- यदि सरसों तेल का मूल्य 25% बढ़ जाए, तो एक आदमी कितने प्रतिशत अपनी आवश्यकताओ मे कटौती करे की उसे अपना खर्च 10 % बढ़ाना पड़े?
(a) 10%
(b) 11%
(c) 12%
(d) 14%
View Answer-
- एक उम्मीदवार को पास करने के लिए 33% अंक मिलन चाहिए। वह 220 अंक प्राप्त करता है और 11 अंकों से फेल हो जाता है, तो अधिकतम अंक कितना था
(a) 711
(b) 700
(c) 689
(d) 500
View Answer-
- एक मशीन का 10% वार्षिक दर से बृद्धि होती है। किसी मशीन का अब मूल्य 8100 रु. हो तो 3 वर्ष बाद इसका मूल्य क्या होगी ?
(a) 59059
(b) 49049
(c) 39049
(d) 107811
View Answer-
- किसी वस्तु का मूल्य कितना प्रतिशत बढ़ाकर अंकित किया जाए कि वस्तु पर 20% छूट देने के बाद भी 30% का लाभ हो
(a) 44
(b) 50
(c) 62.5
(d) 56
View Answer-
- टीवी की कीमत 10% बढ़ा दी गई जबकि टीवी की बिक्री मे 20% की बृद्धि हुई, तो टीवी की बिक्री से आय मे कितने प्रतिशत की बृद्धि होगी ?
(a) 42
(b) 28
(c) 32
(d) 30
View Answer-
- पटना शहर की आवादी 8000 है। पहले वर्ष के दौरान 10% तथा दूसरे वर्ष के दौरान 20% की बृद्धि होती है। 2 वर्ष बाद पटना शहर की आवादी क्या होगी ?
(a) 11560
(b) 12560
(c) 10560
(d) 9560
View Answer-
- किसी परीक्षा मे सफल होने के लिए 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। एक छात्र को 18 अंक मिलने पर वह 10 10 अंकों से असफल हो जाता है, परीक्षा के पूर्णांक ज्ञात करे
(a) 70
(b) 80
(c) आँकड़े अधूरे है
(d) इनमे से कोई नहीं
View Answer-
- यदि किसी कक्षा के 60% विधार्थी फेल हुए तथा 60 विधार्थी पास हुए, तो कक्षा मे कुल कितने विधार्थी थे ?
(a) 150
(b) 180
(c) 350
(d) 250
View Answer-
- एक चुनाव मे केवल दो प्रत्यासी थे। विजयी प्रत्यासी को कुल मतों के 62% मत प्राप्त हुए और उसने 288 मत अधिक प्राप्त किए थे। विजयी प्रत्यासी को कुल कितने मत प्राप्त हुए?
(a) 456
(b) 744
(c) 912
(d) 1200
View Answer-
- यदि किसी संख्या का 35% उस संख्या के 50% से 12 कम है, तो संख्या क्या है?
(a) 40
(b) 50
(c) 60
(d) 80
View Answer-
- A के वेतन का 30%, B के वेतन के के 20% के बराबर है। यदि B का वेतन 2400 रु हो, तो A का वेतन क्या है ?
(a) 1880
(b) 1000
(c) 2160
(d) 960
View Answer-
- अजय के वेतन का 30% शैलेन्द्र के वेतन का भाग के 20% के बराबर है। यदि शैलेन्द्र का वेतन 2000 रु. हो, तो अजय का वेतन क्या है?
(a) 1860
(b) 1000
(c) 800
(d) 960
View Answer-
- A का वेतन B के वेतन का 25% है। B का वेतन C के वेतन का 40% है। यदि तीनों के मासिक वेतन का योग 12000 रु. हो, तो A का मासिक वेतन क्या है?
(a) 3200
(b) 6000
(c) 8000
(d) 800
View Answer-
- वर्तमान जन्म दर प्रति हजार 32 है जबकि मृत्यु दर 11 प्रति हजार है। जनसंख्या बृद्धि के रूप मे प्रतिशत शुद्ध बृद्धि दर होगी ?
(a) 0.021%
(b) 21%
(c) 0.0021%
(d) 2.1%
View Answer-
- यदि X, Y का 80% है,तो 2X का कितना प्रतिशत Y है ?
(a) 40 %
(b) 62.5 %
(c) 80 %
(d) 160 %
View Answer-
- राम की आय मोहन की आय से 20% कम है। मोहन की आय राम की आय से कितना अधिक है ?
(a) 16.66%
(b) 18%
(c) 20%
(d) 25%
View Answer-
- यदि दो संख्या एक तीसरी संख्या की क्रमशः 20% और 50% है, तो इन दोनों संख्याओ मे अनुपात है
(a) 4 : 5
(b) 2 : 5
(c) 6 : 7
(d) 3 :5
View Answer-
- एक संख्या का 50% उसी संख्या के 35% से 39 अधिक है। उस संख्या का 115 प्रतिशत क्या है ?
(a) 179
(b) 299
(c) 85
(d) 215
View Answer-
- राधा अपनी आमदनी का 10% बचाती थी, लेकिन दो वर्ष बाद जब उसकी आमदनी 20% बढ़ी तो वह उतना ही बचा सकी जितना की वह पहले बचाती थी। उसका खर्चा कितने प्रतिशत बढ़ा ?
(a) 22 %
(b) 24 %
(c) 22 2⁄9 %
(d) 23 1⁄3 %
View Answer-
- किसी व्यक्ति के वेतन से उसके दोनों पुत्रों का वेतन क्रमशः 30% तथा 37% कम है, दूसरे पुत्र का वेतन पहले पुत्र के वेतन से कितने प्रतिशत कम है ?
(a) 7%
(b) 10%
(c) 4%
(d) 3%
View Answer-
- यदि किसी संख्या का 40% का 16%, 8 है, तो वह संख्या क्या है ?
(a) 200
(b) 225
(c) 125
(d) 320
View Answer-
- किसी चुनाव मे केवल दो प्रत्यासी है। जिस प्रत्यासी को कुल पड़ने वाले वैध मतों का 62% मत मिले, वह 144 मतों की अधिकता से जीत गया। वैध मतों की कुल संख्या है ?
(a) 500
(b) 700
(c) 1000
(d) 600
View Answer-
- एक धन को 5 से गुण कारणे के स्थान पर गलती से 5 से भाग दे दिया गया। सही आधार पर की गई त्रुटि का प्रतिशत है ?
(a) 17%
(b) 83%
(c) 96%
(d) 3%
View Answer-
- यदि चीनी के मूल्य मे 25% बृद्धि हो जाए, तो एक गृहिणी को कितने प्रतिशत का उपभोग कम कर देना चाहिए ताकि उसको चीनी पर अधिक खर्च न पड़े ?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 30%
(d) 25%
View Answer-
- चाय के मूल्य मे 15% की बृद्धि हो जाती है तो उसके खपन मे कितने प्रतिशत की कमी की जाए कि खर्च मे कोई परिवर्तन न हो ?
(a) 25%
(b) 16 1⁄3 %
(c) 13 1⁄23 %
(d) 33 1⁄3 %
View Answer-
- अगर a का x %, b के y % के बराबर है, तो b का z % है ?
(a) a का yz⁄x %
(b) a का xy⁄ z %
(c) a का xz⁄y %
(d) इनमे से कोई नहीं
View Answer-
- (y का x % + x का y %) किसके बराबर है ?
(a) y का x %
(b) x का y %
(c) 3 का xy %
(d) xy का 2 %
View Answer-
- यदि किसी वर्ग की भुजा 25% बढ़ा दी जाए, तो उसका क्षेत्रफल कितना प्रतिशत बढ़ जाएगा ?
(a) 25%
(b) 50%
(c) 55%
(d) 56.25%
View Answer-
- यदि कपड़े का मूल्य 25% बढ़ जाए, तो एक मनुष्य कितने प्रतिशत अपने आवश्यकताओ मे कटौती करे कि उसे अपना खर्च 10% बढ़ाना पड़े ?
(a) 10%
(b) 12%
(c) 14%
(d) 11%
View Answer-
- एक चुनाव मे दो उम्मीदवार थे, जिसमे कुल मतदाताओ की संख्या मे से 5% ने चुनाव मे भाग नहीं लिया। विजयी उम्मीदवार जिसे 48% मत मिला, 4000 मतों से विजयी होता है। हारे हुए उम्मीदवार को कुल कितना मत प्राप्त होता है ?
(a) 72000
(b) 144000
(c) 188000
(d) 25000
View Answer-
- यदि किसी स्कूल मे कुल विधार्थी का 60% लड़के हो और लड़कियों की संख्या 972 हो, तो उस स्कूल मे कुल कितने लड़के है ?
(a) 1258
(b) 1458
(c) 1324
(d) 1624
View Answer-
- किसी एक संख्या के 5% और दूसरी संख्या के 4% का योग पहली संख्या के 6% और दूसरी संख्या के 8% के योग का है। पहली संख्या का दूसरी संख्या का अनुपात है ?
(a) 2:3
(b) 3:2
(c) 3:4
(d) 4:3
View Answer-
- यदि 2m के 2m%का मान 1 हो, तो m का मान होगा ?
(a) 4
(b) 5
(c) 25
(d) 1⁄4
View Answer-
- यदि किसी विद्यालय मे 70% विधार्थी लड़के है तथा लड़कियों की संख्या 504 हो, तब लड़कों की संख्या है ?
(a) 1176
(b) 1008
(c) 1208
(d) 3024
View Answer-
- यदि Y का मान X के मान से 20% अधिक है, तो X का मान Y के मान से कितना कम होगा ?
(a) 16%
(b) 10 1⁄3 %
(c) 16 2⁄3 %
(d) 16 3⁄5 %
View Answer-
- A अगर B से 20% अधिक है जबकि C से 20% कम, तो B, C से कितना प्रतिशत कम है ?
(a) 33 1⁄3 %
(b) 40%
(c) 44%
(d) 50%
View Answer-
- किसी प्रदर्शनी के अंदर जाने का टिकट 1 रु। थी। बाद मे यह दर 25% घाट दी गई जिसके कारण टिकटों की बिक्री 20% अधिक हो गई। प्रदर्शनी मे आने वालों की संख्या मे प्रतिशत वृद्धि ज्ञात करे
(a) 54
(b) 57
(c) 60
(d) 66
View Answer-
- दो उम्मीदवारों के हुए चुनाव मे, एक को वैध मतों का 55% मिलता है। अवैध मतों की कुल संख्या कुल मतों का 20% है। यदि कुल मतों की संख्या 7500 हो, तब दूसरे उम्मीदवार को मिलने वाले वैध मतों की संख्या है ?
(a) 2700
(b) 2900
(c) 3000
(d) 3100
View Answer-
- एक कस्बे की जनसंख्या 133575 से बढ़कर 138918 हो गई है। जनसंख्या मे वृद्धि का प्रतिशत है ?
(a) 2.5%
(b) 3.0%
(c) 3.5%
(d) 4%
View Answer-
- A की आय B की आए से 10% अधिक है। B की आय A की आय से कितने प्रतिशत कम है ?
(a) 10%
(b) 5%
(c) 11 1⁄9 %
(d) 9 1⁄11 %
View Answer-
- एक परीक्षा मे A, B से 10% कम अंक प्राप्त करता है और B, C से 10% कमांक प्राप्त करता है। यदि A कुल 810 अंक प्राप्त करता है, तो C का प्राप्तांक है ?
(a) 840
(b) 900
(c) 960
(d) 1000
View Answer-
- A, B का 5 गुण है B, A के कितने प्रतिशत कम है ?
(a) 20%
(b) 80%
(c) 25%
(d) 75%
View Answer-
- एक परीक्षा मे 270 विधार्थी बैठे जिसमे 252 पास हो गए। पास होने वाले विधार्थीओ की प्रतिशत क्या है ?
(a) 83 1⁄3 %
(b) 80%
(c) 90 1⁄3%
(d) 93 1⁄3 %
View Answer-
- किसी संख्या मे 24 जोड़ना उस संख्या मे उसके 20% जोड़ने के बराबर है। उस संख्या के 120% कितना है?
(a) 240
(b) 144
(c) 115 1⁄5
(d) 172 4⁄5
View Answer-
Leave a Reply