1. एक प्रकाश वर्ष का मान है।
- 1. एक प्रकाश वर्ष का मान है।
- 2. दूरी मापने का सबसे छोटा मात्रक है
- 3. निम्नलिखित मे शुद्ध रूपांतरण है
- 4. एक माइक्रॉन बराबर है।
- 5. एक माइक्रॉन लंबाई प्रदर्शित करता है
- 6. एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं ?
- 7. मेगावाट विजली के नापने की इकाई है जो –
- 8. पास्कल इकाई है
- 9. निम्नलिखित में से कौन सी एक ऊष्मा की इकाई नहीं है?
- 10. सही मिलान को चुने
- A. वेग 1. जूल
- B. बल 2. न्यूटन -सेकेंड
- C. कार्य 3. न्यूटन
- D. आवेग 4. m/s
- 11. कार्य का मात्रक है ?
- 12. तेल का एक बैरेल मे लगभग कितना होता है ?
- 13. कौन-सी सही मिलान नहीं है
- 14. 1 किग्रा./ सेमी² दाव समतुल्य है
- 15. प्रकाश वर्ष होता है –
- 16. कौन सही मिलान नहीं है
- 17. सही मिलान को चुने
- A. वाट 1. ऊष्मा
- B. नॅाट 2. नौसंचालन
- C.नॉटिकल मील 3.समुद्री जहाज की गति
- D. कैलोरी 4. शक्ति
- 18. एंगस्ट्रम इकाई है
- 19. सही मिलान को चुने
- A. क्यूसेक 1. दाव
- B. बाइट 2. भूकंप की तीव्रता
- C. रिक्टर 3. प्रवाह की दर
- D. बार 4. कंप्युटर
- 20. एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियाँ मापने का मात्रक बराबर है
- 21. लंम्बाई की न्यूनतम इकाई है।
- 22. सही मिलान को चुने
- A. जूल 1. धारा
- B. एम्पीयर 2. सामर्थ्य
- C. वाट 3. कार्य
- D. वोल्ट 4. विभवांतर
- E. कैलोरी 5. ऊष्मा
- 23. परसेक (PARSEC) मात्रक है
- 24. ड़ाँब्सन इकाई है
- 25. पारिस्थितिक दबाव (Atmospheric Pressure) की इकाई है ?
- 26. कौन-सी इकाई को 0.39 से गुणा करने पर इंच प्राप्त होता है ?
- 27. क्यूसेक किसकी इकाई है
- 28. एम्पियर किसकी इकाई है
- 29. 6 फीट लंबे व्यक्ति की ऊँचाई नैनोमीटर मे होगी लगभग –
(a) 1016 मीटर
(b) 1020 मीटर
(c) 1010 मीटर
(d) 1012 मीटर
View Answer-
2. दूरी मापने का सबसे छोटा मात्रक है
(a) माइक्रोन
(b) मीटर
(c) एंगस्ट्रम
(d) प्रकाश वर्ष
View Answer-
3. निम्नलिखित मे शुद्ध रूपांतरण है
(a) 1 माइक्रो सेकेंड = 103 नैनो सेकेंड
(b) 1 नैनो सेकेंड = 103 माइक्रो सेकेंड
(c) 1 पिको सेकेंड = 103 नैनो सेकेंड
(d) 10-6 सेकेंड = 10-3 x 10-2 सेकेंड
View Answer-
4. एक माइक्रॉन बराबर है।
(a) 1⁄10 मिली मीटर
(b) 1⁄100 मिली मीटर
(c) 1⁄1000 मिली मीटर
(d) 1⁄10000 मिली मीटर
View Answer-
5. एक माइक्रॉन लंबाई प्रदर्शित करता है
(a) 10-2 सेमी.
(b) 10-6 सेमी.
(c) 10-4 सेमी.
(d) 10-3 सेमी.
View Answer-
6. एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं ?
(a) 746
(b) 748
(c) 745
(d) 10-3 सेमी.
View Answer-
7. मेगावाट विजली के नापने की इकाई है जो –
(a) ट्रांसमिशन मे ह्रास होती है
(b) उत्पादित की जाती है
(c) बचत की जाती है
(d) उपभोग की जाती है
View Answer-
8. पास्कल इकाई है
(a) आद्रता की
(b) दाब की
(c) वर्षा की
(d) तापमान की
View Answer-
9. निम्नलिखित में से कौन सी एक ऊष्मा की इकाई नहीं है?
(a) कैलोरी
(b) किलो कैलोरी
(c) किलो जूल
(d) वाट
View Answer-
10. सही मिलान को चुने
A. वेग 1. जूल
B. बल 2. न्यूटन -सेकेंड
C. कार्य 3. न्यूटन
D. आवेग 4. m/s
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 1 2
(c) 2 3 4 1
(d) 4 3 1 2
View Answer-
11. कार्य का मात्रक है ?
(a) न्यूटन
(b) डायन
(c) जूल
(d) वाट
View Answer-
12. तेल का एक बैरेल मे लगभग कितना होता है ?
(a) 131 लीटर
(b) 159 लीटर
(c) 179 लीटर
(d) 201 लीटर
View Answer-
13. कौन-सी सही मिलान नहीं है
(a) कार्य – जूल
(b) बल – न्यूटन
(c) द्रव्यमान – किग्रा.
(d) दाव – डायन
View Answer-
14. 1 किग्रा./ सेमी² दाव समतुल्य है
(a) 0.1 बार के
(b) 1.0 बार के
(c) 10 बार के
(d) 100 बार के
View Answer-
15. प्रकाश वर्ष होता है –
(a) वह वर्ष जिसमे सूर्य का प्रकाश अधिकतम रहा हो
(b) वह वर्ष जसमे कार्यभार हल्का रहा हो
(c) प्रकाश द्वारा एक वर्ष मे चली गई दूरी
(d) सूर्य तथा पृथ्वी के बीच की औसत दूरी
View Answer-
16. कौन सही मिलान नहीं है
(a) डेसीबल – ध्वनि की प्रवलता की इकाई
(b) अश्व शक्ति – शक्ति की इकाई
(c) समुद्री मील – नौसंचालन मे दूरी की
इकाई
(d) सेल्सियस – ऊष्मा की इकाई
View Answer-
17. सही मिलान को चुने
A. वाट 1. ऊष्मा
B. नॅाट 2. नौसंचालन
C.नॉटिकल मील 3.समुद्री जहाज की गति
D. कैलोरी 4. शक्ति
A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 1 2 3 4
(c) 4 3 2 1
(d) 2 4 1 3
View Answer-
18. एंगस्ट्रम इकाई है
(a) तरंगदैध्र्य
(b) ऊर्जा के
(c) वेग के
(d) आवृति के
View Answer-
19. सही मिलान को चुने
A. क्यूसेक 1. दाव
B. बाइट 2. भूकंप की तीव्रता
C. रिक्टर 3. प्रवाह की दर
D. बार 4. कंप्युटर
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 2 1
(c) 4 3 2 1
(d) 3 4 1 2
View Answer-
20. एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियाँ मापने का मात्रक बराबर है
(a) 4.25 प्रकाश वर्ष
(b) 4.5 प्रकाश वर्ष
(c) 3.26 प्रकाश वर्ष
(d) 3.05 प्रकाश वर्ष
View Answer-
21. लंम्बाई की न्यूनतम इकाई है।
(a) माइक्रान
(b) नैनोमीटर
(c) एंगस्ट्रम
(d) फर्मी मीटर
View Answer-
22. सही मिलान को चुने
A. जूल 1. धारा
B. एम्पीयर 2. सामर्थ्य
C. वाट 3. कार्य
D. वोल्ट 4. विभवांतर
E. कैलोरी 5. ऊष्मा
A B C D E
(a) 1 2 3 4 5
(b) 3 1 2 4 5
(c) 1 3 2 4 5
(d) 4 3 2 1 5
View Answer-
23. परसेक (PARSEC) मात्रक है
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) चुंबकीय बल की
(d) प्रकाश की चमक की
View Answer-
24. ड़ाँब्सन इकाई है
(a) पृथ्वी की मोटाई मापने की
(b) ओज़ोन परत की मोटाई मापने मे
(c) शोर के मापने मे
(d) हीरे की मोटाई मापने मे
View Answer-
25. पारिस्थितिक दबाव (Atmospheric Pressure) की इकाई है ?
(a) बार
(b) नॉट
(c) ओह्म
(d) जूल
View Answer-
26. कौन-सी इकाई को 0.39 से गुणा करने पर इंच प्राप्त होता है ?
(a) सेंटीमीटर
(b) मीटर
(c) डेसीमीटर
(d) मिलीमीटर
View Answer-
27. क्यूसेक किसकी इकाई है
(a) जल की शुद्धता
(b) जल की मात्र
(c) जल का बहाव
(d) जल की गहराई
View Answer-
28. एम्पियर किसकी इकाई है
(a) वोल्टेज
(b) पावर
(c) विद्धुत धारा
(d) प्रतिरोध
View Answer-
29. 6 फीट लंबे व्यक्ति की ऊँचाई नैनोमीटर मे होगी लगभग –
(a) 183 x 106 नैनोमीटर
(b) 183 x 107 नैनोमीटर
(c) 234 x 106 नैनोमीटर
(d) 234 x 107 नैनोमीटर
View Answer-
Leave a Reply