welcome to educational portal exampreview.com

Current Affairs September 2023

स्क्रीनशॉट 2023 09 03 225220
  • यहाँ पर current affairs  september 2023 मे घटित कुछ घटनाओ के बारे मे बताया  गया है, जो आने वाले आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिहाज से महत्वपूर्ण प्रश्न है ।  आइए अब एक-एक कर के उन घटनाओ के बारे मे जानते है । 

    Table of Contents
  • Recently ICICI Lombard has appointed Sanjeev Mantri as MD & CEO.
    हाल ही में ICICI Lombard ने ‘संजीव मंत्री को MD एंड CEO के रूप में नियुक्त किया है।

    ➼ Recently ‘Bhargav Das Gupta’ has been appointed as the Vice President of Asian Development Bank (ADB).
    हाल ही में एशियाई विकास बैंक (ADB) के उपाध्यक्ष के रूप में ‘भार्गव दास गुप्ता’ को नियुक्त किया है।

    ➼ Recently, the Chief Minister of Meghalaya state Conrad Sangma has launched the ‘CM Elevate Program‘ .
    हाल ही में मेघालय राज्य के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने ‘सीएम एलिवेट कार्यक्रम’ की शुरुआत की गई है।

    ➼ Recently Italian racer ‘ Marco Bezzecchi’ has won India’s first Indian Grand Prix 2023 title. 
    हाल ही में इटैलियन रेसर ‘मार्को बेजेची’ ने भारत का पहला इंडियन ग्रां प्री 2023 का खिताब जीता है।

    ➼ Recently ‘Mata Amritanandamayi Devi’ has been honored with the ‘World Leader for Peace and Security Award 2023’.
    हाल ही में ‘माता अमृतानंदमयी देवी’ को ‘वर्ल्ड लीडर फॉर पीस एंड सिक्योरिटी अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया है।

    ➼ Recently Bollywood writer ‘ Prayag Raj’ passed away at the age of 88. 
    हाल ही में बॉलीवुड राइटर ‘प्रयाग राज’ का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

    ➼ Recently, actor ‘Suresh Gopi’ has been named as the Chairman of the Governing Council of ‘Satyajit Ray Film and Television Institute’.
    हाल ही में अभिनेता ‘सुरेश गोपी’ को ‘सत्यजीत रे फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट’ के गवर्निंग कॉउंसिल के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।

    ➼ Recently ‘Indo Pacific Army Chiefs Conference’ will be organized in New Delhi.
    हाल ही में नई दिल्ली में ‘इंडो पैसेफिक आर्मी चीफ कांफ्रेंस’ आयोजित की जाएगी।

  • Recently, the world’s largest Hindu temple BAPS Swaminarayan Akshardham will be inaugurated in ‘New Jersey’, America.
    हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम का उद्घाटन अमेरिका के ‘न्यू जर्सी’ में किया जाएगा।

    ➼ Recently ‘Veerangana Durgavati Tiger Reserve‘ has become the newest tiger reserve of Madhya Pradesh state.
    हाल ही में ‘वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व’ मध्य प्रदेश राज्य का नवीनतम टाइगर रिजर्व बना है।

    Recently, in the ’19th Asian Games 2023′, the Indian women’s cricket team has won the gold medal by defeating Sri Lanka.
    हाल ही में ’19वें एशियाई खेल 2023′ में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल जीता है।

    ➼ Recently India has declared 75 percent villages as ‘ODF Plus’ .
    हाल ही में भारत ने 75 प्रतिशत गाँव को ‘ODF प्लस’ घोषित किया है।

    ➼ Recently France has recalled its ambassador and soldiers from the country  ‘Niger’ .
    हाल ही में फ्रांस ने ‘नाइजर देश से अपने राजदूत और सैनिकों को वापस बुलाया है।

    ➼ Recently ‘World Pharmacist Day’ has been celebrated on 25 September.
    हाल ही में 25 सितंबर को ‘विश्व फार्मासिस्ट दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently ‘India Energy Summit 2023’ has been inaugurated in New Delhi.
    हाल ही में नई दिल्ली में ‘भारत ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया गया है।

    ➼ Recently, Defense Minister Rajnath Singh has inaugurated the ‘India Drone Shakti 2023‘ exhibition in Ghaziabad.
    हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गाजियाबाद में ‘भारत ड्रोन शक्ति 2023’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है।

    ➼ Recently ‘Karma Puja festival’ has been celebrated in the state of Jharkhand.
    हाल ही में झारखंड राज्य में ‘करमा पूजा त्यौहार’ मनाया गया है।

  • Recently ‘Himachal Pradesh’ state government has launched Mobile Van Program to promote Natural Farming Khushal Kisan Yojana (PK3Y).
    हाल ही में ‘हिमाचल प्रदेश’ राज्य सरकार ने प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना (PK3Y) को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल वैन कार्यक्रम शुरू किया है।

    ➼ Recently the first ‘Lighthouse Ustav’ has started in the state of Goa.
    हाल ही में गोवा राज्य में पहला ‘लाइटहाउस उस्तव’ शुरू हुआ है।

    ➼ Recently ‘Lucknow’ is hosting the 20th National Book Fair.
    हाल ही में ‘लखनऊ’ 20वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले की मेजबानी कर रहा है।

    ➼ Recently Axis Bank has launched ‘Neo for Business’ platform for MSMEs.
    हाल ही में एक्सिस बैंक ने MSMEs के लिए ‘निओ फॉर बिजनेस’ प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।

    ➼ Recently, Indian female wrestler ‘Antim Panghal‘ has won the bronze medal in the World Wrestling Championship 2023.
    हाल ही में विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2023 में भारतीय महिला पहलवान ‘अंतिम पंघाल’ ने कांस्य पदक जीता है।

    ➼ Recently, the first ‘ ASEAN Joint Military Exercise ASEX-01N’ will be organized in Indonesia. 
    हाल ही में इंडोनेशिया में पहला ‘आशियान सयुंक्त सैन्य अभ्यास ASEX-01N’ का आयोजन किया जाएगा। 

    ➼ Recently ‘ Mithun’ animal has got the tag of food animal.  
    हाल ही में ‘मिथुन’ जानवर को खाद्य पशु का टैग मिला है।

    ➼ Recently the ‘ G77+China‘ summit was organized in Cuba.  
    हाल ही में क्यूबा में G77+चीन’ शिखर सम्मलेन का आयोजन किया गया है।  

    ➼ Recently Palak Sharma has been honored with the prestigious ‘Eklavya Award’ .
    हाल ही में पलक शर्मा को प्रतिष्ठित ‘एकलव्य पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

    ➼ Recently, Multiplex Association of India has announced to celebrate   ‘ National Cinema Day’ on 13 October.
    हाल ही में मल्टीप्लेक्स एसोशिएशन ऑफ इंडिया ने 13 अक्टूबर को ‘नेशनल सिनेमा डे’ मनाने की घोषणा की है।

    ➼ Recently ‘International Rivers Day‘ has been celebrated on 24th September.
    हाल ही में 24 सितंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय नदी दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently, ‘Indian cricket team’ has become the number 1 team in all three formats of ICC.
    हाल ही में ‘भारतीय क्रिकेट टीम’ ICC के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 टीम बनी है।

    ➼ Recently BCCI has chosen ‘SBI Life‘ as the official partner for the domestic and international seasons.
    हाल ही में BCCI ने ‘SBI लाइफ’ को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल सीजन के लिए ऑफिशियल पार्टनर चुना है।

    ➼ Recently ‘Zagorochoria‘, located on Mount Pindos in Epirus, Greece , has been included in the UNESCO World Heritage List.
    हाल ही में ग्रीस देश के एपिरस माउंट पिंडोस पर स्थित ‘ज़ागोरोचोरिया’ को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है।

    ➼ Recently, Multiplex Association of India has announced to celebrate   ‘ National Cinema Day’ on 13 October.
    हाल ही में मल्टीप्लेक्स एसोशिएशन ऑफ इंडिया ने 13 अक्टूबर को ‘नेशनल सिनेमा डे’ मनाने की घोषणा की है। 

    ➼ Recently a meeting was held in ‘Vienna’ between India and Pakistan on the Indus water dispute.
    हाल ही में ‘वियना’ में सिंधु जल विवाद पर भारत और पाकिस्तान देश के बीच बैठक हुई है।

    ➼ Recently ‘World Rhino Day’ has been celebrated on 22 September.
    हाल ही में 22 सितंबर को ‘विश्व गैंडा दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently, Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan has inaugurated the 108 feet high statue of ‘Adi Shankaracharya‘, the largest in the world.
    हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुनिया में सबसे बड़ी ‘आदि शंकराचार्य’ की 108 फीट ऊँची प्रतिमा का उद्घाटन किया है।

    ➼ Recently actor ‘ Akhil Mishra’ passed away at the age of 58. 
    हाल ही में अभिनेता ‘अखिल मिश्रा’ का 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

    ➼ Recently the fourth edition of ‘Nadi Utsav‘ has started in New Delhi.
    हाल ही में नई दिल्ली में ‘नदी उत्सव’ का चौथा संस्करण शुरू हुआ है।

    ➼ Recently, Prime Minister Narendra Modi has invited US President ‘Joe Biden’ to be the chief guest on Republic Day.
    हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति ‘जो बाइडेन’ को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया है।

    ➼ Recently ‘Dr. Swati Nayak’ will be honored with the prestigious Norman Borlaug Field Award.
    हाल ही में ‘डॉ. स्वाति नायक’ को प्रतिष्ठित नार्मन बोरलॉग फील्ड पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

  • Recently President Draupadi Murmu ji has inaugurated the ‘International Trend Show’ in Greater Noida.
    हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने ग्रेटर नोएडा में ‘इंटरनेशनल ट्रेंड शो’ का उद्घाटन किया है।

    ➼ Recently ‘India’ will host ‘International Congress on Chemistry of Cement‘ in the year 2027.
    हाल ही में ‘भारत’ वर्ष 2027 में सीमेंट के रसायन विज्ञान पर ‘इंटरनेशनल कांग्रेस ऑन केमिस्ट्री ऑफ सीमेंट’ की मेजबानी करेगा।

    ➼ Recently, the annual naval maritime bilateral exercise ‘SIMBEX‘ has started between India and Singapore.
    हाल ही में भारत और सिंगापुर देश के बीच वार्षिक नौसेना समुंद्री द्विपक्षीय अभ्यास ‘SIMBEX’ शुरू हुआ है।

    ➼ Recently, India Ratings and Research has estimated India’s growth rate to be ‘6.2%’ in FY 2024.
    हाल ही में इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने वित्त वर्ष 2024 में भारत की विकास दर ‘6.2%’ रहने का अनुमान लगाया है।

    ➼ Recently Assam State Government has launched ‘Chief Minister Self-reliant Assam Campaign’ .
    हाल ही में असम राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर असम अभियान’ शुरू किया है।

    ➼ Recently Kota, Rajasthan has become India’s first ‘traffic light free city’ .
    हाल ही में कोटा, राजस्थान भारत की पहली ‘ट्राफिक लाइट फ्री सिटी’ बनी है।

    ➼ Recently ‘International Peace Day’ has been celebrated on 21st September.
    हाल ही में 21 सितंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently, Harmanpreet Singh and Lovlina Borgohain have become the flag bearers of the Indian team in ‘Asian Games 2023’ .
    हाल ही में ‘एशियन गेम्स 2023’ में हरमनप्रीत सिंह और लवलीना बोरगोहेन भारतीय दल के ध्वजवाहक बने है।

    ➼ Recently, ‘Mohammed Siraj’ has become the top bowler in ICC’s ODI rankings.
    हाल ही में ICC की ODI रैंकिंग में ‘मोहम्मद सिराज’ शीर्ष गेंदबाज बने है।

    ➼ Recently, the Uttar Pradesh state government has declared June 29 as ‘Businessman Welfare Day’ .
    हाल ही में उतर प्रदेश राज्य सरकार ने 29 जून को ‘व्यापारी कल्याण दिवस’ घोषित किया है।

    ➼ Recently, the government of the country ‘ Peru’ has declared a state of emergency for 60 days in 544 districts.
    हाल ही में ‘पेरू’ देश की सरकार ने 544 जिलों में 60 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की है।

    ➼ Recently, international company ‘Adidas’ has prepared the jersey of Team India for the upcoming ICC World Cup 2023.
    हाल ही में अंतरराष्ट्रीय कंपनी ‘Adidas’ ने आगामी ICC विश्वकप 2023 के लिए टीम इंडिया की जर्सी तैयार की है।

    ➼ Recently, Chief Minister of Madhya Pradesh State Government, Shivraj Singh Chauhan has started ‘Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana‘ .
    हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना’ की शुरुआत की है।

    ➼ Recently, India has won a total of 2 medals in the ISSF World Cup 2023 Rio de Janeiro.
    हाल ही में ISSF वर्ल्ड कप 2023 रियो डी जेनेरियो में भारत ने कुल 2 पदक जीते हैं।

    ➼ Recently, the ‘ 78th session’ of the United Nations General Assembly is being organized in New York, America. 
    हाल ही में न्यूयोर्क, अमेरिका में सयुंक्त राष्ट्र महासभा के ‘78वें सत्र’ का आयोजन किया जा रहा है। 

    ➼ Recently ‘Nuakhai Juhar festival‘ has been celebrated in the state of Odisha.
    हाल ही में ओडिशा राज्य में ‘नुआखाई जुहार त्यौहार’ मनाया गया है।

  • Recently, the United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (UNESCO) has given the status of World Heritage to the ‘Hoysala Temple’ of Karnataka.
    हाल ही में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने कर्नाटक के ‘होयसल मंदिर’ को विश्व घरोहर का दर्जा दिया है।

    ➼ Recently, India’s first transgender outpatient department i.e. OPD has been started in ‘Ram Manohar Lohia (RML) Hospital’, Delhi.
    हाल ही में दिल्ली के ‘राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल’ में भारत के पहले ट्रांसजेंडर आउट पेशंट विभाग यानी OPD को शुरू किया गया है।

    ➼ Recently Assam State Chief Minister Himanta Biswa Sarma has been awarded Singapore’s top fellowship ‘ Lee Kuan Yew Exchange Fellowship‘ .
    हाल ही में असम राज्य के मुख्यमंत्री  हिमंत बिस्वा सरमा को सिंगापुर की शीर्ष फेलोशिप ‘ली कुआन यू एक्सचेंज फेलोशिप से सम्मानित किया गया है।

    ➼ Recently Carlos Sainz‘ has won the title of Singapore Grand Prix 2023.
    हाल ही मेंकार्लोस सैंज’ ने सिंगापुर ग्रैंड पिक्स 2023 का खिताब जीता है।

    ➼ Recently, Maha Kumbh of Persons with Disabilities’ has been organized for the first time in Varanasi, Uttar Pradesh.
    हाल ही में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पहली बार ‘दिव्यांगजनों का महाकुंभ’ आयोजित किया गया है।

    ➼ Recently, the United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (UNESCO) has recognized Santiniketan University’ as a World Heritage.
    हाल ही में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने ‘शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय को विश्व धरोहर के रूप में मान्यता दी है।

    ➼ Recently, Chief Minister of Arunachal Pradesh state Pema Khandu has announced Mukhyamantri Shramik Kalyan Yojana‘ .
    हाल ही में अरुणाचल प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू नेमुख्यमंत्री श्रमिक कल्याण योजना’ की घोषणा की है।

    ➼ RecentlyMajor Payal Chhabra has become the first Indian woman to become a Para Commando.
    हाल ही में ‘ मेजर पायल छाबड़ा पैरा कमांडो बनने वाली पहली भारतीय महिला बनी है।

  • Recently, IIT Kanpur in India has partnered with ‘ICICI Bank to promote the startup eco system.
    हाल ही में भारत में IIT कानपुर ने स्टार्टअप इको सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए ‘ICICI बैंक’ के साथ साझेदारी की है।

    ➼ Recently, Madhya Pradesh GovernorMangubhai Patel has been honored with the International Excellence Award in London.
    हाल ही में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल को लंदन में अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

    ➼ Recently Telangana State Government has announcedChief Minister Breakfast Scheme‘ for students.
    हाल ही में तेलंगना राज्य सरकार ने विद्यार्थियों के लिए ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ की घोषणा की है।

    ➼ Recently Srinivasan K Swamy has taken over as the Chairman of ‘Audit Bureau of Circulation’ (ABC).
    हाल ही में ‘श्रीनिवासन के स्वामी ने ‘ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन’ (ABC) के चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया है।

    ➼ Recently the Government of India has decided to purchase 12 Sukhoi SU-30 MKI’ .
    हाल ही में भारत सरकार ने ’12 सुखोई SU-30 MKI’ खरीदने का फैसला किया है।

    ➼ Recently Air India has started ‘Project Abhinandan’ at 16 airports.
    हाल ही में एयर इंडिया ने 16 एयरपोर्ट पर ‘प्रोजेक्ट अभिनंदन’ शुरू किया है।

    ➼ Recently, IRS officer ‘Rahul Naveen’ has been appointed as the acting director of the Enforcement Directorate (ED).
    हाल ही में IRS अधिकारीराहुल नवीन’ को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया है।

    ➼ Recently a 108 feet tall statue of Adi Shankaracharya will be unveiled in the state of ‘Madhya Pradesh’ .
    हाल ही में ‘मध्य प्रदेश’ राज्य में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊँची प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

    ➼ Recently ‘Ashok Leyland‘ has entered into an agreement with the Uttar Pradesh state government to set up a bus plant.
    हाल ही में अशोक लीलैंड’ ने बस प्लांट स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के साथ समझौता किया है।

    ➼ Recently, the ‘Kerala’ state government has declared high alert in the state due to the spread of Nipah virus.
    हाल ही में ‘केरल’ राज्य सरकार ने निपाह वायरस फैलने के कारण राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया है।

  • Recently the Indian cricket team has won the title of ‘Asia Cup 2023’ .
    हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने ‘एशिया कप 2023’ का खिताब जीता है।

    ➼ Recently, Indian javelin thrower Neeraj Chopra stood second in ‘Diamond League 2023’ with a throw of 83.80 meters.
    हाल ही में भारत के जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ‘डायमंड लीग 2023’ में 83.80 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे है।

    ➼ Recently, the United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (UNESCO) has recognized ‘Santiniketan University’ as a World Heritage.

    ➼ Recently, Vice President Jagdeep Dhankhar has honored 84 artists with ‘Sangeet Natak Akademi Amrit Puraskar ‘.
    हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 84 कलाकारों को ‘संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार‘ से सम्मानित किया है।

    ➼ Recently, Prime Minister Narendra Modi has inaugurated the expansion of ‘Delhi Airport Metro Express Line’ .
    हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया है।

    ➼ Recently ICCR has organized ‘Vaishali Festival of Democracy’ in the state of Bihar.
    हाल ही में ICCR ने बिहार राज्य में वैशाली फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी’ का आयोजन किया है।

    ➼ Recently Madhya Pradesh State Government has launched ‘Mukhyamantri Laadli Behna Awas Yojana‘ .
    हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया है।

    ➼ Recently, famous writer ‘Geeta Mehta has passed away at the age of 80.
    हाल ही में मशहूर लेखिका गीता मेहता’ का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

    ➼ Recently Integrated Electricity Consumer Portal has been launched in Shimla.
    हाल ही में शिमला में एकीकृत बिजली उपभोक्ता पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।

  • Recently Uttar Pradesh state government has launched ‘Gift DD Scheme to reduce property related problems.
    हाल ही में उतर प्रदेश राज्य सरकार ने संपति संबंधी समस्याओं को कम करने के लिए गिफ्ट डीडी योजना शुरू की है।

    ➼ Recently ‘Joshit Ranjan Sikdar‘ has taken over as the Director of SECI.
    हाल ही में जोशित रंजन सिकदर’ ने SECI के निदेशक का पदभार ग्रहण किया है।

    ➼ Recently Nandini Krishak Samridhi Yojana has been started in Uttar Pradesh State Government.
    हाल ही में उतर प्रदेश राज्य सरकार में ‘नंदिनी कृषक समृद्धि योजना’ शुरू की गई है।

    ➼Recently the International Hockey Federation (FIH) has withdrawn the rights to host the Olympic qualifiers from the countryPakistan 
    हाल ही में इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने पाकिस्तान’ से ओलंपिक क्वालीफायर की मेजबानी के अधिकार वापस लिए है।

    ➼ Recently, international cricketer Shubman Gill has been ranked second in the ICC ODI rankings.
    हाल ही में ICC वनडे रैंकिंग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शुभमन गिल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

    ➼ Recently, 1992 batch IFS officer ‘Gopal Bagle‘ has been appointed as India’s High Commissioner to Australia.
    हाल ही में 1992 बैच के IFS अधिकारी गोपाल बागले’ को ऑस्ट्रेलिया देश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।

  • Recently President Draupadi Murmu ji has inaugurated theDigital House of Gujarat State Assembly.
    हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने गुजरात राज्य की विधानसभा के डिजिटल हाउस’ का उद्घाटन किया है।

    ➼ Recently ‘National Hindi Day’ has been celebrated on 14th September.
    हाल ही में 14 सितंबर को ‘राष्ट्रीय हिंदी दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently the Punjab State Government has launchedMission Indradhanush 5.0 campaign.
    हाल ही में पंजाब राज्य सरकार ने ‘मिशन इंद्रधनुष 5.0 मुहिम की शुरुआत की है।

    ➼ Recently, Union Skill Development and Entrepreneurship Minister Dharmendra Pradhan has launched ‘Skill India Digital Portal’ .
    हाल ही में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नेस्किल इंडिया डिजिटल पोर्टल’ लॉन्च किया है।

    ➼ Recently, Airbus Defense and Space Company has handed over the first Aircraft C-295 to the Indian Air Force.
    हाल ही में एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी ने भारतीय वायु सेना को पहला ‘एयरक्राफ्ट C-295’ सौंपा है।

    ➼ Recently, President Draupadi Murmu ji has launched the nationwide health care scheme Ayushman Bhava Abhiyan‘ .
    हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने राष्‍ट्रव्‍यापी स्‍वास्‍थ्‍य सेवा योजना ‘आयुष्‍मान भव अभियान का शुभारंभ किया है।

    ➼ Recently, Assam Governor Gulab Chand Kataria has unveiled ‘Sarpanch Samvad Mobile App’ .
    हाल ही में असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने सरपंच संवाद मोबाइल ऐप का अनावरण किया है।

    ➼ Recently ‘Madan Lal Regar‘ has been appointed as the new Ambassador of India to the Republic of Congo.
    हाल ही में मदन लाल रैगर’ कांगों गणराज्य में भारत के नए राजदूत नियुक्त किए गए है।

    ➼ Recently, this time on 04 December, Navy Day will be celebrated at ‘Sindhudurg Fort’ located on the Konkan coast of Maharashtra.
    हाल ही में इस बार 04 दिसंबर को महाराष्ट्र के कोंकण तट पर स्थित सिंधुदुर्ग किले’ में नौसेना दिवस मनाया जाएगा।

    ➼ Recently researchers of ‘IIT Guwahati have developed pharmaceutical and food products.
    हाल ही मेंIIT गुवाहाटी’ के शोधकर्ताओं ने फार्मास्युटिकल और खाद्य उत्पाद विकसित किए है।

  • Recently, President Draupadi Murmu ji has inaugurated the first ‘Global Seminar on farmers’ rights in New Delhi.
    हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने नई दिल्ली में किसानों के अधिकारों पर पहली ‘वैश्विक संगोष्ठी का उद्घाटन किया है।

    ➼ Recently Patna Municipal Corporation has startedCash for Waste Scheme .
    हाल ही में पटना नगर निगम ने ‘कैश फॉर वेस्ट योजना शुरू की है।

    ➼ Recently the fourth ‘G20 Sustainable Finance Working Group‘ meeting has started in Varanasi, Uttar Pradesh.
    हाल ही में वाराणसी, उत्तर प्रदेश में चौथी ‘G20 सतत वित्त कार्यसमूह की बैठक शुरू हुई है।

    ➼ Recently, famous actor comedian Satindar Kumar Khosla has passed away at the age of 84.
    हाल ही में प्रसिद्ध एक्टर कॉमेडियन ‘सतिंदर कुमार खोसला’ का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

    ➼ Recently, ‘Ian Wilmut’, the scientist who created the famous Dolly sheep , has passed away at the age of 79.
    हाल ही में प्रसिद्ध डॉली भेड़ बनाने वाले वैज्ञानिक ‘इयान विलमुट’ का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

    ➼ Recently the state of ‘Maharashtra’ has won the title of ‘National Wheelchair Rugby Championship 2023‘ for the fifth time.
    हाल ही में ‘महाराष्ट्र’ राज्य ने पांचवी बारराष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी चैम्पियनशिप 2023 का ख़िताब जीता है।

  • Recently India and ‘Saudi Arabia have signed a cooperation agreement in the energy sector.
    हाल ही में भारत और ‘सऊदी अरब ने ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए है।

    ➼ Recently India has handed over the presidency of G20 to the country ‘Brazil .
    हाल ही में भारत ने ‘ब्राजील’ देश को G20 की अध्यक्षता सौंपी है।

    ➼ Recently India and Britain have inaugurated the ‘Infrastructure Financing Bridge’ .
    हाल ही में भारत और ब्रिटेन देश ने ‘इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग ब्रिज’ का उद्घाटन किया है।

    ➼ Recently, Bangladesh has signed an agreement with France to buy 10 Airbus aircraft.
    हाल ही में बांग्लादेश’ ने 10 एयरबस विमान खरीदने के लिए फ्रांस देश के साथ समझौता किया है।

    ➼ Recently, ‘World Wrestling Championship 2023‘ will be organized in Belgrade, Serbia.
    हाल ही में सर्बिया के बेलग्रेड में ‘वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप 2023’ का आयोजन किया जाएगा।

    ➼ Recently ‘Germany’ has won the title of FIBA Basketball World Cup 2023.
    हाल ही में ‘जर्मनी’ ने FIBA बास्केटबॉल विश्वकप 2023 का खिताब जीता है।

    ➼ Recently, software developer Dennis Austin‘, who created PowerPoint , has passed away at the age of 76.
    हाल ही में पावरपॉइंट बनाने वाले सॉफ्टवेयर डेवलपरडेनिस ऑस्टिन का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

    ➼ Recently, Transgender Pride Walk has been organized for the first time in Lucknow, the capital of Uttar Pradesh.
    हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार ‘ट्रांसजेंडर प्राइड वॉक’ आयोजित की गई है।

    ➼ Recently ‘Vijayawada Railway Station’ has been awarded the Green Railway Station Certificate by the Indian Green Building Council (IGBC). 
    हाल ही में ‘विजयवाडा रेलवे स्टेशन’ को भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) ने ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया है।

    ➼ Recently, the first ‘Divyang Park‘ will be constructed in Loni area of East Delhi.
    हाल ही में पूर्वी दिल्ली के लोनी क्षेत्र में पहले ‘दिव्यांग पार्क’ का निर्माण किया जाएगा।

  • ➼ Recently ‘Novak Djokovic’ has won the US Open 2023 title.
    हाल ही में ‘नोवाक जोकोविच’ ने US ओपन 2023 का खिताब जीता है।

    ➼ Recently, the world’s highest fighter airfield will be constructed in ‘Nyoma’ of Ladakh.
    हाल ही में लद्दाख के न्योमा में दुनिया के सबसे ऊँचे फाइटर एयरफील्ड का निर्माण किया जाएगा।

    ➼ Recently ‘Coco Gauff’ has won the US Open women’s singles title.
    हाल ही में ‘कोको गॉफ’ ने US ओपन का महिला एकल का खिताब जीता है।

    ➼ Recently, World Archery Championship 2023‘ will be organized in Mexico in September 2023.
    हाल ही में सितंबर 2023 में ‘विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2023 का आयोजन मेक्सिको में किया जाएगा।

    ➼ Recently in September 2023, ‘Motoji Race’ will be organized for the first time at Budha International Formula One Circuit in Greater Noida, Uttar Pradesh.
    हाल ही में सितंबर 2023 में, उतर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्धा इंटरनेशनल फॉर्मूला वन सर्किट में पहली बार मोटोजी रेस का आयोजन किया जाएगा।

    ➼ Recently, Vice Chancellor of Jamia Millia Islamia and prestigious Padma Shri recipient ‘Professor Najma Akhtar‘ has been honored with the ‘Lifetime Achievement Award’ in the academic field.
    हाल ही में जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति और प्रतिष्ठित पद्म श्री प्राप्तकर्ताप्रोफेसर नजमा अख्तर’ को अकादमिक क्षेत्र में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

    ➼ Recently ‘Australia‘ has topped the ICC Men’s ODI Rankings.
    हाल ही में ‘ऑस्ट्रेलिया’ ने ICC पुरुष ODI रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

  • ecently India has launched ‘Hello UPI‘ for interactive payments.
    हाल ही में भारत ने संवादात्मक भुगतान के लिए हैलो UPI लॉन्च किया है।

    ➼ Recently Prime Minister Narendra Modi has launched   ‘Global Biofuel Alliance‘ .
    हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस’ लॉन्च किया है।

    ➼ Recently ‘International Olympiad for Informatics has been organized in Hungary.
    हाल ही में हंगरी देश में ‘इंटरनेशनल ओलंपियाड फ़ॉर इंफोमेट्रिक्स’ का आयोजन किया गया है।

    ➼ Recently World Suicide Prevention Day has been celebrated on 10th September.
    हाल ही में 10 सितंबर को ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया गया है।

    ➼ Recently Uttar Pradesh State Government has constituted a committee to implement ‘Nand Baba Milk Mission‘ .
    हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने ‘नंद बाबा दुध मिशन को लागू करने के लिए समिति का गठन किया है।

    ➼ Recently, India and America have resolved the trade dispute in the World Trade Organization (WTO) on  ‘ poultry products’ .
    हाल ही में भारत और अमेरिका देश ने ‘पोल्ट्री उत्पादों’ पर विश्व व्यापार संगठन (WTO) में व्यापार विवाद सुलझा लिया है।

    ➼ Recently, ‘ African Union got permanent membership in the G20 conference. 
    हाल ही में G20 सम्मेलन मेंअफ्रीकी यूनियन’ को स्थायी सदस्यता मिली है।

    ➼ Recently (National Payments Corporation) NPCI has signed MoU with the Bank of ‘ Bangladesh‘ for digital payments.
    हाल ही में (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन) NPCI ने डिजिटल भुगतान के लिए ‘बांग्लादेश’ के बैंक के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए है।

    ➼ Recently, the 37th National Games to be held in the state of ‘Goa’ will be held in October 2023.
    हाल ही में अक्तूबर 2023 में होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेल ‘गोवा’ राज्य में आयोजित किए जाएंगे।

    ➼  Recently ‘Millet International Conference will be organized in the state of Odisha.
    हाल ही में ओडिशा राज्य में ‘बाजरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा।

  • Recently Prime Minister Narendra Modi has launched   Global Biofuel Alliance’ .
    हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस’ लॉन्च किया है।

    ➼ Recently, the countrySwitzerland has won the title of the best country in the world for the second consecutive time.
    हाल ही मेंस्विट्जरलैंड’ देश ने लगातार दूसरी बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ देश का खिताब जीता है।

    ➼ Recently ‘North East India Festival will be organized in Italy.
    हाल ही में इटली देश में ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ आयोजित किया जाएगा।

    ➼ Recently Bhutan country has launched Self Sovereign National Digital ID for all its citizens.
    हाल ही में भूटान देश ने अपने सभी नागरिकों के लिए ‘स्व संप्रभु राष्ट्रीय डिजिटल ID की शुरूआत की है।

    ➼ Recently, the 78th meeting of the ‘ United Nations General Assembly (UNGA) was held in September 2023.
    हाल ही में सितंबर 2023 में संयुक्त राष्ट्र महासभा’ (UNGA) की 78वीं बैठक हुई हैं।

    ➼ Recently Tamil actor and director G Marimuthu passed away at the age of 56.
    हाल ही में तमिल एक्टर और डायरेक्टर जी मारीमुथु का 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

    ➼ Recently, India has won a total of 11 medals in the World Arm Wrestling Championship 2023′ .
    हाल ही मेंवर्ल्ड आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप 2023 में भारत ने कुल 11 मेडल जीते है।

    ➼ Recently G20 India mobile application will provide G20 related information in  ’10 languages’ .
    हाल ही में G20 इंडिया मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा ‘10 भाषाओं’ में G20 संबंधित जानकारी दी जाएगी। 

    ➼ Recently in the Asian Table Tennis Championship 2023, the Indian team has won the ‘Bronze Medal’ .
    हाल ही में एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2023 में भारतीय टीम ने ‘कांस्य पदक’ जीता है।

    ➼ Recently International Police Cooperation Day has been celebrated on 07 September.
    हाल ही में 07 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently ‘INS Sumegha‘ participated in Exercise Bright Star-23 in Egypt.
    हाल ही में INS सुमेघा’ ने मिस्र में अभ्यास ब्राइट स्टार-23 में भाग लिया है।

    ➼ Recently Indian-American cancer doctor and researcher ‘Dr. ‘Siddhartha Mukherjee‘ has been included in the longlist of Britain’s top non-fiction awards.
    हाल ही में भारतीय-अमेरिकी कैंसर डॉक्टर और शोधकर्ता ‘डॉ. सिद्धार्थ मुखर्जी’ को ब्रिटेन के टॉप नॉन फिक्शन पुरस्कारों की लॉन्गलिस्ट में शामिल किया गया है।

    ➼ Recently, Prayagraj city police of Uttar Pradesh state has started Savera Scheme‘ for senior citizens.
    हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज शहर की पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के लिएसवेरा योजना’ शुरू की है।

    ➼ Recently, researchers from the country ‘Israel have prepared a model exactly like a human embryo from stem cells.  
    हाल ही में ‘इजरायल’ देश के शोधकर्ताओं ने स्टेम सेल से बिल्कुल इंसानी भ्रूण जैसा मॉडल तैयार किया है।

    ➼ Recently fashion brand ‘W‘ has made actress ‘Anushka Sharma ‘ its brand ambassador.
    हाल ही में फैशन ब्रांड ‘W’ ने अभिनेत्री ‘अनुष्का शर्मा‘ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

  • Recently Udhampur Railway Station will be renamed as ‘Shaheed Captain Tushar Mahajan Railway Station ‘.
    हाल ही में उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन‘ रखा जाएगा।

    Recently ‘Street Child Cricket World Cup 2023‘ will be organized in Chennai.
    हाल ही में चेन्नई में ‘स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्वकप 2023’ आयोजित किया जाएगा।

    Recently ‘Bank of Baroda’ has started ‘UPI ATM facility’.
    हाल ही में ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ ने UPI ATM सुविधा की शुरुआत की है।

    Recently Advait Jind has been honored with ‘Lakshmi Kumari Chundawat Children’s Literature Award’ .
    हाल ही में अद्वैत जिन्द को ‘लक्ष्मी कुमारी चूंडावत बाल साहित्य पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

    Recently UIDAI has organized ‘Global Fintech Fest 2023‘ in Mumbai.
    हाल ही में मुंबई में UIDAI ने ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023’ का आयोजन किया है।

    Recently ‘World Physiotherapy Day‘ has been celebrated on 08 September.
    हाल ही में 08 सितंबर को ‘विश्व फिजियोथेरेपी दिवस’ मनाया गया है।

    Recently MoU has been signed for judicial cooperation between the Supreme Court of India and the country of ‘Singapore‘ .
    हाल ही में भारत के सर्वोच्च न्यायालय और ‘सिंगापुर’ देश के न्यायिक सहयोग के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

    Recently, Delhi University has appointed ‘Professor Vindhyavasini Pandey’ as the Director of the Central Center for Himalayan Studies.
    हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय ने केंद्रीय हिमालयन अध्ययन केंद्र का निदेशक ‘प्रोफ़ेसर विंध्यवासिनी पांडेय’ को नियुक्त किया है।

    Recently ‘Adeeb Ahmed’ has been honored with the ‘Leading Fintech Personality of the Year Award’.
    हाल ही में ‘अदीब अहमद’ को ‘लीडिंग फिनटेक पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

    Recently the book ‘IDOLS‘ written by Bhavana Roy and Amish Tripathi will be published.
    हाल ही में भावना रॉय और अमीश त्रिपाठी द्वारा लिखित पुस्तक ‘IDOLS’ प्रकाशित की जाएगी।

  • Recently ‘International Literacy Day‘ will be celebrated on 08 September.
    हाल ही में 08 सितंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ मनाया जाएगा।

    Recently G20 India mobile application will provide G20 related information in  ’10 languages’ .
    हाल ही में G20 इंडिया मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा ‘10 भाषाओं’ में G20 संबंधित जानकारी दी जाएगी। 

    Recently in the Asian Table Tennis Championship 2023, the Indian team has won the ‘Bronze Medal’ .
    हाल ही में एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2023 में भारतीय टीम ने ‘कांस्य पदक’ जीता है।

    Recently ‘International Police Cooperation Day’ has been celebrated on 07 September.
    हाल ही में 07 September 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग दिवस’ मनाया गया है।

    Recently ‘INS Sumegha‘ participated in Exercise Bright Star-23 in Egypt.
    हाल ही में ‘INS सुमेघा’ ने मिस्र में अभ्यास ब्राइट स्टार-23 में भाग लिया है।

    Recently Indian American cancer doctor and researcher ‘Dr. ‘Siddhartha Mukherjee’ has been included in the longlist of Britain’s top non-fiction awards.
    हाल ही में भारतीय-अमेरिकी कैंसर डॉक्टर और शोधकर्ता ‘डॉ. सिद्धार्थ मुखर्जी’ को ब्रिटेन के टॉप नॉन फिक्शन पुरस्कारों की लॉन्गलिस्ट में शामिल किया गया है।

    Recently, Prayagraj city police of Uttar Pradesh state has started ‘Savera Scheme’ for senior citizens.
    हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज शहर की पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘सवेरा योजना’ शुरू की है।

    Recently, researchers from the country ‘Israel’ have prepared a model exactly like a human embryo from stem cells.  
    हाल ही में ‘इजरायल’ देश के शोधकर्ताओं ने स्टेम सेल से बिल्कुल इंसानी भ्रूण जैसा मॉडल तैयार किया है।

    Recently fashion brand ‘W’ has made actress ‘Anushka Sharma ‘ its brand ambassador.
    हाल ही में फैशन ब्रांड ‘W’ ने अभिनेत्री ‘अनुष्का शर्मा‘ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

  • Recently India’s first solar city will be inaugurated in the state of ‘ Madhya Pradesh’ .
    हाल ही में भारत की पहली सोलर सिटी का उद्घाटन ‘मध्य प्रदेश’ राज्य में किया जाएगा।

    Recently, Black Cumin and Rayagada Shawl of Koraput in the state of ‘Odisha’ have received GI tag.
    हाल ही में ‘ओडिशा’ राज्य के कोरापुट के काला जीरा और रायगढ़ा शॉल को GI टैंग प्राप्त हुआ है।

    Recently, HarperCollins has released the book ‘Fire on the Ganges‘ written by Radhika Iyengar.
    हाल ही में राधिका अयंगर के द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘फायर ऑन द गैंगेज’ का हार्पर कॉलिन्स ने विमोचन किया है।

    Recently Odisha State Government has launched ‘ Chief Minister Meritorious Students Incentive Scheme’ .
    हाल ही में ओडिशा राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ शुरू की है।

    Recently Mahindra Group sponsored ‘ICC Men’s Cricket World Cup 2023’ .
    हाल ही में महिंद्रा ग्रुप ‘ICC पुरुष क्रिकेट विश्वकप 2023’ को प्रायोजित करेगा।

  • current affairs September 2023
  •  

    Recently, Special Protection Group (SPG) Director ‘ Arun Kumar Sinha’ has passed away at the age of 61. 
    हाल ही में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के डायरेक्टर ‘अरुण कुमार सिन्हा’ का 61 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

    Recently India’s first UPI ATM has been launched by ‘ Hitachi Payment Services’ .
    हाल ही में भारत के पहले UPI ATM को ‘हिताची पेमेंट सर्विसेज’ के द्वारा लॉन्च किया गया है।

    Recently ‘ Divya Deshmukh’ has been the winner in Tata Steel Chess India Women’s Rapid Tournament 2023.
    हाल ही में टाटा स्टील शतरंज इंडिया महिला रैपिड टूर्नामेंट 2023 में ‘दिव्या देशमुख’ विजेता रही है।

    Recently the world’s tallest ‘ Nataraja statue’ has been installed in New Delhi.
    हाल ही में नई दिल्ली में विश्व की सबसे ऊंची ‘नटराज प्रतिमा’ स्थापित की गई है।

  • Recently ‘Max Verstappen’ has won the title of ‘Italian Grand Prix 2023’.
    हाल ही में ‘मैक्स वर्स्टापेन’ ने ‘इटालियन ग्रांड पिक्स 2023’ का खिताब जीता है।

    Recently ‘Dr. Naveen Agarwal’ has won the ‘National Diabetologist of the Year Award’.
    हाल ही में ‘डॉ नवीन अग्रवाल’ ने ‘राष्ट्रीय डायबेटोलॉजिस्ट ऑफ द ईयर पुरस्कार’ जीता है।

    Recently ‘Amit.S.Telang’ has been appointed as the new High Commissioner of India to the country of Guyana.
    हाल ही में ‘अमित.एस.तेलंग’ को गुयाना देश में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।

    Recently Union Minister Dr. Jitendra Singh has inaugurated ‘S20 Conference’ in the state of Uttar Pradesh.
    हाल ही में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह में उत्तर प्रदेश राज्य में ‘S20 सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है।

    Recently National Conference on KCC for Fisheries has been organized in ‘Mumbai’ .
    हाल ही में मत्स्य पालन के लिए KCC पर राष्ट्रीय सम्मेलन ‘मुंबई’ में आयोजित किया गया है।

    Recently, senior Indian Information Service officer ‘Manish Desai‘ has assumed the charge of Principal Director General of PIB. 
    हाल ही में भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ‘मनीष देसाई’ ने PIB के प्रधान महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है।

    Recently the 43rd ASEAN Summit has been held in ‘Jakarta’ .
    हाल ही में 43वां ASEAN शिखर सम्मेलन ‘जकार्ता’ में आयोजित किया गया है।

    Recently, ‘International Charity Day‘ has been celebrated on 05 September.
    हाल ही में 05 सितंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय चैरिटी दिवस’ मनाया गया है।

    Recently, ‘Satish Majumdar’, Dean of the School of Management and Labor Studies of TISS , has been honored with the ‘Dr. V.G Patel Memorial Award’.
    हाल ही में TISS के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड लेबर स्टडीज के डीन ‘सतीश मजूमदार’ को ‘डॉ वी.जी पटेल मेमोरियल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।

    Recently, the Chief Minister of Himachal Pradesh Government Sukhwinder Singh Sukhu has started ‘Sabal Yojana‘ to empower the disabled children.
    हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिव्याग बच्चों को सशक्त बनाने के लिए ‘सबल योजना’ शुरू की है।

    Recently, Bharat Electronics Limited (BEL) has signed an agreement with Israel Aerospace Industries, a leading aerospace and defense company of Israel.
    हाल ही में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इजरायल देश की अग्रणी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज’ के साथ समझौता किया है।

    Recently Satvik Solar Ropes has signed international cricketer ‘Ravindra Jadeja’ as its national brand ambassador.
    हाल ही में सात्विक सोलर रोप्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ‘रवींद्र जडेजा’ को अपना नेशनल ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

    Recently ‘Rajesh Nambiar’ has been appointed as the chairperson of NASSCOM.
    हाल ही में ‘राजेश नांबियार’ को NASSCOM का चैयरपर्सन नियुक्त किया गया है।

    Recently Germany will provide 191 million Euro for sustainable development and women empowerment projects in the country ‘Bangladesh’ .
    हाल ही में जर्मनी देश ‘बांग्लादेश’ में सतत विकास और महिला सशक्तीकरण परियोजनाओं के लिए 191 मिलियन यूरो प्रदान करेगा।

  •  Recently President Draupadi Murmu has unveiled the statue of ‘Mahatma Gandhi’ at Rajghat in New Delhi.

  • हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने नई दिल्ली में राजघाट पर महात्मा गांधी’ की प्रतिमा का अनावरण किया है।

    Recently ISRO scientist and Chandrayaan-3’s countdown voice ‘N Valaramathi’ has passed away at the time of its launch.
    हाल ही में इसरो वैज्ञानिक और चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के समय इसके काउंटडाउन को आवाज़ देने वाली ‘एन वलारमथी’ का निधन हो गया है।

    Recently ‘Mohun Bagan Super Joint’ has won the 132nd Durand Cup 2023 title.
    हाल ही में ‘मोहन बागान सुपर जॉइंट’ ने 132वां डूरंड कप 2023 का खिताब जीता है।

    Recently Paytm has launched its new innovation ‘Card Soundbox’ .
    हाल ही में Paytm ने अपना नया इनोवेशन ‘कार्ड साउंडबॉक्स’ लॉन्च किया है।

    Recently ‘International Aerospace Conference’ is being organized in the state of Madhya Pradesh.
    हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य में ‘अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस सम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है।

    Recently ‘Kathmandu-Kalinga Literature Festival‘ has been organized in the state of Uttar Pradesh.
    हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य में ‘काठमांडू-कलिंग साहित्य महोत्सव’ का आयोजन किया गया है।

    Recently, Chief Minister of Uttarakhand State Government, Pushkar Singh Dhami has launched the logo and website of Global Invest Summit.
    हाल ही में ‘उतराखंड’ राज्य सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्लोबल इन्वेस्ट समिट का लोगो और वेबसाइट लॉन्च की है।

    Recently, the country of Australia is going to hold a ‘referendum’ to recognize the original inhabitants of the country in its constitution.
    हाल ही में ऑस्ट्रेलिया देश अपने संविधान में देश के मूल निवासियों को मान्यता देने के लिए ‘जनमत संग्रह’ कराने जा रहा है।

    Recently, Tamil actor and comedian ‘R. S Shivaji’ has passed away at the age of 66.
    हाल ही में तमिल अभिनेता और हास्य कलाकार ‘आर. एस शिवाजी’ का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

    Recently, the foundation stone of ‘Shri Ramraja Lok’ has been laid by the state of Madhya Pradesh.
    हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य ने ‘श्री रामराजा लोक’ की आधारशिला रखी गई है।

  • हाल ही में अभिनेता ‘आर माधवन’ को भारतीय फ़िल्म और टेलीविजन संस्थान और गवर्निंग कॉउंसिल का नया अध्यक्ष बनाया गया है।

    हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ ने ‘रामायण पार्क’ का निर्माण किया जाएगा।

    हाल ही में ‘डॉ वसुधा गुप्ता’ ने आकाशवाणी एवं समाचार सेवा प्रभाग में प्रधान महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है।

    हाल ही में तेलंगाना की मुख्य नवाचार अधिकारी (CIO) ‘शांता थोटम’ को BRICS इनोवेशन फोरम ने वर्ल्ड इनोवेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया है।

    हाल ही में वर्ष 2022 में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अनुकरणीय प्रदर्शन में ‘मध्य प्रदेश’ राज्य शीर्ष स्थान पर रहा है।

    हाल ही में रूस ‘इस्लामिक बैंकिंग’ शुरू करेगा। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरूआत में चार मुस्लिम बहुल गणराज्यों में लॉन्च किया जाएगा।

    हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापार को बढ़ाने हेतु भारत और अमेरिका देश ने ‘टास्क फ़ोर्स’ की शुरुआत की है।

     हाल ही में नेपाल देश में ‘गाई जात्रा उत्सव’ मनाया गया है।

    हाल ही में एशियाई विकास बैंक (ADB) ने ‘भूटान’ देश में तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (TVET) प्रणाली में सुधार के लिए 30 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है।

  • हाल ही में भारतीय टीम ने पांच खिलाड़ियों वाला ‘5-A साइड हॉकी एशिया कप 2023’ का खिताब जीता है।

    हाल ही में भारतीय मूल के ‘थर्मन शनमुगरत्नम’ ने सिंगापुर के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है।

    हाल ही में वर्ष 2023 का दूसरा ‘नौसेना कमांडर्स सम्मेलन’ नई दिल्ली में शुरू हुआ है।

    हाल ही में जिम्बाब्वे देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ‘हीथ स्ट्रीक’ का 49 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

    हाल ही में हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सप्ताह के हर मंगलवार को ‘कार फ्री डे’ की घोषणा की है।

    हाल ही में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने भारत में ’10 मिलियन’ मासिक ट्रांजेक्शन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है।

    हाल ही में भारत ने दुनिया का पहला पोट्रेबल अस्पताल ‘आरोग्य मैत्री क्यूब’ का निर्माण किया है।

    हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिका स्थित पत्रिका ‘ग्लोबल फाइनेंस’ ने वैश्विक स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर का सम्मान दिया है।

    हाल ही में केरल राज्य वर्ष 2024 में पहली बार ‘जायद चैरिटी मैराथन’ की मेजबानी करेगा।

    हाल ही ‘दीपक गुप्ता’ को कोटक महिंद्रा बैंक का नया CEO नियुक्ति किया गया है।

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा 02 सितंबर को ‘आदित्य L1 मिशन’ लॉन्च किया जाएगा।

  • current affairs september 2023 chandrayan 3
  • हाल ही में उदयपुर की ‘प्रवीना आंजना’ ने मिस इंटरनेशनल इंडिया 2023 का खिताब जीता है।

    हाल ही में ‘नीरज चोपड़ा’ ने ज्यूरिख डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीता है।

    हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को केंद्र सरकार की ‘वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी’ का अध्यक्ष बनाया गया है।

    हाल ही में ‘ग्रांट शॉप्स’ को ब्रिटेन देश का नया डिफेंस सेकेटरी नियुक्त किया गया है।

    हाल ही में नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ किया गया है।

    हाल ही में केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री ‘आर. के षनमुगम चेट्टी’ की प्रतिमा का अनावरण कोयम्बटूर में किया है।

    हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी को ‘स्वराज ट्रैक्टर्स’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

    हाल ही में ‘नागालैंड’ राज्य आधार से जुड़ा बर्थ रजिस्ट्रेशन शुरू करने वाला नॉर्थ ईस्ट का पहला राज्य बना है।

    हाल ही में जम्मू कश्मीर के ‘भद्रवाह राजमा’ को GI टैंग प्राप्त हुआ है।

  • हाल ही में भारतग्लोबल इंडिया AI 2023’ के पहले संस्करण की मेजबानी करेगा।
  • हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू मैचों के प्रसारण अधिकार ‘वायकॉम 18’ ने हासिल किए है।
  • हाल ही में 01 सितंबर को भारतीय नौसेना के बेड़े में युद्धपोत ‘महेंद्रगिरी को शामिल किया जाएगा।
  • हाल ही में अहमदाबाद, गुजरात में 04 अक्टूबर को ‘वर्ल्ड कप 2023’ की ओपनिंग सेरेमनी की जाएगी।
  • हाल ही में ‘गुजरात’ राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण को 10% से बढ़ाकर 27% कर दिया है।
  • हाल ही में कैंसर विशेषज्ञ ‘डॉ. रवि कन्नन’ ने रेमन मैग्सेसे पुरस्कार जीता है।
  • हाल ही में श्रीलंका देश के कैंडी में पवित्र दंत अवशेष मन्दिर में वार्षिक ‘कैंडी एस्‍ला पेराहारा’ मनाया जा रहा है।
  • हाल ही में भारत और बांग्लादेश ने ढाका में पांचवी ‘वार्षिक रक्षा वार्ता’ आयोजित की है।
  • हाल ही में IRTS अधिकारीजया वर्मा सिन्हा’ को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन और CEO नियुक्त किया गया है।
  • हाल ही में असम राज्य के ‘चोकुवा चावल’ को GI टैंग मिला है।
  • हाल ही में ‘एकता कपूर’ इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी है।
  • हाल ही IFSगीतिका श्रीवास्तवको इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में भारत का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
  • हाल ही में पाकिस्तान और नेपाल देश के बीच ‘एशिया कप 2023’ का ओपनिंग मैच खेला गया है।
  • हाल ही में ‘G20 वन स्वास्थ्य कार्यशाला’ का उद्घाटन बेंगलुरु में किया गया है।
  • हाल ही में लघु सिंचाई योजनाओं में ‘उत्तर प्रदेश’ राज्य शीर्ष पर रहा है।
  • हाल ही में ‘पी.वी सिंधु’ को सेंचुरी मैट्रेस कंपनी ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
  • हाल ही में 30 अगस्त को ‘राष्ट्रीय लघु उधोग दिवसमनाया गया है।
  • हाल ही में ‘महाराष्ट्र’ राज्य सरकार ने जर्मनी के पेशेवर फुटबॉल लीग ‘बुंडेसलिगाके साथ समझौता किया है।
  • हाल ही में दक्षिण कोरिया और अमेरिका देश ने ‘संयुक्त वायुसेना अभ्यास’ किया है।
  • हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में दुनिया की पहली 100% ‘इथेनॉल कारलॉन्च की है।
  • हाल ही में ‘परमीत सिंह सूद’ को ET लीडरशिप एसीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
  • हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बैंकिंग कंपनी ‘आईडीएफसी फर्स्ट’ को भारतीय क्रिकेट टीम के डोमेस्टिक मैचों के टाइटल स्पांसरशिप राइट्स दिए है।
  • हाल ही में NCERT ने कक्षा सातवीं के सिलेबस मेंराष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर नया अध्याय शामिल किया है।
  • हाल ही में एक्सिस बैंक ने ‘इनफिनिटी सेविंग्स अकाउंट’ लॉन्च किया है।
  • हाल ही में शेल इंडिया ने ‘मानसी मदन त्रिपाठी’ को नए कंट्री हेड के रूप में नियुक्त किया है।
  • हाल ही में ‘प्रियन सेन’ ने मिस अर्थ इंडिया 2023 का खिताब जीता है।
  • हाल ही में ‘Zepto’ वर्ष 2023 में भारत का पहला यूनिकॉर्न स्टार्टअप बना है।
  • हाल ही में उतर प्रदेश राज्य के ‘अभिनीत मौर्य’ ने यूरोप की सबसे ऊँची चोटी, ‘माउंट एल्ब्रुस’ को फतह किया है।
  • हाल ही में इसरो ‘गगनयान मिशन’ के दौरान ‘व्योममित्र’ नामक महिला रोबोट को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है।
  • Current Affairs August 2023

    Exampreview.com
     

One response to “Current Affairs September 2023”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *