welcome to educational portal exampreview.com

Current Affairs November 2023

,
current affairs nov 2023

  • यहाँ पर current affairs  November 2023 मे घटित कुछ घटनाओ के बारे मे बताया  गया है, जो आने वाले आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिहाज से महत्वपूर्ण प्रश्न है ।  आइए अब एक-एक कर के उन घटनाओ के बारे मे जानते है । 

  • current affairs  November 2023

    ➼ Recently, in the fourth Para Asian Games 2023, the country ‘China’ has been on top.
    हाल ही में चौथे पैरा एशियन गेम्स 2023 में ‘चीन’ देश शीर्ष पर रहा है।

    ➼ Recently, Prime Minister Narendra Modi has inaugurated and laid the foundation stone of several development projects worth Rs 5,900 crore in  ‘Mehsana district‘ of Gujarat.
    हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मेहसाणा जिले’ में 5,900 करोड रूपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया है। 

    ➼ Recently ‘National Unity Day’ will be celebrated on 31st October.
    हाल ही में 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया जाएगा।

    ➼ Recently India has won a total of ‘111 medals’ in the 4th Para Asian Games 2023.
    हाल ही में भारत ने चौथे पैरा एशियन गेम्स 2023 में कुल ‘111 पदक’ जीते हैं।

    ➼ Recently ‘BigBasket has got the top position in ‘Fairwork India Rating 2023’.
    हाल ही में ‘फेयरवर्क इंडिया रेटिंग 2023’ में ‘बिगबास्केट’ को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।

    ➼ ‘Baijnath Aggarwal’, who was recently the trustee of Geeta Press Gorakhpur, has passed away at the age of 90.
    हाल ही के गीता प्रेस गोरखपुर के ट्रस्टी रहे ‘बैजनाथ अग्रवाल’ का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

    ➼ Recently, ‘Exercise Kazind 2023‘ has started between India and Kazakhstan.
    हाल ही में भारत और कजाकिस्तान देश के बीच ‘अभ्यास काजिंद 2023’ शुरू हुआ है।

    ➼ Recently, ‘Reliance Jio’ has launched the country’s first satellite based gigabit broadband service ‘JioSpaceFiber’.
    हाल ही में ‘रिलायंस जियो’ ने देश की पहली सैटेलाइट बेस्ड गीगाबाइट ब्रॉडबैंड सर्विस ‘JioSpaceFiber’ लॉन्च की है।

    ➼ Recently ‘Prime Minister Narendra Modi’ has laid the foundation stone of Amrit Vatika and Amrit Mahotsav Memorial in New Delhi.
    हाल ही में ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’ ने नई दिल्ली में अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक की आधारशिला रखी है।

    ➼ Recently India and ‘ United Arab Emirates‘ have signed an MoU with the aim of increasing mutual cooperation in the field of education. 
    हाल ही में भारत और ‘संयुक्त अरब अमीरात’ ने शिक्षा के क्षेत्र में परस्‍पर सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।

    ➼ Recently UNESCO has named Gwalior in Rajasthan as ‘City of Music’ .
    हाल में यूनेस्को ने राजस्थान में ग्वालियर को ‘संगीत का शहर’ नाम दिया है।

    ➼ Recently, Indian filmmaker ‘Shekhar Kapur’ has been elected chairman of the international jury panel at the 54th IFFI.
    हाल ही में भारतीय फिल्म निर्माता ‘शेखर कपूर’ को 54वें IFFI में अंतरराष्ट्रीय जूरी पैनल का अध्यक्ष चुना गया है।

    ➼ Recently, UNESCO has announced to make   ‘Kozhikode city‘ of Kerala state the first city of literature.
    हाल ही में यूनेस्को द्वारा केरल राज्य के ‘कोझिकोड शहर’ को प्रथम साहित्य का शहर बनाने की घोषणा की गयी है।

    ➼ Recently, 10-year-old Vihaan Talya from Bengaluru has been awarded the ‘Widelife Photographer of the Year Award’ .
    हाल ही में बेंगलुरु के 10 वर्षीय विहान तल्या को ‘वाइडलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

    ➼ Recently, in the 37th National Games, Maharashtra remained on top with 133 medals including 55 gold. 
    हाल ही में 37वें राष्‍ट्रीय खेलों में महाराष्‍ट्र 55 स्‍वर्ण सहित 133 पदकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। 

    ➼ Recently the United Kingdom country has hosted the ‘AI Security Summit’ .
    हाल ही में यूनाइटेड किंगडम देश ने ‘AI सुरक्षा शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी की है।

    ➼ Recently, former software engineer and social worker ‘Deenanath Rajput‘ has been honored with the ‘Rohini Nayyar Award’.
    हाल ही में पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर और समाजिक कार्यकर्ता ‘दीनानाथ राजपूत’ को ‘रोहिणी नैय्यर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

    ➼ Recently Max Verstappen has won the title of ‘Mexico City Grand Prix 2023’.
    हाल ही में मैक्स वेरस्टैपेन ने ‘मेक्सिको सिटी ग्रां प्री 2023’ का खिताब जीता है।

    ➼ Recently ‘MiG-21 Bison‘ has been retired by the Indian Air Force.
    हाल ही में भारतीय वायुसेना द्वारा ‘MiG-21 Bison’ को रिटायर किया गया है।

    ➼ Recently ‘Throttle Aerospace Systems Company’ (TAS) has received type-certificate from DGCA for their multipurpose drone product DOPO.
    हाल ही में ‘थ्रोटल एयरोस्पेस सिस्टम कंपनी’ (TAS) को उनके मल्टीपर्पज़ ड्रोन प्रोडक्ट DOPO के लिए DGCA से टाइप-सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

    ➼ Recently ‘01 November‘ has been celebrated as the foundation day of the states of Punjab, Haryana, Chhattisgarh, Kerala, Karnataka, Andhra Pradesh, and Madhya Pradesh.
    हाल ही में ’01 नवंबर’ को पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, और मध्य प्रदेश राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है।

    ➼ Recently ‘World Vegetarian Day‘ has been celebrated on 01 November.
    हाल ही में 01 नवंबर को ‘विश्व शाकाहारी दिवस’ मनाया गया है।

  • ➼ Recently Chile has become the 95th member country of ‘International Solar Alliance’ (ISA).
    हाल ही में चिली देश ‘अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन’ (ISA) का 95वां सदस्य देश बना है।

    ➼ Recently, Bangladesh’s Prime Minister Sheikh Hasina has become the world’s longest-ruling female head of state.
    हाल ही में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ‘शेख हसीना’ दुनिया की सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महिला प्रमुख बनी हैं।

    ➼ Recently ‘World Cancer Awareness Day’ has been celebrated on 07 November.
    हाल ही में 07 नवंबर को ‘विश्व कैंसर जागरूकता दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently the state of Kerala has been awarded the ‘Global Responsible Tourism Award 2023‘ .
    हाल ही में केरल राज्य को ‘ग्लोबल रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया है।

    ➼ Recently, Punjab team has won the title of ‘Syed Mushtaq Ali Trophy 2023’.
    हाल ही में ‘सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023’ का खिताब ‘पंजाब’ टीम ने अपने नाम किया है।

    ➼ Recently the 8th edition of ‘Vizag Navy Marathon‘ was organized in Visakhapatnam, Andhra Pradesh.
    हाल ही में आंध्र प्रदेश के विशाखपट्नम में ‘विजाग नेवी मैराथन’ का 8वां संस्करण आयोजित किया गया है।

    ➼ Recently the Uttar Pradesh state government will conduct ‘Cow Census’ .
    हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ‘गाय जनगणना’ कराएगी।

    ➼ Recently India will open its new Consulate in ‘Seattle‘ , United States of America.
    हाल ही में भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका के ‘सिएटल’ में अपना नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा।

  • Recently the 14th International Conference of the National Human Rights Commission (NHRI) has been organized in ‘Copenhagen’ .
    हाल ही में ‘कोपेनहेगन’ में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRI) का 14वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है।

    ➼ Recently ‘National Legal Services Day‘ has been celebrated on 09 November.
    हाल ही में 09 नवंबर को ‘राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently the 10th ‘Kalinga Sahitya Mahotsav’ has been organized in the state of Odisha.
    हाल ही में ओडिशा राज्य में 10वां ‘कलिंगा साहित्य महोत्सव’ आयोजित किया गया है।

    ➼ Recently, Australian female cricketer ‘Meg Lanning‘ has announced her retirement from international cricket.
    हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर ‘मेग लैंनिग’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

    ➼ Recently ‘Venkat Nageshwar Chalasani’ has been appointed as the new Chief Executive of AMFI.
    हाल ही में ‘वेंकट नागेश्वर चलसानी’ को AMFI का नया मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया है।

    ➼ Recently ‘Santosh Kumar Jha’ has been appointed CMD of Konkan Railway Corporation Limited.
    हाल ही में ‘संतोष कुमार झा’ को कोंकण रेलवे कॉपोरेशन लिमिटेड का CMD नियुक्त किया गया है।

    ➼ ‘Maharashtra’ is at the top position with the highest number of medals in the 37th National Games held in the state of Goa recently.
    हाल ही में गोवा राज्य में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में ‘महाराष्ट्र’ सबसे अधिक पदकों के साथ शीर्ष स्थान पर है।

    ➼ China’s ‘Penqing University’ has got the first position in the recently released QS Asia University Rankings 2024.
    हाल ही में जारी QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में चीन की ‘पेंकिग यूनिवर्सिटी’ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

    ➼ Recently the Prime Minister of Portugal ‘Antonio Costa‘ has resigned from his post.
    हाल ही में पुर्तगाल के प्रधानमंत्री ‘एंटोनियो कोस्टा’ ने अपने पद से इस्तीफा दिया हैं।

    ➼ Recently, star tennis player ‘Novak Djokovic’ has won the ‘Paris Masters 2023’ title for the seventh time in lawn tennis.
    हाल ही में स्टार टेनिस खिलाड़ी ‘नोवाक जोकोविच’ ने लॉन टेनिस में सातवीं बार ‘पेरिस मास्टर्स 2023’ का खिताब अपने नाम किया है।

    ➼ Recently a five-day ‘Diwali Utsav‘ has been organized in New Delhi.
    हाल ही में नई दिल्ली में पांच दिवसीय ‘दिवाली उत्सव’ का आयोजन किया गया है।

  • Recently the sixth meeting of India-OPEC energy dialogue has been held in ‘Austria’ .
    हाल ही में भारत-ओपेक ऊर्जा वार्ता की छठी बैठक ‘ऑस्ट्रिया’ में आयोजित की गई है।

    ➼ Recently Canada has won the title of ‘Billie Jean King Cup 2023‘ .
    हाल ही में कनाडा ने ‘बिली जीन किंग कप 2023’ का खिताब जीता है।

    ➼ Recently the 42nd ‘Indian International Trade Fair‘ has started in New Delhi.
    हाल ही में नई दिल्ली में 42वां ‘इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर’ शुरू हुआ है।

    ➼ Recently, former Indian team cricketer Virender Sehwag has been inducted into the ‘ICC Hall of Fame’ by the International Cricket Council (ICC).
    हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ‘आईसीसी हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया है।

    ➼ Recently the annual ‘Naval Education Society Conference 2023‘ has been organized in Porbandar.
    हाल ही में वार्षिक ‘नौसेना शिक्षा सोसायटी सम्मेलन 2023’ का आयोजन पोरबंदर में किया गया है।

    ➼ Recently, former British Prime Minister ‘ David Cameron‘ has been appointed as the new Foreign Minister of Britain.
    हाल ही में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ‘डेविड कैमरन’ को ब्रिटेन का नया विदेश मंत्री नियुक्‍त किया गया है।

    ➼ Recently ‘Children’s Day‘ has been celebrated on 14th November.
    हाल ही में 14 नवंबर को ‘बाल दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently, the biopic ‘800’ of former Sri Lankan cricketer Muttiah Muralitharan has been released.
    हाल ही में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक ‘800’ रिलीज हुई है।

  • mutaiya murlidharan 800 international wicket taker
  •  

    ➼ Recently, a state of emergency has been declared in ‘Iceland‘ after a severe earthquake.
    हाल ही में ‘आइसलैंड’ में तीव्र भूकंप के बाद आपातकाल की घोषणा की गई है।

    ➼ Recently the 10th ASEAN Defense Ministers’ Meeting will be held in ‘Jakarta’ .
    हाल ही में ‘जकार्ता’ में 10वीं ASEAN रक्षा मंत्रियों की बैठक आयोजित की जाएगी।

    ➼ Recently, ‘Virat Kohli’ has become the batsman who has scored the most centuries in ODI cricket.
    हाल ही में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज ‘विराट कोहली’ बने है।

    ➼ Recently ‘China’ has launched the world’s fastest internet.
    हाल ही में ‘चीन’ ने दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट लॉन्च किया है।

    ➼ Recently the Asia-Pacific Economic Cooperation (APEC) summit has been held in ‘America’ .
    हाल ही में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन ‘अमेरिका’ में आयोजित किया गया है।

    ➼ Recently, Sahara Group founder ‘Subrata Roy‘ passed away at the age of 75.
    हाल ही में सहारा समूह के संस्थापक ‘सुब्रत रॉय’ का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं।

    ➼ Recently ‘Tribal Pride Day’ has been celebrated on 15th November.
    हाल ही में 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently, former captain Diana Edulji has become the first Indian woman cricketer to be inducted into the ‘ICC Hall of Fame’ .
    हाल ही में पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ‘ICC हॉल ऑफ फेम’ में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं।

    ➼ Recently, South Korea stood first in the Asian Archery Championship.
    हाल ही में एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप में ‘दक्षिण कोरिया’ प्रथम पायदान पर रहा है।

    ➼ Recently, the foundation day of ‘Jharkhand’ state has been celebrated on 15th November.
    हाल ही में 15 नवंबर को ‘झारखंड’ राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है


  • ➼ हाल ही में 20 नवंबर 2023 को सार्वभौमिक बाल दिवस और अफ़्रीका औद्योगीकरण दिवस मनाया जाएगा।

    ➼ हाल ही में 20 नवंबर 2023 को पूरे विश्व में सड़क यातायात पीड़ितों के लिए विश्व स्मरण दिवस मनाया जाएगा।

    ➼ हाल ही में असम राज्य सरकार ने SEBA और AHSEC के विलय को मंजूरी दे दी है।

    ➼ हाल ही में इंडसइंड बैंक, सुजलॉन एनर्जी सहित 9 कंपनियों को MSCI इंडिया इंडेक्स में जोड़ा गया है।

    ➼ हाल ही में RBI ने बैंकों और NBFCs के लिए असुरक्षित पर्सनल लोन के मानदंडों को सख्त किया है।

    ➼ हाल ही में हैदराबाद शहर में पादप स्वास्थ्य प्रबंधन 2023 पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

    ➼ हाल ही में फेडरल बैंक ने छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान के लिए UPI लाइट पेश किया है।

    ➼ हाल ही में CDB द्वारा ‘हैलो नारियल’ कॉल सेंटर का अनावरण किया गया है।

    ➼ हाल ही में AIFF-FIFA Academy भुवनेश्वर में 21 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।

    ➼ हाल ही में RBI ने एक्सिस बैंक पर 90.92 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

    ➼ हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सरकार सुरेश वाडकर को लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित करेगी।

    ➼ हाल ही में रूस ने भारत द्वारा लौटाई गई आईएनएस चक्र-।। परमाणु हमला पनडुब्बी को खत्म करने का फैसला किया है।

    ➼ हाल ही में अमित एस तेलंग को कैरेबियन समुदाय में भारतीय दूत के रूप में नियुक्त किया गया है।

    ➼ हाल ही में चीन देश ने दुनिया का सबसे तेज़ इंटरनेट लॉन्च किया है, जो प्रति सेकंड 1.2 टेराबिट डेटा ट्रांसमिट करने में सक्षम है।

    ➼ हाल ही में IGBC ने पर्यावरण – अनुकूल आवास को बढ़ावा देने के लिए ‘नेस्ट’ पहल की शुरूआत की है।

    ➼ भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का खिताब जीता है।

  • Screenshot 2023 12 04 134929
  •  

    ➼ सेरेना विलियम्स सीएफडीए फैशन आइकन पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली एथलीट बनीं है।

    ➼ क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने 8 नवंबर को क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी की। क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दो भारतीय संस्थानों, आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली को शीर्ष 50 की सूची में स्थान दिया गया है।

  • Recently, ‘Australia’ team has won the title of ICC World Cup 2023.
    हाल ही में ICC विश्व कप 2023 का खिताब ‘ऑस्ट्रेलिया’ टीम ने अपने नाम किया है।

  • Screenshot 2023 12 04 134427
  •  

    ➼ Recently, Nicaragua’s ‘Shennis Palacios’ has won the title of 72nd Miss Universe 2023.
    हाल ही में निकारागुआ की ‘शेन्निस पलासियोस’ ने 72वें मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब जीता है।

    ➼ Recently ‘Mohammed Muizzu‘ has been sworn in as the 8th President of Maldives.
    हाल ही में ‘मोहम्मद मुइज्जू’ ने मालदीव के 8वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ ग्रहण की हैं।

    ➼ Recently ‘World Toilet Day’ has been celebrated on 19th November.
    हाल ही में 19 नवंबर को ‘विश्व शौचालय दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently ‘Virat Kohli’ has received the title of  ‘ Player of the Tournament‘ in the ICC World Cup 2023.
    हाल ही में ‘विराट कोहली’ को ICC विश्व कप 2023 में ‘प्लेयर ऑफ द टूनामेंट’ का खिताब मिला है।

    ➼ Recently Canadian-American actor and filmmaker ‘Ryan Reynolds’ has received the ‘Order of British Columbia’ honour.
    हाल ही में कनाडाई-अमेरिकी अभिनेता और फिल्म निर्माता ‘रयान रेनॉल्ड्स’ को ‘आर्डर ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया’ सम्मान प्राप्त हुआ है।

    ➼ Recently, the state government of ‘Uttar Pradesh’ has secured the first position in the entire country in the field of inland fisheries-plains.
    हाल ही में ‘उत्तर प्रदेश’ राज्य सरकार ने अंतर्देशीय मछली पालन-मैदानी क्षेत्र में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

    ➼ Recently, famous art historian and writer ‘BN Goswami’ has passed away.
    हाल ही में प्रसिद्ध कला इतिहासकार और लेखक ‘बीएन गोस्वामी’ का निधन हो गया है।

  • Recently the first edition of ‘Khelo India Para-Games 2023′ will be held in New Delhi from 10 to 17 December.
    हाल ही में ‘खेलो इंडिया पैरा-गेम्स 2023’ का पहला संस्करण 10 से 17 दिसंबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

    ➼ Recently, former cricketer ‘Saurabh Ganguly’ has been made the brand ambassador of West Bengal state.
    हाल ही में पूर्व क्रिकेटर ‘सौरभ गांगुली’ को पश्चिम बंगाल राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

    ➼ Recently the United Arab Emirates (UAE) has inaugurated the world’s largest ‘single site solar power plant’ .
    हाल ही में संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) ने दुनिया के सबसे बड़े ‘सिंगल साइट सौर ऊर्जा संयंत्र’ का उद्घाटन किया है।

    ➼ Recently, India’s veteran cue player ‘Pankaj Advani’ has won the title of ‘World Billiards Championship 2023’ for the 26th time.
    हाल ही में भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी ‘पंकज आडवाणी’ ने 26वीं बार ‘विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2023’ का खिताब अपने नाम किया है।

    ➼ Recently ‘South Africa‘ will host the Under-19 Cricket World Cup 2024.
    हाल ही में ‘दक्षिण अफ्रीका’ अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी करेगा।

    ➼ Recently ‘Vinay M. Tonse‘ has been appointed as the Managing Director of State Bank of India (SBI).
    हाल ही में ‘विनय एम. तोनसे’ को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

    ➼ Recently Microsoft has announced the appointment of ‘Aparna Gupta‘ as the company’s new Global Delivery Center Leader.
    हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने ‘अपर्णा गुप्ता’ को कंपनी के नए ग्लोबल डिलीवरी सेंटर लीडर के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है।

    ➼ Recently ‘Dr. Ajay Kumar Sood has been appointed as Deputy Managing Director of NABARD.
    हाल ही में ‘डॉ. अजय कुमार सूद’ को नाबार्ड के उप प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

    ➼ Recently, famous Malayalam novelist ‘P Valsala‘ has passed away at the age of 85.
    हाल ही में प्रसिद्ध मलयालम उपन्यासकार ‘पी वलसाला’ का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

    ➼ Recently ‘Deepti Babuta’ has become the first Indian woman to receive the ‘Dhahan Award’ for Punjabi literature.
    हाल ही में ‘दीप्ति बबुता’ पंजाबी साहित्य के लिए ‘धाहान पुरस्कार’ पाने वाली पहली भारतीय महिला बनी है।

    ➼ Recently the Uttar Pradesh state government has launched ‘Safe City Project‘ to ensure the safety of women.
    हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘सेफ सिटी परियोजना’ शुरू की है।

  • ➼ Recently, ‘Kashi Tamil Sangamam-2’ will be organized in December 2023 to strengthen the historical and cultural ties between North and South India.
    हाल ही में उत्तर और दक्षिण भारत के ऐतिहासिक और सभ्यागत संबंधों को मजबूत करने के लिए दिसंबर 2023 में ‘काशी तमिल संगमम-2’ का आयोजन किया जाएगा।

    ➼ Recently, ICC took a big step against corruption and banned former West Indies cricketer.‘Marlon Samuels‘But he has been banned for six years.
    हाल ही में ICC ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ‘मार्लोन सैमुअल्स’ पर छह साल का बैन लगाया है।

    ➼ Recently President Draupadi Murmu ji from the state of Odisha’New education for new India’National education campaign has been started with the name.
    हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने ओडिशा राज्य से ‘नए भारत के लिए नई शिक्षा’ नाम से राष्ट्रीय शिक्षा अभियान की शुरुआत की है।

    ➼ Recently, the first female judge of the Supreme Court and former Governor of Tamil Nadu ‘Fathima Beevi’ has passed away at the age of 94.
    हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज और तमिलनाडु की पूर्व राज्यपाल ‘फातिमा बीवी’ (Fathima Beevi) का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

    ➼ Recently ‘9th Pan IIM World Management Conference’ will be held in Sambalpur, Odisha state.
    हाल ही में ‘9वां पैन IIM विश्व प्रबंधन सम्मेलन’ ओडिशा राज्य के संबलपुर में आयोजित किया जाएगा।

    ➼ Recently, joint military exercise ‘Austrahind-2023′ will be organized between India and Australia.
    हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘ऑस्ट्रहिंद-2023’ आयोजित किया जाएगा।

    ➼ Recently, Comptroller and Auditor General of India ‘ Girish Chandra Murmu‘ has been elected as the Vice-Chairman of the United Nations Auditor Panel for the coming year.
    हाल ही में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ‘गिरीश चंद्र मुर्मु’ (Girish Chandra Murmu) आगामी वर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र लेखा परीक्षक पैनल के उपाध्यक्ष चुने गए हैं।

    ➼ Recently the Uttar Pradesh state government has banned ‘Halal Certified Products‘ .
    हाल ही में उतर प्रदेश राज्य सरकार ने ‘हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट’ पर प्रतिबंध लगाया है।

    ➼ Recently ‘Water Smart Kid Campaign‘ has been launched in the state of Meghalaya for water conservation awareness.
    हाल ही में मेघालय राज्य में जल संरक्षण जागरूकता के लिए ‘वाटर स्मार्ट किड अभियान’ शुरू किया गया है।

    ➼ Recently ‘Lakshmi Ramakrishna Srinivas‘ has been appointed as Additional Director of South Indian Bank. 
    हाल ही में साउथ इंडियन बैंक के अतिरिक्त निदेशक के रूप में ‘लक्ष्मी रामकृष्ण श्रीनिवास’ को नियुक्त किया गया है।

    ➼ Recently, Union Minister for Road Transport and Highways Shri Nitin Gadkari has inaugurated the ‘8th India Water Impact Summit 2023’ in New Delhi.
    हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में ‘8वें भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया है।

  • Recently ‘Afghanistan’ has announced the permanent closure of its embassy located in New Delhi.
    हाल ही में ‘अफगानिस्तान’ ने नई दिल्ली में स्थित अपने दूतावास को स्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है।

    ➼ Recently, the Uttar Pradesh state government has declared 25 November 2023 as ‘No Non-Veg Day’ in the state.
    हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने 25 नवंबर 2023 को प्रदेश में ‘नो नॉन-वेज डे’ घोषित किया है।

    ➼ Recently the ‘Global Professional Accountants Conference 2023’ has been inaugurated in Gandhinagar, Gujarat.
    हाल ही में गुजरात के गांधीनगर में ‘वैश्विक व्यावसायिक लेखाकार सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया गया है।

    ➼ Recently, the famous director-producer of Hindi cinema ‘Rajkumar Kohli‘ has passed away at the age of 93.
    हाल ही में हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक-निर्माता ‘राजकुमार कोहली’ का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

    ➼ Recently, Founder Chairman of Disha Eye Hospitals, ‘Dr. Debashish Bhattacharya has been honored with the National Mentalologist Award.
    हाल ही में दिशा आई हॉस्पिटल्स के संस्थापक अध्यक्ष, ‘डॉ. देबाशीष भट्टाचार्य’ को नेशनल मेंटलॉजिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

    ➼ Recently the ‘American Chemical Society’ and the ‘Indian National Science Academy’ have jointly launched the ‘Faculty Leadership Summit’ as an initiative to build future leaders in science.
    हाल ही में ‘अमेरिकन केमिकल सोसाइटी’ और ‘भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी’ ने संयुक्त रूप से विज्ञान में भविष्य के लीडर्स के निर्माण के लिए एक पहल के रूप में ‘फैकेल्टी लीडरशिप समिट’ की शुरुआत की है।

    ➼ Recently the world’s first ‘3D-printed temple‘ has been inaugurated in Telangana state.
    हाल ही में तेलंगाना राज्य में दुनिया के पहले ‘3डी-प्रिंटेड मंदिर’ का उद्घाटन किया गया है।

    ➼ Recently, ‘Bundelkhand Expressway’ of Uttar Pradesh will become the first solar expressway of the state.
    हाल ही में उत्तर प्रदेश का ‘बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे’ राज्य का पहला सोलर एक्सप्रेसवे बनेगा।

    ➼ Recently ‘Namma Kambala Competition 2023‘ will be organized in Bengaluru, Karnataka.
    हाल ही में बेंगलुरु, कर्नाटक में ‘नम्मा कंबाला प्रतियोगिता 2023’ का आयोजन किया जाएगा।

    ➼ Recently, a coin of Rs 525 has been released on the 525th birth anniversary of ‘Mirabai Janmotsav’ .
    हाल ही में ‘मीराबाई जन्मोत्सव’ की 525वीं जयंती पर 525 रुपये का सिक्का जारी किया है।

    ➼ Recently, the second season of ‘Ultimate Kho Kho Season 2‘ has been organized in Bhubaneswar, Odisha state.
    हाल ही में ओडिशा राज्य के भुवनेश्वर में ‘अल्टीमेट खो खो लीग 2023’ (Ultimate Kho Kho Season 2) का दूसरा सीजन आयोजित किया गया है।

    ➼ Recently ‘National Gopal Ratna Award 2023‘ will be organized in Guwahati, Assam state.
    हाल ही में असम राज्य के गुवाहाटी में ‘राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2023’ का आयोजन किया जाएगा।

  • ➼ Recently India will assume the presidency of ‘International Sugar Organization‘ (ISO) in the year 2024.
    हाल ही में भारत वर्ष 2024 में ‘अंतराष्ट्रीय चीनी संगठन’ (आईएसओ) की अध्यक्षता करेगा।

    ➼ Recently ‘ National Milk Day ‘ has been celebrated on 26th November.
    हाल ही में 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया गया है।

    ➼ Recently, ‘Ishwar Sharma’ of Indian origin has won the gold medal in the ‘European Yoga Sports Championship 2023′ held in Sweden.
    हाल ही में भारतीय मूल के ‘ईश्वर शर्मा’ ने स्वीडन में आयोजित ‘यूरोपियन योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023’ में गोल्ड मेडल जीता है।

    ➼ Recently Bihar state government has launched ‘Mission Daksh‘ .
    हाल ही में बिहार राज्य सरकार ने ‘मिशन दक्ष’ लॉन्च किया है।

    ➼ Recently ‘ Justice Vivek Chaudhary’ has taken oath as the judge of Patna High Court.
    हाल ही में ‘न्यायमूर्ति विवेक चौधरी’ ने पटना उच्च न्यायालय के न्यायधीश के रूप में शपथ ग्रहण की हैं।

    ➼ Recently Uttar Pradesh State Government has launched ‘Hot Cooked Meal Scheme‘ at Anganwadi Centres.
    हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर ‘हॉट कुक्ड मील योजना’ शुरू की है।

    ➼ Recently ‘Chris Gopalakrishnan’ has been honored with the ‘ISB Research Catalyst Award‘.
    हाल ही में ‘क्रिस गोपालकृष्णन’ को ‘आईएसबी रिसर्च कैटलिस्ट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।

    ➼ Recently ‘Vijayawada Railway Station’ has been awarded the ‘Green Railway Station‘ certificate with the highest rating of Platinum by the ‘Indian Green Building Council’ (IGBC).
    हाल ही में ‘विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन’ को ‘भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल’ (IGBC) द्वारा प्लैटिनम की उच्चतम रेटिंग के साथ ‘ग्रीन रेलवे स्टेशन’ सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है।

    ➼ Recently ‘Shri Robert Shetkintong’ has been appointed as the High Commissioner of India to the Republic of Mozambique.
    हाल ही में ‘श्री रॉबर्ट शेटकिंटोंग’ को मोजाम्बिक गणराज्य मे भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।

    ➼ Recently ‘Vidya Samiksha Kendra’ has been inaugurated in Shimla, Himachal Pradesh state.
    हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य के शिमला में ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ का उद्घाटन किया गया है।

    ➼ Recently, ‘Anish Shah’ has been nominated by the ‘Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry’ (FICCI) as its elected president.
    हाल ही में ‘अनीष शाह’ को ‘फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ (FICCI) ने अपना निर्वाचित अध्यक्ष नामित किया है।

    ➼ Recently, Pakistan cricketer ‘Imad Wasim’ has announced his retirement from international cricket.
    हाल ही में पाकिस्तान देश के क्रिकेटर ‘इमाद वसीम’ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

    ➼ हाल ही में 28 नवंबर को ‘लाल ग्रह दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ हाल ही में पब्लिक रिलेशंस की क्षेत्रीय प्रमुख ‘सुगंती सुंदरराज’ को ‘पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया’ (PRSI) में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

    ➼ हाल ही में कंबोडिया का ‘अंकोरवाट मंदिर’ दुनिया का आठवां अजूबा बना है।

    ➼ हाल ही में अरूणाचल प्रदेश राज्य के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनायक (सेवानिवृत्त) ने ‘इनूट द फ्यूचर’ शीर्षक से ‘महात्मा गांधी’ की 16 फीट ऊँची प्रतिमा का अनावरण किया है।

    ➼ हाल ही में बिजनेसमैन ‘क्रिस्टोफर लक्सन’ ने न्यूजीलैंड देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली हैं।

    ➼ हाल ही में IndiGo ने AI-पावर्ड चैट असिस्टेंट ‘6Eskai’ पेश किया है।

    ➼ हाल ही में ‘आंनद महिंद्रा’ को मुंबई उत्सव की सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।

    ➼ हाल ही में ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (IPL) 2024 के लिए ‘शुभमन गिल’ को गुजरात टाइटंस’ का कप्तान बनाया गया है।

    ➼ हाल ही में लद्दाख राज्य में दक्षिण पूर्व एशिया का पहला ‘डार्क स्काई रिजर्व चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य’ स्थापित किया जाएगा। 

    ➼ हाल ही में ‘रजत कुमार जैन’ को ‘फिनो पेमेंट्स बैंक’ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।

    ➼ हाल ही में गुजरात के मशहूर फोटो जर्नलिस्ट ‘जवेरीलाल मेहता’ का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

    ➼ हाल ही में ‘फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2023’ में ‘स्कूप’ (Scoop) को बेस्ट सीरीज का अवार्ड मिला है।

    ➼ हाल ही में आयरिश लेखक ‘पॉल लिंच’ (Paul Lynch) को उनकी किताब ‘प्रॉफेट सॉन्ग’ के लिए बुकर पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है

     

  • Current Affairs October 2023
    Exampreview.com

    Current Affairs September 2023 (exampreview.com)

    CURRENT AFFAIRS AUGUST 2023 (exampreview.com)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *