welcome to educational portal exampreview.com

MOTION IN ONE DIMENSION SET 1

,

1. एक लोहा और दूसरा लकड़ी के दो समान गोले वायु में H ऊँचाई से छोड़े जाते हैं, यदि वायु का प्रतिरोध नगण्य हो तो-

Table of Contents

(a) लकड़ी का गोला जमीन पर पहले पहुंचेगा।   

(b) लोहा का गोला जमीन पर पहले पहुंचेगा।   

(c) दोनों गोले एक साथ जमीन पर पहुंचेंगे।        

(d) कोई भी गोल पहले पहुँच सकता है।   

View Answer-

c

2. एक रॉकेट जो की जमीन से चाँद की ओर जलाकर फेंका जाए के संबंध मे कौन सा कथन सही है।

(a) रॉकेट जैसे-जैसे चंद्रमा की ओर जाता है, ‘g’ का मान कम होता रहता है।

(b) रॉकेट के पूरे पथ पर ‘g’ स्थिर रहता है।

(c) ‘g’ का मान पहले घटता है तथा चंद्रमा के समीप होने पर ‘g’ बढ़ता है, लेकिन यह चंद्रमा की ओर निर्देशित होता है।

(d) इनमे से कोई नहीं

View Answer-

c

3. एक वस्तु विराम अवस्था से आरंभ होकर एक समान त्वरण से गतिशील है, वस्तु द्वारा चली गयी दूरी ( s ) एवं समय ( t ) के मध्य खींचा गया दूरी-समय आरेख होगा।

(a) समय अक्ष के समांतर सरल रेखा

(b) परवलय

(c) मूल विंदु से गुजारनेवाली सरल रेखा         

(d) वृत

View Answer-

a

4. क्षैतिज तल पर लुढ़कते हुए पहिये का क्या अचर रहती है।

(a) चाल   

(b) वेग  

(c) दोनों      

(d) कोई नहीं  

View Answer-

c

5. कोई पिंड विरामावस्था से चलना प्रारंभ करता है, यदि त्वरण 4 m/s2 हो, तो 4 वें सेकेंड मे पिंड द्वारा तय की गई दूरी होगी?

(a) 8 मीटर

(b) 10 मीटर

(c) 14 मीटर

(d) 16 मीटर

View Answer-

c

6. एक वस्तु 20 मी./सेकंड के वेग से चल रही है। इसका त्वरण 2 मी./से2 है वस्तु 10 सेकेंड मे दूरी तय करेगी।

(a) 300 मीटर

(b) 200 मीटर

(c) 320 मीटर

(d) 40 मीटर

View Answer-

a

7. कोणीय वेग का मात्रक क्या है?

(a) m/s

(b) रेडियन/सेकेंड  

(c) रेडियन/sec2

(d) N/s

View Answer-

b

8. त्वरण-समय आरेख ( ग्राफ ) से क्या ज्ञात किया जा सकता है ?

(a) चाल वृद्धि 

(b) त्वरण 

(c) वेग 

(d) चाल 

View Answer-

a

9. संवेग परिवर्तन की दर निम्नलिखित मे से बराबर होती है ?

(a) संवेग 

(b) त्वरण 

(c) बल 

(d) आवेग  

View Answer-

c

10. वेग-समय ग्राफ से क्या मालूम किया जाता है ?

(a) दूरी 

(b) क्षेत्रफल  

(c) चाल 

(d) दूरी एवं त्वरण   

View Answer-

d

11. एक वस्तु समान वेग से चल रही है, उसका त्वरण होगा ?

(a) समान 

(b) शून्य  

(c) आसमान 

(d) अनंत   

View Answer-

b

12. दो मोटर गाड़ियां V1 और V 2 वेग से एक ही दिशा मे जा रही है, तो पहली की अपेक्षा दूसरी का सापेक्ष वेग क्या है ?

(a) V1 – V 2

(b) V2  – V 1    

(c) V1 + V 2

(d) V1  x  V 2 

View Answer-

b

13. चाल ज्ञात करने के लिए किस प्रकार का आलेख ( ग्राफ ) खींचना होगा ?

(a) दूरी-काल 

(b) वेग-काल 

(c) त्वरण-काल 

(d) कोई नहीं 

View Answer-

a

14. मीनार की चोटी से एक आदमी u वेग से एक पत्थर ऊपर की दिशा में फेंकता है, तथा उसके बाद वह दूसरा पत्थर उसी वेग से नीचे फेंकता है, तो पृथ्वी से कौन अधिक वेग से टकरायेगा ?

(a) पहला पत्थर  

(b) दूसरा पत्थर 

(c) दोनों समान वेग से टकराएगा 

(d) सभी गलत है 

View Answer-

c

15. 1 किग्रा. और 5 किग्रा. के दो पत्थर के टुकड़े एक ही ऊँचाई से गिराए जाते हैं, उनके पृथ्वी पर पहुंचने का समय क्या होगा?

(a) समान होगा  

(b) 1 किग्रा. का पत्थर पहले पहुंचेगा  

(c)  5 किग्रा. का पत्थर पहले पहुंचेगा

(d) सभी गलत है 

View Answer-

a

16. चंद्रतल पर किसी वस्तु का भार 4 N है, तो पृथ्वी तल पर उसका भार क्या होगा?

(a) 1 N

(b) 4 N

(c)  12 N

(d) 24 N

View Answer-

d

17. एक पिंड सामान समय अंतर में समान दूरियां तय करती है तो उसकी गति होती है?

(a) एक समान गति 

(b) त्वरित गति 

(c)  एक समान गति 

(d) अपमंदित गति 

View Answer-

a

18. चलती बस से उतरते समय यात्री को –

(a) बस के गति दिशा के विपरीत कुछ दूर तक दौड़ना चाहिए।  

(b) बस के गति की दिशा में कुछ दूर तक दौड़ना चाहिए । 

(c)  बस के गति की दिशा के लंब दिशा में कुछ दूर तक दौड़ना चाहिए।  

(d) उतर कर स्थिर होना चाहिए । 

View Answer-

b

19. चलती हुई बस में खड़ा यात्री बस के एकाएक रुकने पर किस ओर गिरता है?

(a) आगे की ओर 

(b) पीछे की ओर 

(c)  दोनों ओर 

(d) बायीं ओर 

View Answer-

a

20. एक लिफ्ट एक समान वेग से चल रही है, उस पर खड़े व्यक्ति का आभासी भार उसके वास्तविक भार-

(a) के बराबर होगा 

(b) से अधिक होगा 

(c)  से कम होगा 

(d) शून्य होगा 

View Answer-

a

21. एक लिफ्ट एक समान त्वरण से ऊपर जा रही है उस पर खड़े मनुष्य का आभासी भार उसके वास्तविक भार –

(a) के बराबर होगा 

(b) से अधिक होगा 

(c)  से कम होगा 

(d) शून्य होगा 

View Answer-

b

22. m1 तथा m2 के दो पिंड विभिन्न ऊंचाइयों a तथा b से गिराए जाते है इन दूरियों से गिरने मे लगे समय का अनुपात क्या होगा ?

(a) a : b

(b) m1 ⁄m2 : b⁄a 

(c)  √a : √b 

(d) a2 : b2   

View Answer-

c

23. एक मोटरकार 36 किमी./घंटा की चाल से चल रही है। जब ब्रेक लगाते हैं, तो कार 50 मीटर दूरी तय करके रुक जाती है। कार का मंदन होगा ?

(a)  1 m/s2 

(b) 3.6 m/s2 

(c) 4  m/s2 

(d) 0.5 m/s2 

View Answer-

a

24. 30 किमी।/घंटा की चाल चल रही एक कार ब्रेक लगाकर 8 मीटर में रोक ली जाती है। जब वही कार 60 किमी./घंटा से चल रही हो, तो उसी ब्रेक शक्ति से उसे रोका जा सकता है।

(a)  8 m

(b) 24 m 

(c) 16 m 

(d) 32 m 

View Answer-

d

25. एक कार v वेग से चल रही है । जब ब्रेक लगाते हैं तो रुकने के लिए पहले वह s  दूरी तय करती है। यदि वह 2v वेग से चल रही होती तो ब्रेक लगाने पर रुकने के पहले कार कितनी दूरी तय करेगी ? (मान लो कि दोनों परिस्थिति ब्रेक लगाने पर समान बल कार्यरत रहता है।)

(a)  2s 

(b) 4s  

(c) 8s  

(d) s  

View Answer-

b

26. एक लिफ्ट एक समान त्वरण से नीचे आ रही है, तो उस पर खड़े मनुष्य का आभासी भार उसके वास्तविक भार  –

(a)  के बराबर होगा  

(b) से अधिक होगा 

(c) शून्य होगा 

(d) से कम होगा 

View Answer-

d

27. चलती हुई रेलगाड़ी  मे बैठे व्यक्ति द्वारा  ऊपर दिशा मे फेंकी हुई गेंद –

(a)  व्यक्ति के हाथ के आगे गिरेगी   

(b) व्यक्ति के हाथ के पीछे गिरेगी 

(c) डिब्बे मे कही भी गिर सकती है 

(d) ठीक हाथ पर गिरेगी 

View Answer-

d

28. बेंत से झाड़ने पर धुलकण गिर जाते है 

(a)  जड़त्व के कारण 

(b) गुरुत्व के कारण 

(c) गतिशीलता के जड़त्व के कारण 

(d) विरामावस्था के जड़त्व के कारण  

View Answer-

d

29. जड़त्वीय द्रव्यमान और गुरुत्वीय द्रव्यमान के संबंध मे कौन सा कथन सत्य है 

(a)  परिमाण मे भिन्न, संकल्पना मे समतुल्य 

(b) संकल्पना मे भिन्न , परिमाण मे समतुल्य 

(c)  संकल्पना तथा परिमाण दोनों मे समतुल्य 

(d) संकल्पना तथा परिमाण दोनों मे भिन्न 

View Answer-

b

30. एक पिंड विराम से चलकर समान त्वरण 10 m/s2 के साथ चल रहा है । 5 सेकेंड मे तय की गई दूरी बताए  

(a)  50 m 

(b) 25 m 

(c) 125 m 

(d) 250 m 

View Answer-

c

31. विराम की स्थिति से प्रारंभ कर एक वस्तु 2 m/s2  के त्वरण से गमन कर रही है। 5 सेकेंड मे तय की गई दूरी बताए 

(a)  10 m 

(b) 20 m 

(c) 25 m 

(d) 500 m 

View Answer-

c

32. एक पिंड 24 किमी./घंटा के समान वेग से सीधी रेखा मे चल रहा है। यदि पिंड पर कोई बल कार्य  न करे तो यह –

(a)  24 किमी./घंटा के वेग से चलता रहेगा  

(b) रुक जाएगा 

(c) समान वेग से चलेगा 

(d) रुक भी सकता है और समान वेग से  भी चल सकता है 

View Answer-

a

33. यदि कोई वस्तु नीचे की ओर झुके हुए ताल पर गति करें तो उसमें-

(a)  मंदन उत्पन्न हो जाएगा।

(b) त्वरण उत्पन्न हो जाएगा।

(c) संवेग उत्पन्न हो जाएगा।

(d) आवेग उत्पन्न हो जाएगा।

View Answer-

d

34. यदि कोई वस्तु गुरुत्वीय क्षेत्रों से दूर हो जाए तो वस्तु का गुरुत्वीय द्रव्यमान हो जायेगा।

(a)  शून्य  

(b) अनन्त  

(c) अनिर्णय  

(d) ठीक वही जो पृथ्वी पर है 

View Answer-

b

35. 80 मिमी. व्यास वाली केबिल (cable) की सहायता से एक क्रेन 20 मिट्रिक टन का भार उठाती हैं केबिल पर लगाता हुआ तन्य बल का मान कितना होगा?

(a)  100 KN  

(b) 200 KN

(c) 1000 KN

(d) 2000 KN

View Answer-

d

36. पृथ्वी तल पर एक पिंड का भार y – न्यूटन है उसका भार शून्य कहाँ पर होगा?

(a)  हवा मे 

(b) महासागर मे 

(c) पृथ्वी के केंद पर 

(d) मंगल ग्रह पर 

View Answer-

c

37. एक पिंड का द्रव्यमान 50 किग्रा. है तो उसका भार किसके निकटतम होगा ?

(a)  9.8 N  

(b) 50 N

(c) 490 N

(d) 4900 N

View Answer-

c

38. एक बल 1 किग्रा. द्रव्यमान के पिंड में 1 m/s2 का त्वरण उत्पन्न करता है इस बल को कहते है   

(a)  डायन 

(b) पाउंडल 

(c) न्यूटन 

(d) किग्रा. भार 

View Answer-

c

39. u वेग से प्रक्षेपित पिंड द्वारा महत्तम ऊँचाई तक पहुँचने मे लगा समय क्या है ?

(a)  2u/g  

(b) u/g 

(c) u²/g 

(d) v²/g 

View Answer-

b

40. न्यूटन किसका मात्रक है ?

(a)  कार्य 

(b) बल  

(c) त्वरण  

(d) आघूर्ण 

View Answer-

b

41. न्यूटन किसके बराबर होता है 

(a) 1 किग्रा. मी./से²

(b) 1 किग्रा./से²

(c) 1 ग्राम  मी./से²

(d) 1 किग्रा. मी./से

View Answer-

a

42. पृथ्वी तल पर एक पिंड का भार w न्यूटन है। उसका भार शून्य कहाँ पर होगा?

(a)  चंद्रतल पर 

(b) मंगल ग्रह के तल पर  

(c) पृथ्वी के केंद पर 

(d) काही पर नहीं 

View Answer-

c

43. दो टीमों की रस्साकशी में रस्सा टूट जाने पर सभी खिलाड़ी गिर पड़ते है क्यों –

(a)  रस्से द्वारा धक्का दिया जाना 

(b) लगाए गए बल मे कमी होना 

(c) रस्से मे उत्पन्न प्रतिक्रिया बल का विलुप्त हो जाना 

(d) अज्ञात बल 

View Answer-

c

44. यदि मोटर गाड़ी की स्टेयरिंग व्हील का व्यास घटा दिया जाये तो उसे घूमाने में ड्राइवर को 

(a)  अधिक बल लगाना पड़ेगा 

(b) कम बल लगाना पड़ेगा  

(c) कोई बल नहीं लगाना पड़ेगा  

(d) उतना ही बल लगाना पड़ेगा जितना अधिक व्यास वाले व्हील मे लगाना पड़ता है 

View Answer-

a

45. जब एक स्थिर बस एकाएक चल पड़ती है, तो यात्री 

(a)  पीछे की ओर फेंका जाता है 

(b) आगे की ओर फेंका जाता है 

(c) न तो पीछे की ओर न आगे की ओर फेंका जाता है 

(d) जो खड़े है पीछे की ओर, जो बैठे है आगे की ओर फेंका जाता है 

View Answer-

a

46. समान द्रव्यमान की दो वस्तुएँ A एवं B सामान चाल से क्रमशः r एवं 2r त्रिज्या के वृताकर  पथ पर परिक्रमा कर रही है। यदि A एवं B पर कार्यरत अभिकेंद्री बल क्रमशः F1 एवं F2 हों, तो F1/F2 अनुपात होगा ?

(a)  2 : 1  

(b) 1 : 2 

(c) 4 : 1    

(d) 1 : 1

View Answer-

a

47. 12 kg के पिंड पर 3 सेकेंड तक कोई बल कार्य करता है और फिर कार्य करना बंद कर देता हैं फलस्वरुप  पिंड अगले 3 सेकेंड में 90 मी. की दूरी तय करती है, तो बल का मान बताएं।

(a)  125 N

(b) 120 N

(c) 140 N

(d) 60 N

View Answer-

b

48. 2 kg वाले पिंड पर कोई बल कार्य करता है जिसे पिंड का वेग 5 sec में 25 m/s हो जाता है, तो उस बल का मान क्या होगा?

(a)  5 N

(b) 15 N

(c) 10 N

(d) 20 N

View Answer-

c

49. एक गेंद v वेग के साथ दीवार से टकराता है और उसी वेग से विपरीत दिशा में लौट जाता है, तो वेग परिवर्तन का अंतर क्या है ?

(a)  शून्य 

(b) 1.5 v 

(c) 2 v 

(d) v 

View Answer-

c

50. एक समान वृतीय गति में वेग स्थिर नहीं है क्योंकि-

(a)  वेग का केवल परिमाण बदलता रहता है।

(b) वेग का केवल दिशा बदलती रहती है।

(c)  वेग का  परिमाण के साथ दिशा भी बदलती रहती है।

(d) वेग की दिशा कभी-कभी बदल जाती है । 

View Answer-

b

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *