे, तो कुल दूरी है?
(a) 2 किमी.
(b) 2.5 किमी.
(c) 3.0 किमी.
(d) 3.5 किमी.
View Answer-
- 5 किमी./घंटा की रफ्तार से चलने वाला एक व्यक्ति अपने गंतव्य तक 5 मिनट की देरी से पहुंचता है। यदि वह 6 किमी./घंटा की रफ्तार से चले, तो समय पर पहुंचता है। घर से उसके गंतव्य की दूरी क्या है ?
(a) 1.5 किमी.
(b) 2.5 किमी.
(c) 3.0 किमी.
(d) 3.5 किमी
View Answer-
- एक व्यक्ति 50 किमी. की दूरी को अपने साईकिल पर तय करना चाहता है। वह 12.5 किमी./घंटा की गति से चलता है। प्रत्येक 12.5 किमी. के बाद वह 20 मिनट का विश्राम करता है। वह कुल दूरी को तय करने के लिए कितना समय लेगा।
(a) 4 घंटे 20 मिनट
(b) 5 घंटा 20 मिनट
(c) 5 घंटे
(d) 6 घंटे
View Answer-
- एक नाव की शांत जल मे चाल 2 किमी./घंटा है तथा धार के विपरीत चाल 1 किमी./घंटा है। धार का वेग क्या है ?
(a) 1 किमी।/घंटा
(b) 1.5 किमी।/घंटा
(c) 8.25 किमी।/घंटा
(d) 3 किमी।/घंटा
View Answer-
- कुहासे मे चलती हुई कोई गाड़ी उसी दिशा मे 3 किमी./घंटा की चाल से चल रहे व्यक्ति को पार कर जाती है। वह िस् गाड़ी को 4 मिनट देर तक देख सकता है और यह गाड़ी इसे 100 मीटर की दूरी तक दिखाई देती रही। गाड़ी की गति क्या थि ?
(a) 3.5 किमी।/घंटा
(b) 4.5 किमी।/घंटा
(c) 5.5 किमी।/घंटा
(d) 2 किमी।/घंटा
View Answer-
- यदि एक रेलगाड़ी 72 किमी./घंटा की चाल से चलकर 260 मीटर लंबे एक प्लेटफार्म को 23 सेकंड मे पार कर जाती है, तो रेलगाड़ी की कितने मीटर है?
(a) 200 मीटर
(b) 240 मीटर
(c) 220 मीटर
(d) 160 मीटर
View Answer-
- अगर अकबर 20 किमी./घंटा की चाल से दौड़े, तो वह 400 मीटर की दूरी कितने समय मे तय कर लेगा ?
(a) 2 मिनट
(b) 3 मिनट
(c) 1 1⁄5 मिनट
(d) 1 1⁄2 मिनट
View Answer-
- एक व्यक्ति 5 घंटे मे धारा के साथ 28 किमी. तथा धारा की विपरीत 13 किमी. जाता है, धार की चाल क्या क्या है ?
(a) 0.4 किमी।/घंटा
(b) 1.5 किमी।/घंटा
(c) 3 किमी।/घंटा
(d) 2 किमी।/घंटा
View Answer-
- 60 किमी./घंटा की चाल से चलते हुए एक रेलगाड़ी एक खंबे को 6 सेकंड मे पार कर जाती है। रेलगाड़ी की लंबाई है।
(a) 200 मीटर
(b) 150 मीटर
(c) 122 मीटर
(d) 100 मीटर
View Answer-
- 22.5 मी./से. की गति के बराबर गति है
(a) 36.5 किमी।/घंटा
(b) 40.5 किमी।/घंटा
(c) 76 मी।/घंटा
(d) 81 किमी।/घंटा
View Answer-
- यदि एक रेलगाड़ी 162 मीटर लंबे स्टेशन को 18 सेकंड मे तथा 120 मीटर लंबे स्टेशन को 15 सेकंड म मे पार कर जाती है, तो गाड़ी की लंबाई कितने मीटर है ?
(a) 70 मीटर
(b) 80 मीटर
(c) 90 मीटर
(d) 100 मीटर
View Answer-
- दो धावक समान दूरी को क्रमश 15 एवं 16 किमी./घंटा की रफ्तार से तय करते है। दोनों द्वारा तय की गई दूरी बताए यदि एक की अपेक्षा दूसरे को 16 मिनट अधिक समय लगता है ।
(a) 84 किमी.
(b) 72 किमी.
(c) 64 किमी.
(d) 60 किमी
View Answer-
- एक बस कोई यात्रा 5 घंटे मे पूरी करती है, वह यात्रा का दो-तिहाई भाग 40 किमी./घंटा की चाल से तथा शेष भाग 60 किमी./घंटा की चाल से पूरी करती है। यात्रा की लंबाई है।
(a) 225 किमी.
(b) 250 किमी.
(c) 325 किमी.
(d) 350 किमी
View Answer-
- रोहन साइकिल पर 8 किमी./घंटा की स्पीड से जाता है प्रत्येक 10 किमी. की दूरी के बाद वह 20 मिनट आराम करता है। 40 किमी. कीदूरी वह कितनी दूरी मे पार करेगा?
(a) 5 घंटे 20 मिनट
(b) 6 घंटा 20 मिनट
(c) 5 घंटे
(d) 6 घंटे
View Answer-
- कोई व्यक्ति एक निश्चित दूरी 25 किमी./घंटा की रफ्तार से चाल रही रेलगाड़ी से तय करता है और 4 किमी./घंटा की चाल से पैदल चलता हुआ वापस लौट आता है। संपूर्ण यात्रा मे 5 घंटे 48 मिनट का समय लगा। उसने रेलगाड़ी से कितनी दूरी तय की ?
(a) 12 किमी.
(b) 15 किमी.
(c) 18 किमी.
(d) 20 किमी
View Answer-
- एक विधार्थी यदि 2.5 किमी./घंटा की रफ्तार स्कूल जाता है, तो 6 मिनट देर से पहुंचता है। यदि वह 3 किमी./घंटा गति से स्कूल जाए, तो वह 10 मिनट जल्दी पहुँच जाता है। घर से उसके स्कूल तक की दूरी क्या है ?
(a) 3 किमी.
(b) 3.5 किमी.
(c) 4 किमी.
(d) 4.5 किमी
View Answer-
- एक व्यक्ति 9 घंटे मे एक निश्चित यात्रा पूरी करता है। पहला अर्धांश 5 किमी./घंटा की दर से यात्रा पूरी की। उसके द्वारा तय की गई दूरी है ?
(a) 9 किमी.
(b) 10 किमी.
(c) 40 किमी.
(d) 81 किमी
View Answer-
- एक व्यक्ति ने कुछ दूरी साइकिल से तथा वापसी यात्रा स्कूटर से तय की, दोनों ओर की यात्रा मे उसे 2 घंटा 20 मिनट लगे। यदि वह पूरी यात्रा साइकिल से करता, तो उसे 3 घंटे 30 मिनट लगते। यदि वह यात्रा स्कूटर से करता, तो उसे कितना समय लगता ?
(a) 60 मिनट
(b) 70 मिनट
(c) 80 मिनट
(d) 90 मिनट
View Answer-
Leave a Reply