welcome to educational portal exampreview.com

TIME AND WORK MCQ PRACTICE SET 1

,
  1. राम किसी काम को 6 दिनों में तथा श्याम उसी काम को 12 दिनों में करता है, तो दोनों मिलकर उस काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे?

(a) 4 दिन

(b) 6 दिन

(c) 8 दिन

(d) 12 दिन

View Answer-

a

  1. A और B मिलकर किसी काम को 6 दिन मे पूरा कर सकते हैं तथा A अकेले उसे 9 दिनों में पूरा कर सकता है, तो B अकेले उसे कितने दिनो में समाप्त करेगा?

(a) 10 दिन

(b) 15 दिन

(c) 18 दिन

(d) 12 दिन

View Answer-

c

  1. A, B तथा C किसी काम को क्रमश: 12, 15 और 20 दिनों में कर सकते हैं। तीनो मिलकर उस काम को कितने दिनों में समाप्त करेंगे ?

(a) 4 दिन

(b) 4 दिन

(c) 5 दिन

(d) 2 दिन

View Answer-

c

  1. राम और मोहन किसी काम को 6 दिनों में, मोहन और सोहन उसी काम को 10 दिन में तथा राम और सोहन उसी काम को 12 दिनों में कर सकते हैं। तीनो मिलकर उस काम को कितने दिनों में समाप्त करेंगे?

(a)  5 4⁄7 दिन

(b) 3 3⁄7 दिन

(c) 4 4⁄7दिन

(d) 5 5⁄7 दिन

View Answer-

d

5. A और B किसी काम को क्रमशः 8 और 16 दिनों में पूरा कर सकते हैं। दोनों काम साथ-साथ 4 दिनों तक करते हैं। उसके बाद A काम छोड़ देता है, तो शेष काम कितने दिनो में प्राप्त होगा?

(a) 4 दिन

(b) 8 दिन

(c) 10 दिन

(d) 12 दिन

View Answer-

a

  1. राम और श्याम किसी काम को क्रमशः 20 दिनों और 30 दिनों में कर सकते हैं। दोनों मिलकर काम प्रारंभ करते हैं, परंतु काम समाप्त होने से 5 दिन पहले A काम छोड़ देता है, तो काम कितने दिनों में समाप्त होगा?

(a) 15 दिन

(b) 20 दिन

(c) 10 दिन

(d) 12 दिन

View Answer-

a

  1. राम किसी काम को 24 दिनों में कर सकता है। मोहन, जो राम से 20% कम दक्ष हैं, उस काम को कितने दिनों में कर सकता है?

(a) 24 दिन

(b) 20 दिन

(c) 28 दिन

(d) 30 दिन

View Answer-

d

  1. 40 पुरुष 60 पेड़ों को 8 घंटे में काट सकते हैं यदि 8 पुरुष काम छोड़ दें, तो 12 घंटे में कितनी पेड़ काटेंगे ?

(a) 50 दिन

(b) 60 दिन

(c) 72 दिन

(d) 30 दिन

View Answer-

c

  1. राम और श्याम एक काम को 10 दिन में कर सकते हैं। श्याम और मोहन उसे 15 दिन तथा मोहन राम उसे 20 दिन में कर सकते हैं। मोहन अकेला उस काम को कितने समय में पूरा करेंगे?

(a) 30 दिन

(b) 60 दिन

(c) 80 दिन

(d) 120 दिन

View Answer-

d

  1. A एक काम को 8 दिनों में पूरा कर सकता है, जबकि B उसी काम को 6 दिन में पूरा कर सकता है। यदि A और B उस काम को एक साथ करें, तो उसे कितने दिन में पूरा किया जा सकता है ?

(a)  4 1⁄2 दिन

(b) 3 3⁄7दिन

(c) 4 3⁄7दिन

(d)  3 1⁄2 दिन

View Answer-

b

  1. यदि चार पुरुष या 6 लड़के एक काम को 20 दिन मे पूरा करते हो, तो 6 पुरुष और 11 लड़के उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे?

(a) 3 दिन

(b) 6 दिन

(c) 4 दिन

(d) 10 दिन

View Answer-

b

  1. A किसी काम को 80 दिन में पूरा कर सकता है। वह 10 दिन कार्य करता है, फिर B अकेले उस काम को 42 दिनों मे पूरा करता है। दोनों मिलकर उस काम को कितने दिनों में समाप्त कर लेंगे?

(a) 30 दिन

(b) 24 दिन

(c) 25 दिन

(d) 35 दिन

View Answer-

a

  1. A और B किसी कार्य को क्रमश 45 दिन व 40 दिन में पूरा करते हैं। वे मिलकर कार्य का शुभारंभ करते हैं, किंतु कुछ दिनों की पश्चात A कार्य करना छोड़ देता है तथा बचे हुए कार्य को B अकेला 23 दिनों में पूरा करता है। कितने दिनों के बाद A कार्य करना छोड़ था। ?

(a) 6 दिन

(b) 8 दिन

(c) 9 दिन

(d) 12 दिन

View Answer-

c

  1. A और B एक काम को 30 दिनों में पूरा कर सकते हैं, B और C उसी काम को 24 दिनों में पूरा कर सकते हैं C और A, 20 दिनों मे कर सकते है। यदि वे सभी मिलकर 10 दिन काम करें और फिर B और C काम छोड़कर चले गए, तो शेष काम को पूरा करने के लिए A को कितने दिन और लगेगा?

(a) 18 दिन

(b) 24 दिन

(c) 30 दिन

(d) 36 दिन

View Answer-

a

  1. X तथा Y एक काम को 8 घंटे मे कर सकते है। यदि X अकेला 12 घंटे मे इसे कर सकता है, तो Y अकेला कर सकेगा ?

(a) 8 घंटे मे  

(b) 12 घंटे मे

(c) 16 घंटे मे

(d) 24 घंटे मे

View Answer-

d

  1. 8 बच्चे तथा 12 आदमी एक काम को 9 दिनों में कर सकते हैं। यदि एक बच्चा एक आदमी की अपेक्षा दूना समय लेता है, तो कितना दिन में 12 आदमी उसी काम को समाप्त करेंगे?

(a) 8 दिन

(b) 15 दिन

(c) 9 दिन

(d) 12 दिन

View Answer-

d

  1. पंकज, रमेश तथा संतोष एक काम को क्रमशः 24, 6 और 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं। तीनों एक साथ मिलकर उस काम को पूरा करेंगे ?

 (a)  1⁄4 दिन  

(b) 7⁄24 दिन

(c) 3 3⁄7 दिन

(d) 4 दिन

View Answer-

c

  1. A किसी कार्य को 60 दिन मे कर सकता है। वह 15 दिन कार्य करता है और फिर B अकेले शेष कार्य को 30 दिन मे पूरा किया। दोनों मिलकर कार्य को कितने समय में पूरा कर सकते?

(a) 24 दिन

(b) 25 दिन

(c) 30 दिन

(d) 32 दिन

View Answer-

a

  1. दो व्यक्ति A और B एक काम को क्रमशः 8 और 16 घंटे में पूरा कर सकते हैं। यदि वे इस काम पर बारी-बारी से एक-एक घंटों काम करें और शुरुआत A करें, तो काम कितने घंटे में पूरा होगा?

(a) 8 दिन

(b) 10 दिन

(c) 11 दिन

(d)  10 1⁄2 दिन

View Answer-

d

  1. A किसी काम का भाग 5 दिन मे तथा B इसी कार्य का भाग 10 दिन में पूरा कर सकते हैं, तो A तथा B दोनों मिलकर इस कार्य को कितने दिनों मे समाप्त कर सकेंगे?

(a) 8 4⁄5 दिन

(b) 10 दिन

(c)  9 4⁄5 दिन

(d)  9 3⁄8  दिन

View Answer-

d

  1. A एक काम को 40 दिन में करता है। वह 5 दिन काम करता है और B शेष काम को 21 दिन में पूरा करता है। यदि A और B दोनों मिलकर उस काम को करे, तो पूरा करने में कितना समय लगेगा?

(a) 10  दिन

(b) 12 दिन

(c) 15 दिन

(d) 25 दिन

View Answer-

c

  1. A एक काम को 25 दिन में कर सकता है और B उसी काम को 30 दिन में पूरा कर सकता है। ये दोनों मिलकर 5 दिन काम करते हैं और फिर A चला जाता है। B शेष काम को कितने दिन में करेगा?

(a) 10  दिन

(b) 20 दिन

(c) 19 दिन

(d) 21 दिन

View Answer-

c

  1. A एक काम को 14 दिन में और B उसी काम को 21 दिनों में कर सकता है। वे एक साथ मिलकर काम करना शुरू करते हैं, परंतु कार्य समाप्त होने से 3 दिन पहले A काम छोड़ देता है, तो काम कब समाप्त हुआ ?

(a) 10 दिनों मे

(b) 5 दिनों मे

(c)  5 1⁄5 दिनों मे

(d) 10 1⁄5 दिनों मे

View Answer-

d

  1. A और B किसी काम को 12 दिन करते हैं। B और C, 8 दिनों में तथा C और A, 15 दिनों में करते हैं। A अकेला उस काम को कितने दिन में करेंगा?

(a) 40  दिन

(b) 80 दिन

(c) 160 दिन

(d) 120 दिन

View Answer-

b

  1. M एक कार्य को 4 दिन में तथा N इस कार्य को 6 दिन में पूरा कर सकता हैं। S की कार्य क्षमता M से गुणी है। तीनों मिलकर इस कार्य को कितने दिन में समाप्त कर सकेंगे?

(a)  7⁄12 दिन

(b) 1 5⁄12 दिन

(c) 1 5⁄7 दिन

(d) 1 5⁄19 दिन

View Answer-

d

  1. एक काम को A,10 दिन में तथा B,15 दिन में कर सकता है। वे दोनों एक साथ काम आरंभ करते हैं, परंतु 5 दिनों के बाद B चला जाता है। बताए कि काम को पूरा करने में A को कितने और दिन लगेंगे ?

(a) 1 दिन

(b) 2 दिन

(c) 3 दिन

(d)  1 2⁄3 दिन

View Answer-

d

  1. 27. A किसी काम को 15 दिनों में और B, 10 दिनों में कर सकते हैं। B अकेला उस काम को 5 दिनों तक किया और वह काम छोड़कर चला गया। A शेष काम को कितने दिनों में समाप्त करेगा ?

(a)  7 1⁄2 दिन

(b) 8 दिन

(c) 9 दिन

(d)  6 1⁄2दिन

View Answer-

a

  1. A एवं B एक कार्य को 8 दिन में कर सकते हैं B और C वही कार्य 12 दिन में पूरा कर सकते हैं। A, B एवं C मिलकर उसे 6 दिन मे पूरा कर सकते हैं, तो A और C मिलकर उसे कितने दिनों पूरा करेंगे?

(a) 4 दिन

(b) 8 दिन

(c) 6 दिन

(d) 12 दिन

View Answer-

b

  1. मदन एक काम को 15 दिनों में पूरा कर सकता है। श्याम काम करने में मदन से 50% अधिक कुशल है। उस काम को श्याम को करने में कितने दिन लगेंगे?

(a) 14 दिन

(b) 10 दिन

(c)  10 1⁄2 दिन

(d) 12 दिन

View Answer-

b

  1. A एक काम को 9 दिन में कर सकता है। B, A से 50% अधिक दक्ष हैं, तो B उस काम को करने में कितना समय लेगा?

(a) 4 दिन

(b) 6 दिन

(c)  4 1⁄2 दिन

(d) 7 दिन

View Answer-

b

  1. 2 आदमी और 3 लड़के मिलकर किसी कार्य को 10 दिन में तथा 3 आदमी और 2 लड़के मिलकर उसी कार्य को 8 दिन में पूरा करते हैं। 2 आदमी और 1 लड़का मिलकर उस कार्य को कितने दिनों से पूरा करेंगे?

(a)  25 1⁄2 दिन

(b) 25 दिन

(c) 18 1⁄2 दिन

(d) 12 1⁄2 दिन

View Answer-

d

  1. यदि 5 पुरुष अथवा 8 महिलाएं किसी कार्य को 12 दिन मे कर सकते हैं, उसी कार्य को 2 पुरुष और 4 महिलाएं कितने दिन में कर पाएंगे?

(a) 15 दिन

(b) 10 दिन

(c)  13 1⁄3 दिन

(d) 13 1⁄2 दिन

View Answer-

c

  1. A की कार्य क्षमता B की कार्य क्षमता की दुगुनी है। दोनों मिलकर किसी कार्य को 28 दिनो मे पूरा कर सकते हैं, तो बताए की A पूरे कार्य को अकेले कितने दिनों में पूरा करेंगे?

(a) 84 दिन

(b) 42 दिन

(c) 72 दिन

(d) 44 दिन

View Answer-

b

  1. यदि 10 आदमी अथवा 18 लड़के किसी काम को 15 दिनों में कर सकते हैं, तो 25 आदमी और 15 लड़के उस काम का दुगुना कितने दिनों में कर सकते हैं?

(a) 9 दिन

(b) 18 दिन

(c) 36 दिन

(d) 9⁄2 दिन

View Answer-

d

  1. 3 पुरुष या 5 औरतें या 8 लड़के किसी कार्य को और 38 दिनो में समाप्त कर सकते हैं, तो 6 पुरुष, 10 औरतें और 6 लड़के मिलकर इस कार्य को कितने दिनों के समाप्त कर लेंगे?

(a) 8 दिन

(b) 9 दिन

(c) 12 दिन

(d) इनमे से कोई नहीं

View Answer-

a

  1. 12 पुरुष किसी काम को 8 दिन में पूरा कर सकते हैं तथा 8 महिलाएं उसी काम को 16 दिनों पूरा कर सकती हैं, यदि 9 पुरुष और 12 महिलाएं एक साथ काम करे, तो उसे कितने दिन में पूरा किया जा सकता है?

(a) 5 2⁄3 दिन

(b) 5 1⁄3 दिन

(c) 4 1⁄3 दिन

(d) 4 2⁄3 दिन

View Answer-

b

  1. A, B से दुगुना अधिक कार्य करनेवाला है तथा वे दोनों एक साथ किसी कार्य को 14 दिन में समाप्त करते है। A अकेला उस कार्य को समाप्त करने में कितने दिन लगाएगा ?

(a) 10 दिन

(b) 16 दिन

(c) 21 दिन

(d) 28 दिन

View Answer-

c

  1. A एक काम को 20 दिन में B, 30 दिन मे तथा C, 60 दिन में कर सकता है। यदि A को हरेक तीसरे दिन B और C से मदद मिले, तो काम कितनी जल्दी समाप्त हो जाएगा?

(a) 15 दिन

(b) 12 दिन

(c) 9 दिन

(d) 18 दिन

View Answer-

a

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *