welcome to educational portal exampreview.com

UNITARY LAW MCQ QUESTION SET 1

,
  1. 12 पुस्तकों का मूल्य 216 रु. है, तो 25 पुस्तकों का मूल्य क्या होगा ?

(a)  430 रु.  

(b) 450 रु.

(c) 480 रु.

(d) 550 रु.

View Answer-

B

  1. 16 घोड़ों का भोजन उतना ही होता हb जितना की 12 बैलों का, तो 20 घोड़ों के बराबर कितने बैल खाते हैं?

(a)  13 बैल  

(b) 14 बैल  

(c) 15 बैल  

(d) 16 बैल  

View Answer-

c

  1. एक दुकानदार ₹15 प्रति कॉपी या 5 कॉपियों के एक बंडल 65 रु. बेचता है। यदि विनोद 12 कापियां खरीदे, तो इसके लिए उन्हें कितने पैसे देने होंगे ?

(a)  156 रु.  

(b) 160 रु.

(c) 166 रु.

(d) 172 रु.

View Answer-

b

  1. विभिन्न प्रकार के कपड़े निम्न दर पर उपलब्ध है।

(a)  23 मीटर 460 रु. का   

(b) 38 मीटर 912 रु. का

(c) 15 मीटर 375 रु. का

(d) 18 मीटर 396 रु. का

उपर्युक्त से सबसे सस्ता कपड़ा है।

(a)  a

(b) b  

(c) c  

(d) d

View Answer-

a

  1. 3 पेन और 5 पेंसिलों का मूल्य ₹14 है। 12 पेन और 20 पेन्सिल का मूल्य कितना होगा?

(a)  56 रु.  

(b) 42 रु.

(c) 70 रु.

(d) 12 रु.

View Answer-

a

  1. एक ट्रक 475 बोरे ढो सकती है, तो 58425 बोरे ढोने के लिए कितने ट्रकों की आवश्यकता होगी ?

(a)  57950

(b) 58900  

(c) 133

(d) 123

View Answer-

d

  1. यदि एक मीटर के डंडे की छाया 75 सेंटीमीटर है, तो उस बृक्ष की ऊँचाई क्या होगी जिसकी छाया 15 मीटर ?

(a)  15 मीटर   

(b) 22 मीटर   

(c) 20 मीटर   

(d) 45 मीटर 

View Answer-

c

  1. यदि एक पतलून के लिए 1 मीटर 20 सेंटीमीटर कपड़ा की आवश्यकता पड़ती है, तो 10 पतलूनों के लिए कितने कपड़े की आवश्यकता पड़ेगी ?

(a)  120 मीटर   

(b) 12 मीटर 20 सेमी.    

(c) 15 मीटर 20 सेमी.   

(d) 12  मीटर 

View Answer-

d

  1. एक व्यक्ति ₹24 प्रति दर्जन की दर से 10 दर्जन पेन खरीदता है और उन्हें ₹36 दर्जन की दर से बेच देता है। उसका लाभ या हानि क्या है ?

(a)  100 रु. का लाभ   

(b) 100 रु. की हानि

(c) 120  रु. का लाभ   

(d) 120 रु. की हानि

View Answer-

c

  1. 6 किग्रा चावल का मूल्य 8 किलोग्राम गेहूं के मूल्य के बराबर है। यदि 1 किलोग्राम गेहूं का मूल 6 रु. है, तो 1 किलोग्राम चावल का मूल्य क्या होगा ?

(a)  6  रु.  

(b) 8 रु.

(c) 12 रु.

(d) 14 रु.

View Answer-

b

  1. 5 कलमों का मूल्य 15 पेंसिलों के मूल्य के बराबर है। 90 पेंसिलों के बदले कितनी कलम दिए जा सकते हैं?

(a)  6 कलम   

(b) 18 कलम   

(c) 30 कलम   

(d) 75 कलम  

View Answer-

c

  1. यदि 2 पेनों अथवा 5 पेंसिलों का मूल्य 10 रु. है, तो 4 पेनों और 4 पेंसिलों का मूल्य क्या होगा?

(a)  16  रु.  

(b) 28 रु.

(c) 40 रु.

(d) 56 रु.

View Answer-

b

  1. एक पेंटर एक दरवाजा को घंटे मे पेंट कर सकता है, तो वह  घंटे में कितने दरवाजे पेंट कर करेगा ?

(a)  8  रु.  

(b) 7 रु.

(c) 9 रु.

(d) 20 रु.

View Answer-

b

  1. एक धन के भाग का मान ₹400 है। धन के भाग का मान बताओ ?

(a)  80  रु.  

(b) 320 रु.

(c) 1600 रु.

(d) 480 रु.

View Answer-

b

  1. पंकज ने अपने जन्मदिवस पार्टी पर कुछ मित्रों को आमंत्रित किया। 20 रुपया प्रति व्यक्ति की दर से कुल ₹500 खर्च किए। उसने कितने मित्रों को बुलाया था?

(a)  15   

(b) 25  

(c) 30 

(d) 35

View Answer-

b

  1. ₹15 प्रति किलोग्राम की दर से 3 किलो चीनी और ₹18 प्रति किलो की दर से 5 किलो चावल खरीदने मे कुल कितना धन खर्च होगा ?

(a)  80  रु.  

(b) 320 रु.

(c) 1600 रु.

(d) 480 रु.

View Answer-

c

  1. 17 मैगजीन का मूल्य ज्ञात करें यदि 5 मैगज़ीन का मूल्य 13 रुपया 50 पैसा हो।

(a)  51 रु. 50 पैसे   

(b) 40 रु. 70 पैसे 

(c) 45 रु. 90 पैसे

(d) 35 रु. 80 पैसे 

View Answer-

c

  1. एक व्यापारी 17 कुर्सियाँ ₹960.50 में खरीदता है। 5650 रु. मे वह कितनी कुर्सियाँ खरीदेगा?

(a)  50    

(b) 80   

(c) 95 

(d) 100

View Answer-

d

  1. एक व्यक्ति ने 3 रु., 5.25 रु. तथा 6.75 रु. के कुछ संतरे खरीदे। एक संतरे की अधिकतम कीमत क्या हो सकती है?

(a)  25 पैसे     

(b) 1 रु.

(c) 75 पैसे

(d) 1.25 रु.

View Answer-

c

  1. अशोक का वेतन 12,000 रु. प्रतिमाह है। वह अपने वेतन का 1/6 भाग मकान की किराये पर भाग भोजन, वस्त्र आदि पर और 2000 रु. प्रतिमाह बच्चे की पढ़ाई पर खर्च करता है। बताओ वह कितना धन प्रतिमाह बचाता है?

(a)  1000 रु.    

(b) 2000 रु.

(c) 1500 रु.

(d) 1200 रु.

View Answer-

b

  1. किसी संपत्ति के भाग की कीमत ₹1000 है, तो उसके  भाग का मूल्य क्या होगा?

(a)  750 रु.    

(b) 1100 रु.

(c) 800 रु.

(d) 900 रु.

View Answer-

d

  1. एक मीटर लंबाई के पेड़ की छाया 75 सेंटीमीटर बनती है। बताये उसी समय 15 मीटर से ऊंचे लंबी छायावाली पेड़ की ऊँचाई क्या होगी ?

(a)  18 मीटर   

(b) 25 मीटर   

(c) 20 मीटर   

(d) 10  मीटर 

View Answer-

c

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *