welcome to educational portal exampreview.com

PARTNERSHIP MCQ QUESTION SET 1

,
  1. A, 20,000 रु. के साथ एक व्यापार शुरू करता है, B, चार महीने के बाद 8,000 रु. लगाकर व्यापार मे शामिल हो जाता है। वर्ष के अंत मे 3800 रु. का लाभ होता है, तो B का हिस्सा क्या होगा ?

(a) 750 रु.

(b) 800 रु.

(c) 850 रु.

(d) 900 रु.

View Answer-

b

  1. एक मैदान मे अमर 10 भेड़े 3 सप्ताह तक तथा अमित 15 भेड़े 4 सप्ताह तक चराता है, यदि मैदान का किराया 60 रु. हो, तो उनको यह किराया किस अनुपात मे देना चाहिए ?

(a) 1 : 2

(b) 2 : 1

(c) 40 : 20

(d) 20 : 40

View Answer-

a

  1. किसी व्यापार मे A, 5000 रु. 8 माह के लिए, B, 1000 रु. 10 माह के लिए तथा C, 4000 रु. 15 माह के लिए लगाता है। यदि उन्हे कुल लाभ 4000 रु. होता है, तो C का हिस्सा क्या होगा ?

(a) 1000 रु.

(b) 800 रु.

(c) 1200 रु.

(d) 2000 रु.

View Answer-

c

  1. सुनील 9000 रु. के लाभ मे 6000 रु. पाया जिसे वह रोहन के साथ मिलकर एक साल मे कमाया था। यदि सुनील 20000 रु. 6 माह के लिए निवेश किया तथा रोहन अपनी राशि पूरे वर्ष के लिए, तो बताए की रोहन ने कितना रु. निवेश किया ?

(a) 60000 रु.

(b) 10000 रु.

(c) 5000 रु.

(d) 120000 रु.

View Answer-

c

  1. निर्मल और कपिल क्रमशः 9000 रु. तथा 12000 रु. के साथ एक व्यापार करता है, 6 माह के बाद कपिल अपनी आधी पूंजी निकाल लेता है। यदि वर्ष के अंत मे 4600 रु. का लाभ प्राप्त हो, तो निर्मल का हिस्सा होगा ?

(a) 1900 रु.

(b) 2000 रु.

(c) 2600 रु.

(d) 2300 रु.

View Answer-

d

  1. A और B ने साझेदारी मे क्रमशः 2500 रु. तथा 7500 रु. की पूंजी लगाकर व्यापार प्रारंभ किया । A काम करने वाला साझेदार भी है तथा व्यापार के अंत मे लाभ का 15% काम करने के उपलक्ष मे प्राप्त करता है । यदि 5200 रु. का लाभ हुआ हो, तो लाभ मे A का हिस्सा क्या है ?

(a) 1885 रु.

(b) 1765 रु.

(c) 1395 रु.

(d) 2197 रु.

View Answer-

a

  1. मनोज ने 120000 रु. लगाकर एक व्यापार शुरू किया। प्रभात ने 4 महीने बाद उसमे 160000 रु. लगाकर साझेदारी कर ली। वर्ष के अंत मे मनोज और प्रभात अपना लाभ किस अनुपात मे बाटेंगे ?

(a) 8 : 9

(b) 9 : 8

(c) 7 : 6

(d) आँकड़े अधूरे है।

View Answer-

b

  1. A 80000 रु. लगाकर एक व्यापार शुरू किया 3 माह के बाद B 50000 रु. के साथ व्यापार मे शामिल हो गया वर्ष के अंत मे उन्हे 23500 रु. का लाभ, तो बताए B का हिस्सा A से कितना कम है ?

(a) 7500 रु.

(b) 8500 रु.

(c) 17000 रु.

(d) 16000 रु.

View Answer-

b

  1. A और B संयुक्त रूप से एक व्यापार शुरू करते है जिसमे दोनों क्रमशः पाँच-पाँच हजार रु. पूंजी निवेश करते है लेकिन 8 महीने के बाद B अपनी पूंजी का भाग व्यापार से निकाल लेता है, तो बताए की वर्ष के अंत मे उनके लाभ का अनुपात क्या होगा ?

(a) 5 : 7

(b) 7 : 5

(c) 15 : 13

(d) 19 : 18

View Answer-

c

  1. व्यापार मे A का हिस्सा B के हिस्से का है । B 40000 रु. व्यापार मे लगाकर 1200 रु. का लाभ कमाया, तो A के लाभ तथा निवेश का अनुपात बताए ?

(a) 100 : 3

(b) 3 : 100

(c) 3 : 10

(d) 2 : 1

View Answer-

b

  1. A, B तथा C ने साझेदारी मे कोई व्यापार शुरू किया। A ने शुरू मे 25 लाख रु. लगाए एवं एक वर्ष बाद 10 लाख रु. और लगा दिए। B ने शुरू मे 35 लाख रु. लगाए तथा 2 वर्ष बाद 10 लाख रु. निकाल लिए। C ने 30 लाख रु. लगाए। तीन वर्ष के अंत मे किस अनुपात मे लाभ बाँटा जाना चाहिए ?

(a) 19 : 19 : 18

(b) 20 : 19 : 18

(c) 20 : 20 : 19

(d) 10 : 10 : 9

View Answer-

a

  1. विनय 9000 रु. के कुल लाभ मे से 3000 रु. हिस्सा पाया। यदि व्यापार मे विनय 5000 रु. पूरे वर्ष के लिए लगता है तथा सदानंद छह माह के लिए लगाता है, तो सदानंद की पूंजी बताएं?

(a) 20000 रु.

(b) 12000 रु.

(c) 15000 रु.

(d) 1000 रु.

View Answer-

a

13.A, B,C ने 3 : 5 : 7  के अनुपात में पूंजी लगाकर व्यापार आरंभ किया। एक वर्ष C ने  337600 रु. और निवेश कर दिए। तथा A ने ₹45,600 निकाल लिए। अब निवेशित धनों का अनुपाद 24 : 59 : 167 हो गया। प्रारंभ में A ने कितना धन लगाया था?

(a) 9600 रु.

(b) 45600 रु.

(c) 141600 रु.

(d) इनमे से कोई नहीं

View Answer-

c

  1. A और B मिलकर एक व्यापार में कुछ पूंजी लगाते हैं। वह लाभ को अपनी पूंजीयों के अनुपात में 2 : 3 के अनुपात मे विभाजित करते हैं। यदि A की पूंजी ₹40 है, तो B की पूंजी कितनी थी?

(a) 30 रु.

(b) 60 रु.

(c) 90 रु.

(d) 100 रु

View Answer-

b

  1. सुनेत्रा ने ₹50,000 की राशि निवेश कर के सॉफ़्टवेयर व्यवसाय शुरू किया। छह महीने बाद ₹80,000 की राशि के साथ निखिल उसका सहयोगी बना। तीन वर्ष के अंत में ₹24,500 लाभ अर्जित किया, तो उस लाभ में निखिल का हिस्सा कितना था ?

(a) 14000 रु.

(b) 10500 रु.

(c) 10250 रु.

(d) 12500 रु.

View Answer-

a

  1. नीरज ने ₹45,000 लगाकर एक व्यवसाय आरंभ किया सुबोध छह माह के बाद ₹60000 रु. लगाकर और अनिस एक वर्ष के बाद ₹1,00,000 रु. लगातार उस व्यवसाय में शामिल हो गया। दो वर्ष की समाप्ति के बाद प्राप्त किए गए लाभ को नीरज, सुबोध और अनीश में क्रमशः किस अनुपात में बांटा जाएगा।

(a) 5 : 12 : 20

(b) 9 : 9 : 10

(c) 9 : 12 : 20

(d) 5 : 9 : 10

View Answer-

b

  1. A, B, C ने क्रमशः ₹2000, ₹3000 तथा ₹4000 लगाकर व्यापार आरंभ किया। एक वर्ष बाद A ने अपनी पूंजी वापस ले ली तथा B एवं C ने एक वर्ष और व्यापार चलाया। यदि दो वर्ष बाद कुल लाभ 3200 रूपया हो, तो B का भाग कितना होगा होगा?

(a) 1000 रु.

(b) 1200 रु.

(c) 800 रु.

(d) 400 रु.

View Answer-

b

  1. A और B ने मिलकर साझे में एक व्यापार प्रारंभ किया, उनकी पूंजी का अनुपात 3 : 5 था। यदि वर्ष के अंत में कुल 2400 रुपया लाभ हुआ, तो B को A कितना अधिक मिलेंगे?

(a) 900 रु.

(b) 600 रु.

(c) 415 रु.

(d) 400 रु.

View Answer-

b

  1. A और B क्रमशः 12,000 और ₹16,000 की पूंजी निवेश करके एक व्यापार आरंभ करते हैं, आठ महीने के बाद 15000 रुपए की पूंजी के साथ C इसी व्यापार में शामिल हो। जाता है। अगर 2 साल के बाद कुल लाभ ₹45600 हो, तो A को कितना लाभांश मिलेंगा ?

(a) 14400 रु.

(b) 6000 रु.

(c) 18900 रु.

(d) 22000 रु.

View Answer-

a

  1. राम, श्याम तथा मोहन ने ₹5900 लगाकर एक व्यापार प्रारंभ किया। राम ने श्याम से 500 रु. अधिक तथा श्याम ने मोहन से। ₹300 अधिक धन लगाया हो, तो ₹590 के लाभ में मोहन का हिस्सा होगा ?

(a) 320 रु.

(b) 160 रु.

(c) 290 रु.

(d) 250 रु.

View Answer-

b

  1. अशोक ने एक व्यवसाय ₹25,000 से शुरू किया। तीन माह बाद विनोद ₹30000 की पूंजी के साथ उसमें शामिल हुआ। वर्ष के अंत में उन्हें 19000 रुपए का लाभ होता है। विनोद का हिस्सा कितना होगा?

(a) 5000 रु.

(b) 10000 रु.

(c) 8000 रु.

(d) 9000 रु.

View Answer-

d

  1. सुबोध ने ₹45,000 लगाकर एक व्यापार प्रारंभ किया। चार माह बाद प्रमोद भी उसी व्यापार में ₹30,000 की पूंजी के साथ व्यापार में शामिल हो गया है। यदि वर्ष के अंत मे 13000 रु. की आमदनी होती है, तो दोनों के लाभ में अंतर होगा।

(a) 5000 रु.

(b) 7000 रु.

(c) 9000 रु.

(d) 4000 रु.

View Answer-

a

  1. राजेश, मुकेश तथा दिनेश ₹ 350 में एक सप्ताह के लिए VCP भाड़ा पर लाए वे लोग 6 घंटा, 10 घंटा, तथा 12 घंटा उसका प्रयोग करते हैं। तो बताओ मुकेश को कितना भाड़ा देना पड़ेगा ?

(a) 75 रु.

(b) 125 रु.

(c) 35 रु.

(d) 150 रु.

View Answer-

b

  1. B की पूंजी A की पूंजी से दुगुनी लेकिन C की पूंजी से तिगुनी है। यदि वर्ष के अंत में ₹1100 का लाभ हो, जो कुल पूंजी का भाग है, तो बताये कि B की पूंजी कितनी है ?

(a) 3000 रु.

(b) 4000 रु.

(c) 6000 रु.

(d) 8000 रु.

View Answer-

c

  1. किसी व्यवसाय में रमेश छह महीने के लिए ₹50,000 लगाता है, सुरेश चार महीना के लिए ₹60,000 और महेश पांच महीना के लिए ₹40000 लगाता है। कुल लाभ ₹14,800 है, तो सुरेश का लाभ होगा ?

(a) 4800 रु.

(b) 4000 रु.

(c) 6000 रु.

(d) इनमे से कोई नहीं .

View Answer-

a

  1. A, B, C किसी कारोबार के लिए ₹47,000 अंशदान देते हैं। यदि A, B से ₹ 7,000 अधिक है और B, C से ₹5000 अधिक अंशदान देते हो, तो कुल लाभ 9400 रु. मे से A प्राप्त करता है।

(a) 1737.90 रु.

(b) 2000 रु.

(c) 3000 रु.

(d) 4400 रु

View Answer-

d

  1. A तथा B एक व्यापार में क्रमशः ₹5000 व ₹2500 की पूंजी लगाते हैं। 4 महीने के बाद A और उसके 4 महीने के बाद B अपनी आधी पूंजी निकाल लेते हैं। 1 साल के अंत में ₹1950 का लाभ होता है तो उसमें B का हिस्सा क्या होगा?

(a) 750 रु.

(b) 1100 रु.

(c) 1150 रु.

(d) 1250 रु

View Answer-

a

  1. शेरु ने ₹50,000 लगाकर एक व्यापक आरंभ किया। चार माह बाद ऋषि उसके साथ उतना ही धन लगाकर शामिल हो गया जितना आरंभ में शेरु ने लगाया था। वर्ष के अंत में शेरु और ऋषि के बीच लाभ का वितरण किस अनुपात में होना चाहिए ?

(a) 1 : 1

(b) 2 : 1

(c) 3 : 2

(d) 2 : 3

View Answer-

c

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *