SIMPLE INTEREST
- साधारण ब्याज पर दिया गया कोई धन तीन वर्ष में ₹690 तथा पांच वर्ष में ₹750 हो जाता है, वह धन क्या है ?
(a ) 1635 रु.
(b) 500 रु.
(c) 600 रु.
(d) 450 रु.
View Answer-- किसी साधारण ब्याज की दर से किसी धन का साधारण ब्याज 20 वर्ष में धन से तिगुना हो जाता है, तो कितने वर्षों में धन से 5 गुना हो जाएगा ?
(a ) 40 1⁄3
(b) 33 1⁄3
(c) 53 1⁄3
(d) इनमे से कोई नहीं
View Answer-- यदि कोई धन 16 वर्ष में दोगुना हो जाता है, तो 8 वर्ष में कितना गुना हो जायेगा ?
(a ) 1⁄2
(b) 1 1⁄2
(c) 2⁄3
(d) 2 1⁄2
View Answer-- किसी राशि को साधारण ब्याज से निवेश करने पर 10 वर्षों में तीन गुना हो जाती है। प्रतिवर्ष व्याज दर कितना है ?
(a ) 20 %
(b) 15 2⁄3 %
(c) 20 1⁄3 %
(d) इनमे से कोई नहीं
View Answer-- किसी धन का साधारण ब्याज मूलधन के के बराबर है तथा वर्षों की संख्या वार्षिक दर प्रतिशत के बराबर है, ब्याज की वार्षिक दर प्रतिशत है।
(a ) 3 1⁄5 %
(b) 3⁄10 %
(c) 2 %
(d) 3 %
View Answer-- यदि एक ₹6132 साधारण ब्याज से चार वर्ष बाद ₹6951 हो जाता है तो ब्याज की वार्षिक दर लगभग कितनी है?
(a) 3 %
(b) 5 %
(c) 6 %
(d) 8 %
View Answer-- यदि कोई धन साधारण ब्याज से पांच वर्ष दोगुना हो जाता है, तो उसी दर से 300 रुपये कितने वर्ष में ₹2400 हो जायेगा?
(a) 40 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 25 वर्ष
View Answer-- कितने समय पश्चात 12% वार्षिक दर से कुल धनराशि 2834 रुपया होगा, जिसका वर्तमान मूल्य 2600 रुपया है?
(a) 5 महीने
(b) 6 महीने
(c) 8 महीने
(d) 9 महीने
View Answer-- एक राशि साधारण ब्याज के किसी दर से 8 वर्ष में दोगुनी हो जाती है। साधारण ब्याज की उसी दर से उसके तीन गुना होने में कितना समय लगेगा ?
(a) 12 वर्ष
(b) 24 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 18 वर्ष
View Answer-- कौन सी धनराशि साधारण ब्याज से 5 वर्षों में 520 रुपये और 7 वर्ष में ₹568 हो जाएगी ?
(a) 400 रु.
(b) 120 रु.
(c) 510 रु.
(d) 220 रु.
View Answer-- मैंने रणजीत को 500 रु. उधार दिया। वह मेरे पास छ: माह बाद आया और सारे रुपये लौटा गया । यदि वार्षिक ब्याज की दर 4 % हो, तो उसने मुझे कितने रुपये दिए ?
(a) 410 रु.
(b) 510 रु.
(c) 310 रु.
(d) इनमे से कोई नहीं
View Answer-- कोई धन कितने प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से 15 वर्ष में तिगुना हो जाएगा?
(a) 25 %
(b) 50 %
(c) 16 2⁄3 %
(d) 13 1⁄3 %
View Answer-- यदि कोई धन साधारण ब्याज की दर से 20 वर्ष में दोगुना हो जाता है तो वह चार गुना कितने वर्ष मे होगा ?
(a) 40 वर्ष
(b) 50 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 80 वर्ष
View Answer-- कोई धन साधारण ब्याज की दर से 20 वर्ष दोगुना हो जाता है, तो कितने वर्षों में वह तीन गुना हो जाएंगे?
(a) 40 वर्ष
(b) 50 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष
View Answer-- यदि कोई धन साधारण ब्याज की दर से 10 वर्ष में दोगुना हो जाता है, तो वह कितने वर्षों में तीन गुना हो जाएगा ?
(a) 16 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 24 वर्ष
View Answer-- किस साधारण ब्याज दर पर ₹4500 की राशि तीन वर्ष में ₹5400 हो जाएगी ?
(a) 6 2⁄3%
(b) 8 2⁄3 %
(c) 7 2⁄3%
(d) 5 2⁄3 %
View Answer-- साधारण ब्याज पर ₹2000 का मिश्रधन 5 वर्ष में ₹2600 हो जाता है, ब्याज दर प्रति वर्ष ज्ञात करें।
(a) 4 %
(b) 5 %
(c) 6 %
(d) 8 %
View Answer-- साधारण ब्याज पर कुछ राशि दो वर्ष में ₹744 तथा तीन वर्ष में ₹816 हो जाती है, तो मूलधन क्या है ?
(a) 600 रु.
(b) 700 रु.
(c) 625 रु.
(d) 675 रु.
View Answer-- ₹2379 को तीन भागों में इस प्रकार बाँटो की उन पर क्रमशः 2, 3 तथा 4 वर्ष में 5% वार्षिक की दर से साधारण ब्याज पर विश्राम समान हो, तो पहला भाग होगा ?
(a) 818 रु.
(b) 759 रु.
(c) 828 रु.
(d) 792 रु.
View Answer-- यदि कोई 3 वर्ष में साधारण ब्याज से ₹560 तथा 6 वर्ष मे 620 रु. हो जाता है, तो मूलधन क्या थी ?
(a) 500 रु.
(b) 550 रु.
(c) 700 रु.
(d) इनमे से कोई नहीं
View Answer-- यदि ₹1600 की राशि पर दो वर्ष तीन माह में ₹252 साधारण ब्याज प्राप्त होता है, तो ब्याज की दर होगी ?
(a) 7 %
(b) %
(c) 6 %
(d) 8 %
View Answer-- कोई राशि 7 वर्षों के बाद ₹750 का साधारण ब्याज अर्जित करती है। यदि ब्याज 2% अधिक होता, तो राशि कितनी अधिक ब्याज अर्जित करती ?
(a) 35 रु.
(b) 350 रु.
(c) 245 रु.
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
View Answer-- कितने वर्ष में ₹5000 का 6% साधारण ब्याज की दर से मिश्रधन ₹6200 होगा ?
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) वर्ष
View Answer-- कितने समय में 8% वार्षिक की दर से साधारण ब्याज मूलधन का होगा।
(a) 6 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 8 वर्ष
View Answer-- अगर दर का संख्यात्मक मान समय के बराबर हो, तो कितने प्रतिशत साधारण ब्याज की दर से किसी धन का साधारण ब्याज धन का गुना हो जाएंगा ?
(a) 7.5 %
(b) 8.5 %
(c) 6.5 %
(d) 9.5 %
View Answer-- महेश मकान खरीदकर उसे गुने किराये पर सुरेश को दे देता है, तो बताएं उसे कितना प्रतिशत आमदनी होगी ?
(a) 4 %
(b) 5 %
(c) 9 %
(d) 12.5 %
View Answer-- कोई धन साधारण ब्याज की दर से आठ वर्ष के अपना दुगुना हो जाता है, तो वार्षिक ब्याज की दर प्रतिशत होगी ?
(a) 11 %
(b) 11.5 %
(c) 12 %
(d) 12.5 %
View Answer-- कोई धनराशि साधारण ब्याज की दर से वर्ष में स्वयं की हो जाती वार्षिक ब्याज की दर क्या होगी ?
(a) 1 %
(b) 5 %
(c) 10 %
(d) 2.5 %
View Answer-- एक निश्चित दर से कोई धन 6 वर्षों में दोगुना हो जाती है। कितने वर्ष में यह धन 4 गुना हो जाएगा ?
(a) 12 वर्ष
(b) 14 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 18 वर्ष
View Answer-- एक धन पर पहले 2 वर्षों के लिए ब्याज दर 4% वार्षिक, उसके बाद वाले 4 वर्षों के लिए 6% वार्षिक तथा अगले 6 वर्षों के लिए 8% वार्षिक है। किसी धन पर 9 वर्षों के बाद कुल ब्याज रुपया 1120 रु. लिया गया, तो मूलधन क्या है ?
(a) 2000 रु.
(b) 3000 रु.
(c) 4000 रु.
(d) 5000 रु.
View Answer-- कोई धन साधारण ब्याज की दर से अपने मूलधन का हो जाता है। यदि समय और दर दोनों समान हो, तो दर प्रतिशत होगा ?
(a) 6 %
(b) 5 %
(c) 8 %
(d) 7.5 %
View Answer-- 6 वर्षों में किसी राशि पर ₹1500 साधारण ब्याज प्राप्त होता है। यदि दो वर्षों के बाद ब्याज प्रतिशत की दर दुगुनी कर दी जाए, तो कितना साधारण ब्याज प्राप्त होगा ?
(a) 2500 रु.
(b) 3000 रु.
(c) 2900 रु.
(d) 3300 रु.
View Answer-- एक व्यक्ति ₹10,000 में से कुछ को 8% तथा शेष को 10% वार्षिक दर उधार देता है। यदि उसको 980 रुपये वार्षिक ब्याज के रूप में प्राप्त होता है, तो उसने 8% पर कितना धन उठाया था ?
(a) 2000 रु.
(b) 3000 रु.
(c) 1000 रु.
(d) इनमे से कोई नहीं
View Answer-- कोई धन किस साधारण ब्याज की दर से 20 वर्ष में तिगुना हो जाएगा।
(a) 10 %
(b) 12 %
(c) 20 %
(d) 30 %
View Answer-- यदि 21⁄2वर्ष पश्चात मिश्रधन 161 रुपया तथा ब्याज 21 रुपया हो, तो साधारण ब्याज की दर है ?
(a) 4 %
(b) 5 %
(c) 6 %
(d) 7 %
View Answer-- साधारण ब्याज पर कोई राशि 16 वर्षों में दोगुनी हो जाती है। वह वार्षिक ब्याज की दर क्या ?
(a) 8 %
(b) 10 %
(c) 16 %
(d) 6.25 %
View Answer-
Leave a Reply