welcome to educational portal exampreview.com

SCALARS AND VECTORS

1. निम्नलिखित में कौन सदिश है?

Table of Contents

(a) चाल   

(b) ताप

(c) विस्थापन   

(d) कार्य   

View Answer-

c

2. निम्नलिखित में कौन सी सदिश राशि है?

(a) द्रव्यमान   

(b) ताप

(c) घनत्व    

(d) भार  

View Answer-

d

3. निम्नलिखित में कोई आदिश है।

(a) बल   

(b) ऊर्जा 

(c) संवेग     

(d) त्वरण

View Answer-

b

4. निम्नलिखित राशियों में से कौन सी सादिश नहीं है?

(a) विद्युत क्षेत्र   

(b) गतिज ऊर्जा 

(c) रेखीय संवेग     

(d) त्वरण

View Answer-

b

5. 5 और 20 मात्रक वाले दो सदिशों के परिणामी सदिश का न्यूनतम मान क्या होगा।

(a) 100 मात्रक    

(b) 25 मात्रक     

(c) 20 मात्रक        

(d) 15 मात्रक   

View Answer-

d

6. लंबवत कार्यरत दो बलों के परिणामी बल R का मान होगा।

(a) R2 + P2 = Q2

(b) R2 = P2 + Q2

(c) R = P + Q2                                   

(d) R2 = P2 + Q2 +PQ      

View Answer-

b

7. एक वस्तु पहले उत्तर की ओर 3 मीटर, उसके बाद पूर्व की ओर 4 मीटर विस्थापित है। तब उसका कुल विस्थापन है?

(a) 3 मीटर

(b) 4 मीटर

(c) 5 मीटर

(d) 12 मीटर

View Answer-

c

8. एक पिंड का द्रव्यमान 20 किलोग्राम है। 40 न्यूटन का बल लगाने पर उस पिंड में 1 मीटर/सेकेंड2 का त्वरण उत्पन्न हो जाता है, तो अवरोधक बल का मान है।

(a) 20 N

(b) 10 N

(c) 80 N

(d) 40 N

View Answer-

a

9. 10 न्यूटन का बल क्षैतिज से 60° कोण पर झुका है, तो इसका क्षैतिज घटक क्या होगा?

(a) 5 N

(b) 5 N

(c) 10 N

(d) 10 tan60 N

View Answer-

b

10. यदि सदिश P और Q का परिणामी सदिश ( P-Q ) या  ( Q-P ) हो, तो दोनों सदिशों के बीच का कोण कितना होगा ?

(a) 180º

(b) 90º 

(c) 0º

(d) 45º

View Answer-

a

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *