welcome to educational portal exampreview.com

AGE PROBLEM MCQ QUESTION PRACTICE SET 1

,

1. A और B की वर्तमान आयु मे अनुपात 2:3 है। तीन वर्ष बाद यह अनुपात 3:4 होगा। A की वर्तमान आयु कितने वर्ष है ।

Table of Contents

(a) 6 वर्ष

(b) 12  वर्ष

(c) 15 वर्ष

(d) 16 वर्ष

View Answer-

a

2. यदि A और  B की वर्तमान आयु का योग 60 वर्ष है तथा उनकी वर्तमान आयु का अनुपात 7:3 है, तो उनके आयु के बीच कितना अंतर है 

(a) 18 वर्ष

(b) 24 वर्ष

(c) 30 वर्ष

(d) 42 वर्ष

View Answer-

b

3. A और B की वर्तमान आयु का योग 110 वर्ष है। 20 वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात 4:3 था, तो A की आयु ज्ञात करे।

(a) 55 वर्ष

(b) 60 वर्ष

(c) 40 वर्ष

(d) 50 वर्ष

View Answer-

b

4. A तथा B के वर्तमान आयु का योगफल 56 वर्ष है। 4 वर्ष बाद  A तथा B की आयु का अनुपात 1:3 होगी, तो A की आयु ज्ञात करे।

(a) 12 वर्ष

(b) 44 वर्ष

(c) 6 वर्ष

(d) 35 वर्ष

View Answer-

a

5. तीन वर्ष पूर्व B की आयु A की आयु की सात गुणी थी। तीन वर्षों बाद B की आयु A की आयु की चार गुणी होगी। A की वर्तमान आयु क्या होगी।

(a) 45 वर्ष

(b) 12 वर्ष

(c) 9 वर्ष

(d) 60 वर्ष

View Answer

c

6. स्त्री तथा लड़की की उम्र का अनुपात 4:5 है। तथा उनके उम्रों का योग 81 वर्ष, 9 वर्ष के बाद उनकी उम्र का अनुपात होगा।

(a) 6 : 5

(b) 3 : 4 

(c) 5 : 6

(d) 5 : 4

View Answer

c

7. मदन और मोहन की वर्तमान आयु का अनुपात 4:5 है। चार वर्ष बाद जब उनकी आयु का योग 80 वर्ष होगा, आयु मे क्या अनुपात होगा ?

(a) 8 : 9 

(b) 9 : 11  

(c) 1 : 1 

(d) आँकड़े अधूरे है।

View Answer-

b

8. सोना तथा संतोष के उम्र का अनुपात 7:4 है। उनके उम्रों का योग 44 वर्ष है 8 वर्ष बाद सोना तथा संतोष के उम्र का अनुपात होगा ?

(a) 4 : 7 

(b) 4 : 3  

(c) 3 : 2  

(d) 15 : 12

View Answer

c

9. 10 वर्ष पहले महिमा के माता तथा उसके उम्र का अनुपात 3:1 था। अगले 10 वर्षों मे अनुपात 13:7 हो जाएगा, तो महिमा की वर्तमान उम्र क्या है ?

(a) 45 वर्ष

(b) 55 वर्ष

(c) 25 वर्ष

(d) 19 वर्ष

View Answer

c

10. 5 वर्ष पहले विनय की उम्र विकाश के उम्र की 1/3 थी। विनय अभी 17 वर्ष का है, तो विकाश की उम्र क्या है ?

(a) 41 वर्ष

(b) 51 वर्ष

(c) 68 वर्ष

(d) 36 वर्ष

View Answer

a

11.अशोक विनय से उतना ही छोटा है जितना वह वरुण से बड़ा है यदि वरुण तथा विनय के उम्रों का योग 40 वर्ष है तो अशोक की उम्र क्या है ?

(a) 10 वर्ष

(b) 16 वर्ष

(c) 20 वर्ष

(d) 24  वर्ष

View Answer-

c

12. हेमा की उम्र माधुरी की उम्र से 15 वर्ष अधिक है एवं दोनों की उम्रों का योगफल 75 वर्ष है, तो प्रत्येक की अलग-अलग बतायें।

(a) 30 वर्ष, 45 वर्ष

(b) 45 वर्ष, 30 वर्ष

(c) 30 वर्ष, 25 वर्ष

(d) 45 वर्ष, 18 वर्ष

View Answer-

b

13 .10 वर्ष पहले B की उम्र C की उम्र की 10 गुणी थी। यदि उनके वर्तमान उम्र का अनुपात 4:1 है, तो B की वर्तमान उम्र क्या है?

(a) 10 वर्ष

(b) 60 वर्ष

(c) 40 वर्ष

(d) 80 वर्ष

View Answer-

b

14. शिवेश तथा ब्रजेश की वर्तमान आयु का अनुपात 3:1 है। 6 वर्ष बाद यह अनुपात 12:5 हो जाती है, तो शिवेश की वर्तमान आयु क्या है?

(a) 14 वर्ष

(b) 20 वर्ष

(c) 42 वर्ष

(d) 48 वर्ष

View Answer-

c

15. 6 वर्ष पहले A की उम्र B की दुगुनी थी, यदि उनके वर्तमान उम्र का अनुपात 4:3 है, तो B की वर्तमान उम्र का क्या है ?

(a) 6 वर्ष

(b) 9 वर्ष

(c) 12 वर्ष

(d) 16 वर्ष

View Answer-

b

16. 6 वर्ष पहले कमल तथा सुरेश की उम्र का अनुपात 6:5 था । 4 वर्ष बाद अनुपात 11:10 हो जाता है, तो सुरेश की वर्तमान उम्र क्या है?

(a) 20 वर्ष

(b) 18 वर्ष

(c) 16 वर्ष

(d) 24 वर्ष

View Answer-

c

17. कमला की शादी 6 वर्ष पहले हुई, आज उसकी उम्र शादी के समय के उम्र की 1 1⁄4 गुणी है। उसके लड़के की उम्र उसके वर्तमान उम्र की (1⁄10) गुणी है, तो उसके लड़के की उम्र क्या है?

(a) 2 वर्ष

(b) 3 वर्ष

(c) 4 वर्ष

(d) 5 वर्ष

View Answer-

b

18. वर्तमान समय पिता अपने बेटे के उम्र का 9 गुण है, 15 वर्ष बाद वह अपने बेटे के उम्र का 3 गुण हो जाता है, तो बेटे की वर्तमान उम्र क्या है?

(a) 5 वर्ष

(b) 18 वर्ष

(c) आँकड़े अधूरे है

(d) इनमे से कोई नहीं

View Answer-

a

19. 5 वर्ष पहले अखिल की उम्र नितिन के उम्र का दुगुना थी। निर्मला जिसकी उम्र 25 वर्ष है। 5 वर्ष बाद नितिन की उम्र की 3⁄2 गुणी हो जाएगी, तो अखिल की वर्तमान उम्र क्या है ?

(a) 25 वर्ष

(b) 20 वर्ष

(c) 30 वर्ष

(d) आँकड़े अधूरे है

View Answer-

a

20. राम तथा राजू के आयु का अनुपात 5:4 है। 6 वर्ष पहले दोनों की कुल उम्र 42 वर्ष था, तो दोनों की वर्तमान मे कुल उम्र क्या होगी ?

(a) 54 वर्ष

(b) 64 वर्ष

(c) 65 वर्ष

(d) इनमे से कोई नहीं

View Answer-

a

21. पुष्पा की आयु रीता की 2 वर्ष पूर्व की आयु की दुगुनी थी । यदि दोनों की वर्तमान आयु का अंतर 2 वर्ष हो, तो पुष्पा की वर्तमान आयु क्या है ?

(a) 6 वर्ष

(b) 8 वर्ष

(c) 10 वर्ष

(d) 12 वर्ष

View Answer-

b

22. A तथा B की वर्तमान उम्रों का अनुपात 7:8 है। A की वर्तमान उम्र 12 वर्ष पहले A तथा B के उम्रों के योग के बराबर है, तो A की उम्र क्या है।

(a) 21  वर्ष

(b) 18 वर्ष

(c) आँकड़े अधूरे है ।

(d) इनमे से कोई नहीं

View Answer-

a

23. 10 वर्ष पहले C की माँ C की उम्र की चार गुणी थी। 10 वर्ष बाद वह C की उम्र की दुगुनी हो जाएगी, तो C की माँ की वर्तमान उम्र क्या है ?

(a) 20 वर्ष

(b) 50 वर्ष

(c) 10 वर्ष

(d) 30 वर्ष

View Answer-

b

24. दो भाइयों के उम्रों मे अंतर 8 वर्ष है तथा योग 10 वर्ष के बाद उनके उम्रों के योग का दूना हो जाएगा, तो छोटे भाई की वर्तमान उम्र क्या है।

(a) 1 वर्ष

(b) 2 वर्ष

(c) 6 वर्ष

(d) आँकड़े अधूरे है।

View Answer-

c

25. एक पिता की वर्तमान उम्र 35 वर्ष है ओर उसके पुत्र की उम्र 11 वर्ष है, तो बताए कितने वर्ष पहले पिता की उम्र, पुत्र की उम्र की पाँच गुणी थी ।

(a) 2 वर्ष

(b) 5 वर्ष

(c) 3 वर्ष

(d) 4 वर्ष

View Answer-

b

26. 4 वर्ष पहले A ओर B की औसत आयु 18 वर्ष थी। A, B ओर C की वर्तमान औसत आयु 24 वर्ष है, 8 वर्ष के बाद C की आयु होगी ?

(a) 26 वर्ष

(b) 28 वर्ष

(c)  32 वर्ष

(d) 36 वर्ष

View Answer-

d

27. 10 वर्ष पहले A तथा B के उम्रों का अनुपात 1:3 था तथा B की 10 वर्ष पहले उम्र दोनों के उम्रों की आधी थी, तो उनकी वर्तमान आयु क्या है?

(a) 20 वर्ष, 40 वर्ष

(b) 40 वर्ष, 50 वर्ष

(c) 60 वर्ष, 30 वर्ष

(d) इनमे से कोई नहीं

View Answer-

a

28. क्लास मे लड़कों की औसत उम्र लड़कियों की संख्या के दुगुनी है। यदि 36 विद्यार्थियों के क्लास मे लड़कों तथा लड़कियों का अनुपात 5:1 है। क्लास मे लड़कों की कुल उम्र है

(a) 490 वर्ष

(b) 196 वर्ष

(c) 420  वर्ष

(d) 360 वर्ष

View Answer-

d

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *