welcome to educational portal exampreview.com

Current Affairs October 2023

स्क्रीनशॉट 2023 10 07 120000
  • यहाँ पर current affairs  october 2023 मे घटित कुछ घटनाओ के बारे मे बताया  गया है, जो आने वाले आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिहाज से महत्वपूर्ण प्रश्न है ।  आइए अब एक-एक कर के उन घटनाओ के बारे मे जानते है । 

    Table of Contents
  • current affairs  october 2023

  • Recently ‘Prime Minister Narendra Modi’ has laid the foundation stone of Amrit Vatika and Amrit Mahotsav Memorial in New Delhi.

  • हाल ही में ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’ ने नई दिल्ली में अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक की आधारशिला रखी है।

    ➼ Recently UNESCO has named Gwalior in Rajasthan as ‘City of Music’ .

    हाल में यूनेस्को ने राजस्थान में ग्वालियर को ‘संगीत का शहर’ नाम दिया है।

    ➼ Recently, UNESCO has announced to make   ‘Kozhikode city‘ of Kerala state the first city of literature.

    हाल ही में यूनेस्को द्वारा केरल राज्य के ‘कोझिकोड शहर’ को प्रथम साहित्य का शहर बनाने की घोषणा की गयी है।

    ➼ Recently, 10-year-old Vihaan Talya from Bengaluru has been awarded the ‘Widelife Photographer of the Year Award’ .

    हाल ही में बेंगलुरु के 10 वर्षीय विहान तल्या को ‘वाइडलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

    ➼ Recently, in the 37th National Games, Maharashtra remained on top with 133 medals including 55 gold. 

    हाल ही में 37वें राष्‍ट्रीय खेलों में महाराष्‍ट्र 55 स्‍वर्ण सहित 133 पदकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। 

    ➼ Recently the United Kingdom country has hosted the ‘AI Security Summit’ .

    हाल ही में यूनाइटेड किंगडम देश ने ‘AI सुरक्षा शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी की है।

    ➼ Recently, former software engineer and social worker ‘Deenanath Rajput’ has been honored with the ‘Rohini Nayyar Award’.

    हाल ही में पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर और समाजिक कार्यकर्ता ‘दीनानाथ राजपूत’ को ‘रोहिणी नैय्यर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

    ➼ Recently ‘MiG-21 Bison‘ has been retired by the Indian Air Force.
    हाल ही में भारतीय वायुसेना द्वारा ‘MiG-21 Bison’ को रिटायर किया गया है।

    ➼ Recently ‘Throttle Aerospace Systems Company’ (TAS) has received type-certificate from DGCA for their multipurpose drone product DOPO.

    हाल ही में ‘थ्रोटल एयरोस्पेस सिस्टम कंपनी’ (TAS) को उनके मल्टीपर्पज़ ड्रोन प्रोडक्ट DOPO के लिए DGCA से टाइप-सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

    ➼ Recently ’01 November’ has been celebrated as the foundation day of the states of Punjab, Haryana, Chhattisgarh, Kerala, Karnataka, Andhra Pradesh, and Madhya Pradesh.

    हाल ही में ’01 नवंबर’ को पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, और मध्य प्रदेश राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है।

    ➼ Recently ‘World Vegetarian Day’ has been celebrated on 01 November.

    हाल ही में 01 नवंबर को ‘विश्व शाकाहारी दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently, in the fourth Para Asian Games 2023, the country ‘China’ has been on top.

    हाल ही में चौथे पैरा एशियन गेम्स 2023 में ‘चीन’ देश शीर्ष पर रहा है।

    ➼ Recently ‘National Unity Day‘ will be celebrated on 31st October.

    हाल ही में 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया जाएगा।

    ➼ Recently India has won a total of ‘111 medals’ in the 4th Para Asian Games 2023.

    हाल ही में भारत ने चौथे पैरा एशियन गेम्स 2023 में कुल ‘111 पदक’ जीते हैं।

    ➼ Recently ‘BigBasket’ has got the top position in ‘Fairwork India Rating 2023’.

    हाल ही में ‘फेयरवर्क इंडिया रेटिंग 2023’ में ‘बिगबास्केट’ को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।

    ➼ Recently, ‘Exercise Kazind 2023‘ has started between India and Kazakhstan.

    हाल ही में भारत और कजाकिस्तान देश के बीच ‘अभ्यास काजिंद 2023’ शुरू हुआ है।

    ➼ Recently, ‘Reliance Jio’ has launched the country’s first satellite based gigabit broadband service ‘JioSpaceFiber’.

    हाल ही में ‘रिलायंस जियो’ ने देश की पहली सैटेलाइट बेस्ड गीगाबाइट ब्रॉडबैंड सर्विस ‘JioSpaceFiber’ लॉन्च की है।

  • Recently ‘Robert Fico‘ has become the Prime Minister of Slovakia for the fourth time.

  • हाल ही में ‘रॉबर्ट फिको’ स्लोवाकिया देश के चौथी बार प्रधानमंत्री बने है।

     Recently ‘World Audiovisual Heritage Day‘ has been celebrated on 27 October.

  • हाल ही में 27 अक्टूबर को ‘विश्व श्रव्य दृश्य विरासत दिवस’ मनाया गया है।

    Recently, ‘54th International Film Festival of India’ will be organized from 20 to 28 November in the state of Goa.  

    हाल ही में गोवा राज्य में ‘54वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह’ का आयोजन 20 से 28 नवंबर तक किया जाएगा।

    ➼ Recently, actress ‘Katrina Kaif’ has been appointed as its global brand ambassador by the famous Swiss watch manufacturer RADO.

    हाल ही में अभिनेत्री ‘कैटरीना कैफ’ को प्रसिद्ध स्विस घड़ी निर्माता कंपनी RADO ने अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

    ➼ Recently ‘Banni Utsav’ has been celebrated in Kurnool district of Andhra Pradesh state.

    हाल ही में आंध्र प्रदेश राज्य के कुरनूल जिले में ‘बन्नी उत्सव’ मनाया गया है।

    ➼ Recently Professor ‘Sarang Dev‘ has been appointed by the World Health Organization (WHO) as a member of the Strategic and Technical Advisory Group for Tuberculosis.

    हाल ही में प्रोफेसर ‘सारंग देव’ को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा तपेदिक के लिए रणनीतिक और तकनीकी सलाहकार समूह के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।

  • Recently, the Election Commission of India has made actor ‘Rajkumar Rao’ its national icon.

  • हाल ही में भारतीय निर्वाचन आयोग ने अभिनेता ‘राजकुमार राव’ को अपना नेशनल आइकन बनाया है।

    ➼ Recently ‘X’ (formerly Twitter) has launched a new feature of audio and video calling.

  • हाल ही में ‘X’ (पूर्व में ट्वीटर) ने ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का नया फीचर लॉन्च किया है।

    ➼ Recently, ‘Red Light On, Vehicle Off‘ campaign has been started in Delhi to get rid of pollution.

  • हाल ही में प्रदूषण से निजात पाने के लिए दिल्ली में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू किया गया है।

    ➼ Recently, Union Minister Arjun Munda has inaugurated ‘Aadi Mahotsav‘ in Ahmedabad, Gujarat.

  • हाल ही में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने गुजरात के अहमदाबाद में ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन किया है।

  • ➼ Recently the Central Government has approved ‘Jamrani Dam Project’ in the state of Uttarakhand.

    हाल ही में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड राज्य में ‘जमरानी बांध परियोजना’ को मंजूरी दी है।

    ➼ Recently the 37th edition of the National Games has started in the state of ‘Goa’ .

    हाल ही में राष्ट्रीय खेलों का 37वां संस्करण ‘गोवा’ राज्य में शुरू हुआ है।

    ➼ Recently the ‘7th Future Investment Initiative 2023’ has been organized in Saudi Arabia.

    हाल ही में ‘7वें फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव 2023’ का आयोजन सऊदी अरब में किया गया है।

  • Recently the country ‘Sri Lanka’ has provided free tourist visa to India.

  • हाल ही में ‘श्रीलंका’ देश ने भारत को मुफ्त पर्यटक वीजा प्रदान किया है।

    ➼ Recently the 67th ‘Dhammachakra Pravartan Diwas’ was celebrated in Nagpur.

  • हाल ही में नागपुर में 67वां ‘धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently, ‘Sumit Antil‘ has won the gold medal in Javelin Throw in the Para Asian Games 2023.

  • हाल ही में पैरा एशियन गेम्स 2023 में ‘सुमित अंतिल’ ने जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता है।

    ➼ Recently, Lays has appointed international cricketer ‘Mahendra Singh Dhoni’ as its brand ambassador.

    हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ‘महेंद्र सिंह धोनी’ को Lays ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

    ➼ Recently, Indian-origin Indian-American scientist ‘Ashok Gadgil‘ has been awarded the National Technology and Innovation Medal by US President Joe Biden.

  • हाल ही में भारतीय मूल के भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक ‘अशोक गाडगिल’ को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा राष्ट्रीय प्रौधोगिकी और नवाचार पदक से सम्मानित किया गया है।

    ➼ Recently Skyroot Aerospace has unveiled ‘Vikram-1′ rocket.

  • हाल ही में स्काईरुट एयरोस्पेस ने ‘विक्रम-1’ रॉकेट का अनावरण किया है।

    ➼ Recently, Australian all-rounder ‘Glenn Maxwell’ has made the record of scoring the fastest century in the World Cup. 

  • हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर ‘ग्लेन मैक्सवेल’ ने विश्व कप में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। 

  • Recently, on the occasion of the 136th anniversary of the first Chief Minister of Bihar State Government Shri Krishna Singh, the famous teacher of the state as well as the country “Khan Sir” has been honored with ‘Bihar Kesari Award’ .

  • हाल ही में बिहार राज्य सरकार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की 136वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्य के साथ ही देश के प्रसिद्ध टीचर “खान सर” को ‘बिहार केसरी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

    ➼ Recently, Union Defense Minister Rajnath Singh has launched ‘Project Uddhav’ .

  • हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘प्रोजेक्ट उद्धव’ का शुभारंभ किया है।

    ➼ Recently Google has launched ‘DigiKavach’ program to protect against online financial fraud in India.

  • हाल ही में गूगल ने भारत में ऑनलाइन वित्तीय घोखाधड़ी से सुरक्षा के लिए ‘DigiKavach’ प्रोग्राम लॉन्च किया है।

    ➼ Recently scientists have discovered fossils of ‘coral rock’ in Ladakh.

  • हाल ही में वैज्ञानिकों ने लद्दाख में ‘मूंगा चट्टान’ के जीवाश्मों की खोज की है।

    ➼ Recently ‘Japan’ has become the first country to successfully launch an electromagnetic railgun from an offshore ship.

    हाल ही में ‘जापान’ अपतटीय जहाज से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेलगन को सफलतापूर्वक लॉन्च करने वाला पहला देश बना है।

    ➼ Recently, joint military exercise ‘SAMPRITI XI’ has been conducted between India and Bangladesh.

    हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘SAMPRITI XI’ संम्पन्न हुआ है।

  • Recently, a ‘418 feet’ high tricolor flag has been hoisted on the Attari Bagha border.

  • हाल ही में अटारी बाघा बॉर्डर पर ‘418 फीट’ ऊँचा तिरंगा झंडा फहराया गया है।

    ➼ Recently, the World Tourism Organization has included   ‘ Dhordo Village’ of Kutch district of Gujarat in the list of 54 Excellent Tourism Villages 2023.

  • हाल ही में विश्व पर्यटन संगठन ने 54 उत्कृष्ट पर्यटन गांवों 2023 की सूची में गुजरात के कच्छ जिले के ‘धोरडो गांव’ को शामिल किया है।

    ➼ Recently ‘Jhulaghat Suspension Bridge‘ between India and Nepal has become fully operational.

  • हाल ही में भारत और नेपाल देश के बीच ‘झूलाघाट सस्पेंशन ब्रिज’ पूरी तरह से चालू हो गया है।

    ➼ Recently ‘World Osteoporosis Day’ has been celebrated on 20 October.

  • हाल ही में 20 अक्टूबर को ‘विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently, 22-year-old Kurdish-Iranian woman ‘Zina Mahsa Amini‘ has been honored with the European Union’s ‘Sakharov Prize’ .

  • हाल ही में 22 वर्षीय कुर्द-ईरानी महिला ‘जीना महसा अमिनी’ को यूरोपीय संघ के ‘सखारोव पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

    ‘One Nation One Student ID Card‘ recently launched by the Ministry of Education and Government of India has been named ‘APAAR ID’ .
    हाल ही में शिक्षा मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा शुरू की गई ‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड’ को ‘APAAR ID’ का नाम दिया गया है।

    ➼ Recently, an 11-day Lokrang Mahotsav dedicated to folk arts will be organized in ‘Jaipur’, Rajasthan.

  • हाल ही में राजस्थान के ‘जयपुर’ में लोक कलाओं को समर्पित 11 दिवसीय लोकरंग महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

  • Recently ‘World Teachers Day’ has been celebrated on 05 October.
    हाल ही में 05 अक्टूबर को ‘विश्व शिक्षक दिवस’ मनाया गया है।

  • Recently a new species of ‘toad‘ has been discovered in ‘Dampa Tiger Reserve’ of Mizoram state.
    हाल ही में मिज़ोरम राज्य के ‘डंपा टाइगर रिजर्व’ में ‘टॉड’ की नई प्रजाति खोजी गयी है।

    ➼ Recently the 3rd battalion of ‘ Naga Regiment‘ has been honored with the ‘Presidency Collars’ award. 
    हाल ही में ‘नागा रेजीमेंट’ की तीसरी बटालियन को ‘प्रसिडेंस कॉलर्स’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

    ➼ Recently ‘International Day for the Eradication of Poverty’ has been celebrated on 17 October.
    हाल ही में 17 अक्टूबर को ‘अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलम दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently ‘Rocketry The Nabi Effect’ has received the Best Film Award at the National Film Festival.
    हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म समारोह में ‘रोकेट्री द नाबी इफ़ेक्ट’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है।

    ➼ Recently ‘Arindam Bagchi‘ has been appointed India’s Permanent Representative to the United States.
    हाल ही में ‘अरिंदम बागची’ को संयुक्त राज्य में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

    ➼ Recently ‘Central Electricity Authority‘ celebrated its 50th Foundation Day on 15th October.
    हाल ही में ‘केंद्रीय विधुत प्राधिकरण’ ने 15 अक्टूबर को अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया है।

    ➼ Recently Justice ‘Siddharth Mridul’ has become the Chief Justice of Manipur High Court.
    हाल ही में जस्टिस ‘सिद्धार्थ मृदुल’ मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने हैं।

    ➼ Recently, American space agency ‘NASA’ has launched ‘ Psyche Asteroid Mission‘ .
    हाल ही में अमेरिकी स्पेस एजेंसी ‘नासा’ ने ‘साइकी एस्ट्रोयड मिशन’ लॉन्च किया है।

  • Recently, Bihar Chief Minister Nitish Kumar has launched ‘Rabi Maha Abhiyan 2023’ .
    हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘रबी महाअभियान 2023’ का शुभारंभ किया है।

     RecentlyRaunak Saghwani‘ has won the title of FIDE World Junior Chess Championship 2023.
    हाल ही में ‘रौनक साघवानी’ ने FIDE विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप 2023 का खिताब जीता है।

    ➼ Recently ‘World Students Day’ has been celebrated on 15 October.
    हाल ही में 15 अक्टूबर को ‘विश्व छात्र दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently, Union Minister Purushottam Rupala has launched the tenth phase of ‘Sagar Parikrama‘ in Chennai, Tamil Nadu.
    हाल ही में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने चेन्नई, तमिलनाडु में ‘सागर परिक्रमा’ के दसवें चरण की शुरुआत की है।

    ➼ Recently, Delhi’s prestigious ‘ Vasant Valley School’ has got the title of number-1 school in the country. 
    हाल ही में दिल्ली के प्रतिष्ठित ‘वसंत वैली स्कूल’ को देश के नंबर -1 स्कूल का ख़िताब मिला है।

    ➼ Recently, former England cricket team captain ‘Alastair Cook‘ has announced his retirement from international cricket.
    हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ‘एलिस्टर कूक’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

    ➼ Recently, Union Health Minister Mansukh Mandaviya has inaugurated the first medical college of the state of ‘Nagaland‘ .
    हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ‘नागालैंड’ राज्य के पहले मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया है।

    ➼ Recently, Chief Minister of Uttar Pradesh State Government, Yogi Adityanath has launched the fourth edition of ‘Mission Shakti’ .
    हाल ही में उतर प्रदेश राज्य सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मिशन शक्ति’ के चौथे संस्करण का शुभारंभ किया है।

  • Recently, the Indian Government has started ‘Operation Ajay‘ to evacuate Indians from Israel.
    हाल ही में इजरायल से भारतीयों को निकालने हेतु भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है।

    ➼ Recently, ‘Rohit Sharma’ has made the record of hitting most sixes in international cricket.
    हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड ‘रोहित शर्मा’ ने बनाया है।

    ➼ Recently ‘World Sight Day’ has been celebrated on 12th October.
    हाल ही में 12 अक्टूबर को ‘विश्व दृष्टि दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently the Maharashtra State Government has approved the establishment of independent ‘Scheduled Caste Commission‘ .
    हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सरकार ने स्वतंत्र ‘अनुसूचित जाति आयोग’ की स्थापना को मंजूरी दी है

    ➼ Recently ISRO’s second spaceport ‘Thoothukudi’ will be established in Tamil Nadu.
    हाल ही में इसरो का दूसरा स्पेसपोर्ट ‘थुथुकुडी’ तमिलनाडु में स्थापित किया जाएगा।

    ➼ Recently, 17-year-old Indian-origin scientist ‘Geetanjali Rao‘ has been honored by America’s First Lady ‘Jill Biden’ at the White House on the occasion of ‘International Girl Child Day’.
    हाल ही में भारतीय मूल की 17 वर्षीय वैज्ञानिक ‘गीतांजलि राव’ को ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर व्हाइट हाउस में अमेरिका की प्रथम महिला ‘जिल बाइडेन’ ने सम्मानित किया है।

    ➼ Recently, the sixth annual technology conference ‘Infinity 2023’ has been organized in ‘Noida’ .
    हाल ही में ‘नोएडा’ में छठा वार्षिक प्रौधोगिकी सम्मेलन ‘इन्फिनिटी 2023’ का आयोजन किया गया है।

    ➼ Recently, Chief Minister of Uttar Pradesh State Government, Yogi Adityanath has unveiled the statue of ‘Raja Ram Mohan Roy‘ in Unnao.
    हाल ही में उतर प्रदेश राज्य सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव में ‘राजा राम मोहन राय’ की प्रतिमा का अनावरण किया है।

    ➼ Recently Arunachal Pradesh State Government has approved 7 bridge projects under ‘Setu Bandhan Yojana‘ .
    हाल ही में अरूणाचल प्रदेश राज्य सरकार ने ‘सेतु बंधन योजना’ के तहत 7 पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

    ➼ Recently the International Monetary Fund (IMF) has estimated India’s growth rate to be ‘6.3%’ in the current financial year.
    हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर ‘6.3%’ रहने का अनुमान लगाया है।

    ➼ Recently ‘Lake Ladki’ i.e. ‘Pyaari Beti Yojana’ has been started by the Maharashtra State Government. 
    हाल ही में महाराष्ट राज्य सरकार द्वारा ‘लेक लड़की’ यानी ‘प्यारी बेटी योजना’ शुरू की गई है।

  • Recently ‘UAE’ has chaired the 2023 international conference on climate change and nuclear energy.
    हाल ही में ‘UAE’ ने जलवायु परिवर्तन और परमाणु ऊर्जा पर 2023 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की है।

    ➼ Recently ‘World Mental Health Day’ has been celebrated on 10 October.
    हाल ही में 10 अक्टूबर को ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently, Kenya’s Kelvin Kiptom broke the men’s world record by clocking just two hours 35 seconds in the Chicago Marathon. 
    हाल ही में केन्या के केल्विन किप्टम ने शिकागो मैराथन में महज दो घंटे 35 सेकेंड का समय निकालकर पुरुषों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है। 

    ➼ According to the recently released ‘Harun India Rich List 2023’, ‘Mukesh Ambani’ has topped the list of the richest Indian.
    हाल ही में जारी ‘हरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023’ के अनुसार ‘मुकेश अंबानी’ सबसे अमीर भारतीय की सूची में शीर्ष स्थान पर है।

    ➼ Recently the famous sweet ‘ Rasabali’ of Kendrapara district of Odisha state has received GI Tang.
    हाल ही में ओडिशा राज्य के केंद्रपाड़ा जिले की प्रसिद्ध मिठाई ‘रसबली’ को GI टैंग प्राप्त हुआ है।

    ➼ Recently, the state of Uttar Pradesh has declared ‘Gangetic Dolphin‘ as the state aquatic animal of the state.
    हाल ही में उतर प्रदेश राज्य ने ‘गांगेटिक डॉल्फिन’ को राज्य का राजकीय जलीय पशु घोषित किया है।

  • Recently, Harvard University professor ‘ Claudia Goldin‘ has received the Nobel Prize in Economics for 2023.
    हाल ही में 2023 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ‘क्लाउडिया गोल्डिन’ को प्राप्त हुआ है।

  • ➼ Recently, ‘Senior National Archery Championship 2023’ will be organized in Ayodhya, Uttar Pradesh in November 2023.
    हाल ही में नवंबर 2023 में ‘सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2023’ का आयोजन अयोध्या, उतर प्रदेश में किया जाएगा।

    ➼ Recently ‘World Post Day’ has been celebrated on 9 October.
    हाल ही में 09 अक्टूबर को ‘विश्व डाक दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently ‘Tripura’ state has become the fourth state in India to implement e-cabinet system.
    हाल ही में ‘त्रिपुरा’ राज्य ई-कैबिनेट प्रणाली लागू करने वाला भारत का चौथा राज्य बना है।

    ➼ Recently, ‘Bareilly district’ of Uttar Pradesh state has become the first district to provide the facility of ‘Smart Class’ in all government schools.
    हाल ही में उतर प्रदेश राज्य का ‘बरेली जिला’ सभी सरकारी स्कूलों में ‘स्मार्ट क्लास’ की सुविधा देने वाला पहला जिला बना है।

    ➼ Recently, music director ‘Uttam Singh‘ has been awarded the ‘National Lata Mangeshkar Award’ for 2022-23. 
    हाल ही में संगीत निर्देशक ‘उत्तम सिंह’ को 2022-23 के लिए ‘राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।

    ➼ Recently ‘Marcha Paddy‘ of West Champaran, Bihar has received Geographical Indication (GI) tag.
    हाल ही में बिहार के पश्चिम चंपारण के ‘मर्चा धान’ को जियोग्राफिकल इंडिकेशन (GI) टैंग प्राप्त हुआ है।

    ➼ Recently ISRO has started preparations for unmanned flight testing for ‘Gaganyaan Mission’ .
    हाल ही में इसरो ने ‘गगनयान मिशन’ के लिए मानवरहित उड़ान परीक्षण की तैयारी शुरू की है।

    ➼ Recently the first coast temple of the state of ‘Tamil Nadu’ has become India’s first green energy archeological site.
    हाल ही के ‘तमिलनाडु’ राज्य का पहला तट मंदिर भारत का पहला हरित ऊर्जा पुरातत्व स्थल बन गया है।

    ➼ Recently ‘Mukhyamantri Lok Sevak Arogya Yojana‘ has been started in the state of Assam.
    हाल ही में असम राज्य में ‘मुख्यमंत्री लोक सेवक आरोग्य योजना’ को शुरू किया है।

    ➼ Recently ‘Indian Air Force Day‘ has been celebrated on 08 October.
    हाल ही में 08 अक्टूबर को ‘भारतीय वायुसेना दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently ‘Jammu Kashmir‘ has won the title of National Physically Handicapped T-20 Cricket Championship for the second time.
    हाल ही में ‘जम्मू कश्मीर’ ने दूसरी बार राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांग T-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप का खिताब जीता है।

  • Recently, Iranian human rights activist ‘Nargis Mohammadi’ has been awarded the Nobel Peace Prize for the year 2023.
    हाल ही में वर्ष 2023 के लिए ईरान की मानवाधिकार कार्यकर्ता ‘नरगिस मोहम्मदी’ को शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

    ➼ Recently, Indian cricket icon Mahendra Singh Dhoni has become the new brand ambassador of Jio Mart.
    हाल ही में भारतीय क्रिकेट आइकन महेंद्र सिंह धोनी Jio Mart के नए ब्रांड एंबेसडर बने है।

    ➼ Recently ‘Yak Churpi’ of Arunachal Pradesh state has received GI tag.
    हाल ही में अरुणाचल प्रदेश राज्य के ‘याक चुरपी’ को GI टैंग प्राप्त हुआ है।

    ➼ Recently, according to the American Business Magazine, French businessman ‘ Bernard Arnault‘ has got the top position in the annual billionaires ranking. 
    हाल ही में अमेरिकी बिजनेस मैगजीन के अनुसार एनुअल अरबपतियों की रैंकिंग में फ्रांसीसी बिजनेसमैन ‘बर्नार्ड अरनॉल्ट’ को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।

    ➼ Recently, ‘World Cerebral Palsy Day’ has been celebrated on 06 October.
    हाल ही में 06 अक्टूबर को ‘विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस’ मनाया गया है।

    ➼ Recently, Pratapgarh railway station of Uttar Pradesh state has been renamed as ‘  Maa Belha Devi Dham Pratapgarh Junction’ .
    हाल ही में उतर प्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन’ कर दिया गया है। 

    ➼ Recently ‘Dilip Nongmaitham’ has been awarded the Children’s Literature Award in Manipuri language.
    हाल ही में ‘दिलीप नोंगमैथम’ को मणिपुरी भाषा में बाल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

  •  Recently ‘ Madhya Pradesh State’ government has decided to give ‘35% reservation’ to women in government jobs.
    हाल ही में ‘मध्य प्रदेश राज्य’ सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में ‘35% आरक्षण’ देने का निर्णय लिया है।

     Recently Norwegian writer ‘John Fosse‘ has been nominated for the Nobel Prize in Literature.
    हाल ही में नाॅर्वे के लेखक जॉन फॉसे’ को साहित्य में नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है।

     Recently, according to the American Business Magazine, French businessman ‘ Bernard Arnault‘ has got the top position in the annual billionaires ranking. 
    हाल ही में अमेरिकी बिजनेस मैगजीन के अनुसार एनुअल अरबपतियों की रैंकिंग में फ्रांसीसी बिजनेसमैन ‘बर्नार्ड अरनॉल्ट’ को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।

     Recently won the gold medal in  ‘ Women’s Archery Team’ in Asian Games 2023.
    हाल ही में एशियन गेम्स 2023 में ‘महिला तीरंदाजी टीम’ में गोल्ड मेडल जीता है।

     Recently ‘Neev Literature Festival 2023′ will be organized in Bengaluru, Karnataka.
    हाल ही में ‘नीव लिटरेचर फेस्टिवल 2023’ का आयोजन बेंगलुरु, कर्नाटक में किया जाएगा।

     Recently Reserve Bank of India has appointed ‘Mr. Munish Kapoor’ as the new Executive Director.
    हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ‘श्री मुनीश कपूर’ को नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।

     Recently, Prime Minister Narendra Modi has announced the establishment of Central Tribal University in the state of ‘Telangana’ .
    हाल ही ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘तेलंगाना’ राज्य में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की है।

     Recently, India’s Harinder Pal Singh and Deepika Pallikal have won the gold medal in the  ‘ Squash Mixed Doubles Event‘ in the Asian Games 2023.
    हाल ही में एशियन गेम्स 2023 में ‘स्कवाश मिक्स डबल्स इवेंट’ में भारत के हरिंदर पाल सिंह और दीपिका पल्लीकल ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

     The 50th International Weaving Fair will be held in Tiruppur, Tamil Nadu recently .
    हाल ही में तिरुपुर, तमिलनाडु में 50वां अंतरराष्ट्रीय बुनाई मेला आयोजित किया जाएगा।

  • Recently, the largest statue of Dr. Bhimrao Ambedkar will be unveiled in ‘America’ .
    हाल ही में ‘अमेरिका’ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

     Recently ‘World Nature Day‘ has been celebrated on 03 October.
    हाल ही में 03 अक्टूबर को ‘विश्व प्रकृति दिवस’ मनाया गया है।CURRENT AFFAIRS OCTOBER 2023 WORLD NATURE DAY

     Recently, Malaysia has inaugurated Southeast Asia’s first high speed railway train ‘Whoosh’ .
    हाल ही में मलेशिया ने दक्षिण पूर्व एशिया की पहली हाई स्पीड रेलवे ट्रेन ‘व्हूश’ का उद्घाटन किया है।

     Recently Uttar Pradesh State Government will launch ‘Har Ghar Solar Campaign‘ in Lucknow and Varanasi.
    हाल ही में उतर प्रदेश राज्य सरकार लखनऊ और वाराणसी में ‘हर घर सोलर अभियान’ शुरू करेगी।

     Recently the World Bank has estimated India’s GDP growth rate to be ‘6:30%‘ in the year 2023-24.
    हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने वर्ष 2023-24 में भारत की GDP ग्रोथ रेट ‘6:30%’ रहने का अनुमान लगाया है।

     Recently Lieutenant General ‘Raghu Srinivasan‘ has taken over as the 28th Director General (DG) of Border Roads Organization (BRO). 
    हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल ‘रघु श्रीनिवासन ने सीमा सड़क संगठन (BRO) के 28वें महानिदेशक (DG) का पदभार ग्रहण किया है। 

     Recently ‘Bihar‘ state government has released the caste survey data.
    हाल ही में ‘बिहार’ राज्य सरकार ने जाति सर्वेक्षण के आंकड़े जारी किए हैं।

     Recently, joint exercise ‘Samprati‘ has been organized between India and Bangladesh in October 2023. 
    हाल ही में अक्टूबर 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच संयु्क्त युद्धाभ्यास ‘सम्प्रति’ का आयोजन किया गया है। 

     Recently Kerala State Government will start vaccination program for the prevention of ‘Cervical Cancer‘ .
    हाल ही में केरल राज्य सरकार ‘सर्वाइकल कैंसर’ की रोकथाम के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करेगी।

     Recently, former Indian cricket team batsman ‘Ajay Jadeja’ has become the mentor of the Afghanistan cricket team before the Cricket World Cup 2023.
    हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज ‘अजय जडेजा’ क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले अफगानिस्तान देश की क्रिकेट टीम के मेंटर बने हैं।

  • Recently the Indian team has won the title of ‘SAIF Men’s Under-19 Football Championship 2023′ .
    हाल ही में भारतीय टीम नेसैफ पुरुष अंडर-19 फुटबॉल चैम्पियनशिप 2023’ का खिताब जीता है।

     Recently scientists ‘Catalin Carico’ and ‘Du Weissmann’ have been awarded the Nobel Prize 2023 in Medicine.
    हाल ही में साइंटिस्ट ‘कैटालिन कारिको’ और ‘डू वीसमैन’ को चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया हैं।

     Recently ‘Mohammed Moizzu‘ has won the election of the President of Maldives.
    हाल ही में ‘मोहम्मद मोइज्जु’ ने मालदीव के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है।

     Recently ‘International Day of Non-Violence‘ has been celebrated on 02 October.
    हाल ही में 02 अक्टूबर को ‘अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ मनाया गया है।

     Recently, the largest fossil of a trapdoor spider, ‘Megamonodontium mccluski’, has been discovered in Australia.
    हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में ट्रैपडोर मकड़ी के सबसे बड़े जीवाश्म ‘मेगामोनोडोंटियम मैक्लुस्की’ को खोजा गया है।

     Recently the Ministry of Tribal Affairs has announced the launch of ‘Amazon Future Engineer Programme‘ .
    हाल ही में जनजातीय कार्य मंत्रालय ने ‘अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम’ शुरू करने की घोषणा की है।

     Recently, Prime Minister Narendra Modi has inaugurated the 800 MW ‘Ramagundam NTPC Project’ in Telangana state.
    हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना राज्य में 800 मेगावाट की ‘रामागुंडम एनटीपीसी परियोजना’ का उद्घाटन किया है।

  • प्रति वर्ष पूरे भारत में 2 अक्टूबर को ‘गांधी जयंती’ मनाया जाता है।

     Recently, India has launched the ‘Global Capacity Building Initiative’ initiative in collaboration with the United Nations.
    हाल ही में भारत ने संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर ‘ग्लोबल कैपेसिटी बिल्डिंग इनिशिएटिव’ पहल की शुरूआत की है। 

  • हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने तेलंगाना में सम्मक्का – सरक्का जनजातीय विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन की घोषणा की है।

     हाल ही में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत पंजाब राज्य के 25 प्रतिशत से अधिक गांव अब खुले शौच से मुक्त हो गए हैं।

     हाल ही में प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के निदेशक मंडल के अध्यक्ष शांत कुमार नियुक्त हुए हैं।

     हाल ही में Yes Bank ने मनीष जैन को होलसेल बैंकिंग का कंट्री हेड नियुक्त किया है।

     हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने 52 विजेताओं को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किए हैं।

     हाल ही में T20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड दीपेंद्र सिंह ऐरी खिलाड़ी ने बनाया है।

     हाल ही में भारतीय वायु सेना HAL स्वदेशी कंपनी से 156 प्रचंड लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर खरीदेगी।

     हाल ही में मध्य प्रदेश में “वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व “ को 7वें बाघ अभ्यारण्य के रूप में नामित किया है।

     हाल ही में गूगल भारत में भूकंप चेतावनी सेवा शुरू करने जा रही है।

     हाल ही में ऑनलाइन रूप से संचालित गेमिंग, सट्टेबाजी, कैसिनो, जुए, और लॉटरी पर 28 प्रतिशत GST लगाया जाएगा

     हाल ही में T20 इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड नेपाल के कुशल मल्ल खिलाड़ी ने बनाया है।

     डॉ. दिनेश दास ने संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली है।

     रुईक्सियांग झांग को गणित में मिला 2023 SASTRA रामानुजन पुरस्कार मिला है।

     Asian Games 2023 : 72 साल बाद किरण बालियान शॉटपुट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी है।

  • Recently, ‘Nawanpind Sardaran Village‘ of Gurdas district in Punjab has been awarded the best tourism award. 
    हाल ही में पंजाब में गुरदास जिले के ‘नवांपिंड सरदारां गांव’ को सर्वश्रेष्ठ टूरिज्म अवॉर्ड से नवाजा गया है।

     Recently, India’s first ‘ Water University‘ is going to open in Bundelkhand, Uttar Pradesh state.  
    हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य के बुंदेलखंड में भारत का पहला ‘जल विश्वविद्यालय’ खुलने जा रहा है।

     Recently ‘World Heart Day‘ has been celebrated on 29 September.
    हाल ही में 29 सितंबर को ‘विश्व ह्रदय दिवस’ मनाया गया है।

  • Recently ‘Indore’ has got the first position among the best city in the National Smart Conclave 2023.
    हाल ही में ‘इंदौर’ को नेशनल स्मार्ट कॉन्क्लेव 2023 में सर्वश्रेष्ठ सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

     Recently ‘Manipur’ state government has extended AFSPA for 06 months in the hilly districts. 
    हाल ही में ‘मणिपुर’ राज्य सरकार ने पहाड़ी जिलों में AFSPA को 06 महीने के लिए बढ़ा दिया है।

     Recently, Sir Michael Gambon, who played the role of Professor Dumbledore in Harry Potter , has passed away at the age of 82.
    हाल ही में हैरी पॉटर में प्रोफेसर डंबलडोर का किरदार निभाने वाले ‘सर माइकल गैम्बन’ का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

     Recently Chhattisgarh State Government has started  ‘ Mukhyamantri Nirman Shramik Pension Yojana’ .
    हाल ही में छ्त्तीसगढ़ राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन योजना’ की शुरुआत की है।

     According to a document recently published by the Russian Finance Ministry, Russia will increase its ‘ defense spending’ by 70% in the year 2024
    हाल ही में रूसी वित्त मंत्रालय द्वारा प्रकाशित एक दस्तावेज़ के अनुसार रूस वर्ष 2024 में अपने ‘रक्षा खर्च’ को 70% तक बढ़ाएगा।

     Recently, the country’s first ‘ Cartographic Museum‘ has been inaugurated in Mussoorie, Uttarakhand state. 
    हाल ही में उत्तराखंड राज्य के मसूरी में देश के पहले ‘कार्टोग्राफिक म्यूजियम’ का उद्घाटन हुआ है। 

     Recently in the ‘ India Smart City Conclave 2023’ the state of Uttar Pradesh has received 10 awards in various categories. 
    हाल ही में ‘इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव 2023’ में उत्तर प्रदेश राज्य को विभिन्न श्रेणियों में 10 पुरस्कार मिले हैं।

  • Recently, India’s great scientist and father of Green Revolution ‘M. ‘S Swaminathan’ has passed away at the age of 98.
    हाल ही में भारत के महान वैज्ञानिक और हरित क्रांति के जनक ‘एम. एस स्वामीनाथन’ का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

     Recently, Oxford University has got the top position in the World University Rankings released by Times Higher Education.
    हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में ‘ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी’ को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।

     Recently ‘World Rabies Day‘ has been celebrated on 28th September.
    हाल ही में 28 सितंबर को ‘विश्व रेबीज दिवस’ मनाया गया है।

     Switzerland has topped the recently released Global Innovation Index (GII) 2023 .
    हाल ही में जारी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2023 में ‘स्विट्जरलैंड’ देश शीर्ष पर रहा है।

     Recently, senior nuclear scientist ‘Vivek Bhasin‘ has been appointed the director of ‘Bhabha Atomic Research Centre’.
    हाल ही में वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक ‘विवेक भसीन’ को ‘भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र’ का निदेशक नियुक्त किया गया है।

     

  •  According to the recent report of the United Nations Population Fund (UNFPA), the elderly population in India will increase to 20% by the year 2050.
    हाल ही में आयी संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) की रिपोर्ट के अनुसार ‘भारत’ में वर्ष 2050 तक बुजुर्गों की आबादी 20% हो जाएगी
  •  Recently HP has collaborated with  ‘Google’ to manufacture Chromebook in India.
    हाल ही में HP ने ‘गूगल’ के साथ मिलकर भारत मे क्रोमबुक के निर्माण के लिए सहयोग किया है।

  •  Recently, the country ‘Nepal’ has made the record of highest score in T20 cricket.
    हाल ही में T20 क्रिकेट में ‘नेपाल’ देश ने सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है।

  •  Recently the first ‘Polythene Bank’ has been established in the state of Uttarakhand.
    हाल ही में उत्तराखंड राज्य में पहला ‘पॉलीथीन बैंक’ स्थापित किया गया है।

     Recently, Malayalam film ‘2018: Everyone is Hero’ has been nominated as India’s official entry for Oscar 2024.
    हाल ही में ऑस्कर 2024 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में मलयालम फिल्म ‘2018: एवरीवन इज हीरो’ को नामित किया गया है।

     Recently, in the ‘Asian Games 2023’, India’s Manu Bhaker, Isha Singh and Rhythm Sangwan have won the gold medal in the women’s 25 meter pistol team event.

  • हाल ही में ‘एशियन गेम्स 2023’ में भारत की मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।

     Recently ‘World Tourism Day’ has been celebrated on 27 September.
    हाल ही में 27 सितंबर को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया गया है।CURRENT AFFFAIRS OCTOBER 2023 WORLD TOURIST DAY

  • Current Affairs August 2023

    Exampreview.com

    Current Affairs September 2023 (exampreview.com)

    CURRENT AFFAIRS AUGUST 2023 (exampreview.com)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *